बलौदा बाजार

अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2024 2:22 PM
अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 7 अक्टूबर। आबकारी विभाग द्वारा 32.04 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला सहित 7.20 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड गोवा विदेशी मदिरा जब्त किया गया है।

5 अक्टूबर को ग्राम लिमतरा में प्रेम कुमार निषाद से 115 नग कुल मात्रा 20.70 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला ज़ब्त किया गया है। इसी तरह भाटापारा के सलोनी निवासी हरबंश कुर्रे से 63 नग कुल मात्रा 11.34 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला ज़ब्त किया गया।

 इसी तरह दतरेंगी निवासी परसराम यादव से40 नग कुल मात्रा 7.20 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड गोवा विदेशी मदिरा ज़ब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क) एवं छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(2) 59(क) 36 का प्रकरण कायम कर न्यायलायिन अभिरक्षा में जेल भेजा गया और प्रकरण विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट