बलौदा बाजार

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत
06-Mar-2023 6:53 PM
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत

भाटापारा, 6 मार्च। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अमित शर्मा का निजी कार्य से भाटापारा आगमन हुआ। इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।  भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई हरीश लहरे ने साथियों के साथ अमित से मिलकर छात्र राजनीति के विषय में चर्चा की। हरीश ने बताया कि कांग्रेस पार्टी वो पार्टी है, जिसने देश को आजाद करवाया ,साथ ही इस कांग्रेस पार्टी ने देश को आईआईटी एम्स जैसे संस्था को साथ की शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार कानून लाकर जनता के लिए समर्पित किया,छात्रों व युवाओं,किसानों महिला,गरीब के हक के लिए हमेशा संघर्ष करती है। छत्तीसगढ़ सरकार के न्याय के चार साल के बारे में व संगठन के आगामी कार्य और पूर्व में किये कार्यों की समीक्षा बताया।

इस दौरान युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद, एनएसयूआई स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष ओमकुमार कुर्रे, एनएसयूआई के जिला महासचिव हितेश साहू, रोहन लहरे विधानसभा उपाध्यक्ष, देवाशीष कुर्रे, लकी लहरे उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट