बलौदा बाजार
गांवों के मंदिरों में मूर्तियों की तोडफ़ोड़-चोरी, थाना घेरा, जुर्म दर्ज, जांच जारी
26-May-2024 11:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मई। असामाजिक तत्वों ने 4 अलग-अलग गांवों के मंदिरों की मूर्तियों में तोड़-फोड़ की। साथ ही तांबे की नाग और घंटियों की चोरी की। उत्तेजित ग्रामीणों ने सुहेला थाना घेराव कर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस जांच में जुटी है। बलौदाबाजार के हथबंद एवं सुहेला थाना क्षेत्र का मामला है।
सुहेला थाना अंतर्गत शिकारी केशली और लोहारी एवं हथबंद थाना क्षेत्र के भवरगढ़ एवं गोरदी के मंदिरों की मूर्तियां में असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की एवं तांबे की नाग और घंटियों की चोरी। इसकी खबर लगते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के साथ ग्रामीणों ने सुहेला थाना घेराव कर ज्ञापन सौंप एफआईआर करवाया। पुलिस जांच में जुटी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


