बलौदा बाजार
गौठान की सफलता से घबराई भाजपा - शर्मा
27-May-2023 5:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 27 मई। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा नेताओ द्वारा गौधन न्याय योजना के खिलाफ अभियान पर जोरदार प्रहार करते हुये कहा कि भाजपा नेताओं को गौंधन न्याय योजना की जानकारी नहीं है, और न ही गौठान की ये भाजपाई नेता छत्तीसगढ़ में गाय,गरीब और किसान सहित गौपालकों की समृद्धि और विकास से विचलित होते जा रहे है अपनी खिसकती हुई जमीन से घबराकर छटपटा रहे है, छत्तीसगढिय़ा लोगों के बढ़़ते विकास को पचा नहीं पा रहे है। इन भाजपाइयो को किसानी करना नहीं आता इसलिये तपती गर्मी में गौठान में गाय खोज रहे है, हम किसान अपनी धान की फसल लेने के बाद उन्हीं की फसल बोते है फिर पशुधन को गर्मी से राहत देने खुला छोड़ देते है यही हमारी परम्परा है और इस परम्परा को छत्तीसगढ़ का प्रत्येक किसान निर्वहन करता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे