बलौदा बाजार
उप चुनाव संबंधी ली जानकारी
08-Jan-2023 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 8 जनवरी। पंचायत उप निर्वाचन के तहत विकासखंड सिमगा में रिक्त पंच पद एवं बलौदाबाजार नगरीय निकाय में पार्षद निर्वाचन के संबंध में प्रेक्षक जी आर चुरेन्द्र द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत से नाम निर्देशन हेतु प्राप्त आवेदन,संवीक्षा तथा निर्वाचन के संबंध में जानकारी ली गई।
इस दौरान उन्होंने ग्राम दतरेंगी,खंडुआ, दरचुरा,रानीजरौद, फरहदा, सुमा, बिजराडीह,सरकीपार एवं पिपराही स्थित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला उपनिर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे,अनुविभागीय अधिकारी आशीष कर्मा, तहसीलदार बलौदाबाजार बलराम तंबोली, सिमगा प्रियंका बंजारा,भाटापारा राममूर्ति दिवान नायब तहसीलदार मोहित अमिला भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे