बलौदा बाजार
तीन दिवसीय कबीर सत्संग सम्मेलन
27-Sep-2024 2:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 सितंबर। भाटापारा नगर के मुंशी इस्माईल वार्ड मे तीन दिवसीय कबीर सत्संग सम्मेलन 23 से 25 तक संपन्न हुआ।
दामाखेड़ा का मंहत सुदर्शन दास साहेब व सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप दास आर्गन मास्टर दीपक साहू तबला वादक बैसाखू चक्रधारी पैड मास्टर राजू सोनकर व मंच पर उपस्थित अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक / साहित्यकार / डा, ललित सिंह ठाकुर ( ग्राम कड़ार भाटापारा छत्तीसगढ भारतवासी ) का उक्त समारोह में गरिमामय उपस्थित रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


