बलौदा बाजार
अंबुजा कर्मियों की हड़ताल समाप्त
15-Dec-2023 8:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 15 दिसंबर। अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र रवान में 11 दिसंबर से मजदूर अपने जायज मांगों को लेकर टूल डाउनकर धरना में बैठे थे जो आंदोलन लगातार 2 दिनों तक चला उसके बाद शासन प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्परता के साथ हड़ताल को खत्म कराया गया। संयंत्र को मजदूरों के 5 माँगों के लिये लिखित आश्वासन दिया गया है जिसमें बेसबोर्ड समझौते का पैसा पेमेंट में जोडक़र दिया, जायेगा एवं 20 महीने का बकाया पैसा को ऐरियस बना कर दिया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


