बलौदा बाजार

नाबालिग को भगाया, रेप, बंदी
01-May-2023 11:56 AM
नाबालिग को भगाया, रेप, बंदी

लवन, 30 अप्रैल। नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला  फुसलाकर भगा ले जाकर रेप करने वाले आरोपी को  लवन पुलिसने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।  पुलिस के अनुसार थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत एक मामले में प्रार्थी ने वर्ष 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री 26 अक्टूबर 2021 की सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है वापस नहीं आई है।  थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में आपरेशन मुस्कान अंतर्गत अपहृता व आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। मुखबिर सूचना पीडि़ता को आरोपी  राहुल जोशी के घर धमतरी से 25 अप्रैल 2023 को  बरामद कर थाना लवन लाया गया एवं परिजनों को संरक्षण में दिया गया। पीडि़ता से पूछताछ करने पर आरोपी राहुल जोशी द्वारा  बहलफुसलाकर भगाकर पत्नी बनाकर साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाना बताई । प्रकरण में विवेचना दौरान धारा 366,376 भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।

आरोपी फरार था जिसकी पता तलाश  किया  जा रहा था  कि 28 अप्रैल को आरोपी को पकड़ा गया एवं आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट