बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 दिसंबर। भाटापारा में शहीद वीर नारायण चौक पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर राष्ट्र के इस वीर सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
शहीद वीर नारायण सिंह ने अन्याय, अत्याचार और दमन के विरुद्ध जिस अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया, वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में स्वर्णअक्षरों में अंकित है। उनका त्याग, राष्ट्रनिष्ठा और जनसेवा का आदर्श चरित्र सदैव समाज को प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि—शहीद वीर नारायण सिंह जी छत्तीसगढ़ की शौर्य-परंपरा के उज्ज्वल प्रतीक हैं। उनका बलिदान हम सभी के लिए अमूल्य धरोहर है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि मैं उसी जिले से हूँ, जहाँ अमर शहीद वीर नारायण सिंह का जन्म हुआ। यह भूमि वीरता, संघर्ष और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण की धरोहर समेटे हुए है।


