बलौदा बाजार

युवा कांग्रेसी हुए छाया वर्मा के जन्मदिन में शामिल
19-May-2023 8:57 PM
युवा कांग्रेसी हुए छाया वर्मा के जन्मदिन में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 मई। छत्तीसगढ़  राज्यसभा के पूर्व सांसद छाया वर्मा का जन्मदिन कार्यक्रम बलौदाबाजार में रखा गया था, जिसमें भाटापारा से ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनमोहन कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद, अल्पसंख्यक विभगा जिला समन्वयक फैजान अहमद, विधानसभा अध्यक्ष आदील चनिजा, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष कौशल साहू, सरपंच लखेश्वर वैष्णव, उपसरपंच खुमेश साहू,एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष अमित मारकंडे,अभय देवांगन, विजय महिलांगे, कौशलेंद्र साहू, मिथिलेश साहू, राजा वर्मा, लकी वर्मा, टेकराम वर्मा शिवराज वर्मा, जितेंद्र नवरंगे, भाटापारा के आस पास के साथी गण बलौदाबाजार कार्यक्रम में शामिल होकर बधाई शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट