बलौदा बाजार

पेंशनरों की बैठक आज
03-Apr-2025 7:40 PM
पेंशनरों की बैठक आज

भाटापारा, 3 अप्रैल। भाटापारा पेंशनर्स एसोसिएशन की इस माह की बैठक 4 अप्रैल क़ो गायत्री मंदिर सभागार मे 2 बजे होगी जिसमे प्रान्तध्यक्ष यशवंत विशेष रूप से हमारे बीच उपस्थित रहेंगे। अत: संगठन के सभी साथियों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस अवसर लाभ उठाएं। उक्त जानकारी अध्य्क्ष खुमान सिंह वर्मा, सचिव यू आर साहू ने संयुक्त रूप से दी है।


अन्य पोस्ट