बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 फरवरी। भाटापारा में यूनिटी क्रिकेट क्लब के तत्वावधन में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के 13 वें दिन पंडरिया जीत और स्टार इलेवन के बीच मैच हुआ, जिसमें पंडरिया टीम ने मैच जीता और गोल्डी मैन ऑफ द मैच बने। उसको भाटापारा नगरपालिका एल्डरमैन के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया।
मैडल दिया गया वही मनीष पंजवानी ने सभी आयोजक गण अरुण मिरी रवि मारकंडे , सचिन मसीह, मुकेश सिंह, विक्रांत मसीह , अंकित बैनेट, ओमकार सिंह राजपूत, लल्लन उपाध्याय, नरु , बऊवा, पुरषोत्तम, बल्लू, संजू, शुभम, किशन, निखिल, लावेन्द्र, आकाश, बग्गा, शिवा, सत्यप्रकाश, असीस, सौरभ, रवि, डी राव, भूषण गुरुजी, विनय, राज, राकेश, संतोष, सतीश, सोहन, पिंटू, विक्रम, मोहन, पिंटू, बिल्लू आदि सम्मस्त यूनिटी क्रिकेट क्लब के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया व विजयी टीम को शुभकामनाएं दी।