बलौदा बाजार

ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार क्षतिग्रस्त
21-Nov-2025 8:58 PM
ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

दुर्ग, 21 नवंबर। कार में सवार होकर खाना खाने हाईवे मेन रोड से जा रहे प्रार्थी की कार को ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी वेदांश नाग 19 नवंबर की रात को अपनी कार सीजी 15 डी जी 5603 में अपने साथी आदित्य सिंह और गौरव करकेटा के साथ खाना खाने साईं ढाबा नागपुर-रायपुर हाईवे मेन रोड में जा रहा था।


अन्य पोस्ट