बलौदा बाजार

भारत माता के दुलारी, छत्तीसगढ़ महतारी की शूटिंग
17-Jul-2024 2:09 PM
भारत माता के दुलारी, छत्तीसगढ़ महतारी की शूटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 जुलाई।
विगत दिनों ग्रामीण इलाका हथबंद के पास गांव केशली मे आऊट डोर शूटिंग हुआ जो छत्तीसगढ़ में अभी तक इस प्रकार से गीतों की ठेठ छत्तीसगढ़ी भाखा मे अनमोलरत्न शब्दोच्चार से भाव विभोर करने देने और छत्तीसगढ़ लोक संस्कृतिक पर अलग से पहचान बनाते यह अनुपम दृश्य गीत संगीत नाटक निर्देशन के रूप हुआ जो यह गीत देश भक्तिभाव व भारत माता के दुलारी छत्तीसगढ़ महतारी का एल्बम यूट्यूब चैनल सुन्दरानी फिल्म निर्माण छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का भीष्मपितामह मोहन सुन्दरानी मार्गदर्शन में कैमरामैन जयदास मानिकपुरी खरोरा वाले ने बहुत ही बारिकी से फिल्मांकन किया है।

इसमें मुख्य रूप से भाव पक्ष, अभिनय, नृत्यगान आदियों पर अपनी अहम भूमिका निभाई अदाकारों ने जिसका नाम है सर्व शुभंम फूटान धीवर टिकेशवर यादव राजेश यादव रवि धीवर ब्यास योगीनाथ, कमला ठाकुर भारत माता वैभवी वर्मा छत्तीसगढ़ महतारी अंजलि वर्मा, मीना साहू, रंजना निषाद, कुसुम धुव, ओमिन निषाद, प्रतीक वर्मा, देवव्रत वर्मा पियूष वर्मा रूपेश यदु लोकेश यदु कमलेश निषाद खेलावन वर्मा बेनीराम वर्मा (व्यवस्थापक) संस्कार भारती केन्द्र आश्रम के आचार्य पं. अशोक मिश्रा मटका बेमेतरा के लोक कला महोत्सव / रामायण मेला के संस्थापक संचालक हैं तथा मांवली सिंगारपुर महोत्सव का सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रभारी व पूर्व जनपद पंचायत सदस्य सभापति रवि वैष्णव जिसका इस एल्बम का गीतकार / गायक अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक / डॉ. ललित सिंह ठाकुर (ग्राम कड़ार भाटापारा निवासरत) हैं। 

दुर्गामाला सांस्कृतिक लोक कला मंच ग्राम कड़ार भाटापारा के बेनर तले यह कार्यक्रम संपन्न हुई इस संस्था के अध्यक्ष रंगकर्मी गजहंस राज सिंह ठाकुर ने उक्ताशय की जानकारी प्रेस को दी जिसका संगीतकार सुप्रसिद्ध राजा मानिकरी धर्म नगर दामाखेड़ा ने बखूबी निभाया जो अद्वितीय है। 
 


अन्य पोस्ट