बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा /सिमगा, 10 मई। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिमगा में शासन के उत्कृष्ट योजना के तहत कक्षा पहली के लिए आवेदन मनाया गया था जिसे स्कूटनी कर दावा आपत्ति लिया गया तथा पात्र सूची को चश्पा किया गया।
आज विद्यालय परिसर में लॉटरी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि 50 फीसदी कन्याओं के लिए आरक्षित है तथा 25 फीसदी बीपीएल कन्या एवं बालक के लिए आरक्षित है। 23 फीसदी ओपन कन्या एवं बालकों के लिए आरक्षित है तथा 2 फीसदी मातृ दुलार योजना के तहत होता है।
लॉटरी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.एस ठाकुर जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा संस्था के शिक्षक अभिरूप पांडे तापस राय विकास शर्मा निलम केसरवानी योगेश निषाद, तारेन्द्र टंडन, अमृतांश सोनी, दीपिका साहू,मनीष चौहान, रामबाबू यादव, कौशल पटेल,अनिल कुमार साहू, जागेश्वर सेन, हितेश साहू, रूबी तिवारी, शालिनी शुक्ला, एकासना साहू, अनुरिका सिंह सौम्या शर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य ने बताया की हमारे विद्यालय से दसवीं कक्षा के मेरिट सूची में लिव्यांश देवांगन ने 99 फीसदी एवं कंचन बाला गेंन्द्रे ने 98.33 फीसदी लेकर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है यह हमारे विद्यालय और सिमगा शहर के लिए गौरव की बात है।