बलौदा बाजार
शिव केडिय़ा का निधन
02-Jun-2025 7:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 2 जून। उद्योगपति व चावल व्यवसाय प्रमोद केडिय़ा के पुत्र शिवा केडिय़ा 39 वर्ष का शनिवार की दोपहर हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार सुबह 11 बजे रायपुर स्थित निवास रोमन स्कयू के लाभांडी से मारवाड़ी शमशान घाट पर की गई। वे रमेश केडिय़ा, प्रकाश केडिय़ा, स्वर्गीय कैलाश केडिय़ा कमल केडिय़ा के भतीजे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे