बलौदा बाजार

क्रिसमस पर चर्च, प्रार्थनासभाओं को अनुमति नहीं दें: वीएचपी-बजरंग दल
20-Dec-2024 2:31 PM
क्रिसमस पर चर्च, प्रार्थनासभाओं को अनुमति नहीं दें: वीएचपी-बजरंग दल

कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 दिसंबर।
  विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवैध रूप से संचालित चर्च, प्रार्थनासभाओं में क्रिसमस डे 25 दिसम्बर को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की।

विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि संविधान सभी को अपने दायरे में बिना जोर जबरदस्ती के अपना मत पंथ पूजा पद्धति अपनाने का अधिकार प्रदान करता है लेकिन बहुसंख्यक हिन्दू समाज की भावनाएँ आहत न हो, बेवजह हिन्दू आबादी जहां की ईसाई या अन्य सम्प्रदाय के मानने वाले ना हों, उन स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाकर बाहरी भीड़ एकत्रित कर शोर शराबा करने की अनुमति न दी जाए तथा ऐसा करने वालों को ग्रामीणों को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलामंत्री राजेश केशरवानी जिला सहसंयोजक विजय साहू प्रखंड संयोजक विनय धींवर एवं द्वारिका साहू इत्यादि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट