बलौदा बाजार

भागमती साहू का निधन
10-Feb-2025 4:04 PM
भागमती साहू का निधन

भाटापारा, 10 फरवरी।  ग्राम ढाबाडीह भाटापारा निवासी भागमती साहू का निधन हो गया। वे पूर्व मंडी तौलया संघ के अध्यक्ष एवं बोलबम सेवा समिति मे सक्रिय भागीदारी निभाने वाले स्व. मूलचंद साहू की पत्नी, पुनीत, मनहरण, चंद्रप्रकाश प्रदीप की माता तथा शिवनारायण, नरेश, राकेश, हरीश, लोमेश, सुशील, राजेंद्र की दादी थीं। वे  भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके अंतिम संस्कार में परिवारजन एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट