बलौदा बाजार
बच्चे गुरुजी का करते रहे इंतजार, उधर नशे में धुत शिक्षक बाजार में करता रहा हुड़दंग
06-Aug-2023 5:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 6 अगस्त। जिले के एक शिक्षक का नशे में धुत होकर हंगामा मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में फैल रहा है। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धोराभांठा के मिडिल स्कूल का यह शिक्षक नशे में धुत होकर बाजार में हुड़दंग करता दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे और शिक्षक नशे में धुत्त होकर बाजार में ही पड़ा रहा। नशेड़ी शिक्षक को स्कूल जाने का रास्ता भी नहीं सूझ रहा था। सोशल मीडिया पर नशे में धुत्त शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। नशे में धुत्त शिक्षक संत राम दीवान का यह वीडियो भवानीपुर के बाजार का है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


