बलौदा बाजार
मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी गिरफ्तार
17-Dec-2022 2:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर। भाटापारा शहर क्षेत्रांर्गत विभिन्न कंम्पनी का मोबाईल चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। आरोपी को बस स्टैण्ड बब्बू हॉटल भाटापारा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से विभिन्न कम्पनियों की 16 मोबाइल जिसकी कीमत 2,71,989 है बरामद किया गया।
थाना भाटापारा शहर स्टाफ एवं सायबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम द्वारा जुर्म जरायम पतासाजी हेतु टाउन रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला की बस स्टैण्ड बब्बू हॉटल के पास भाटापारा में आरोपी शीतल दास सांवरा भाटापारा द्वारा अपने पास रखे अधिक संख्या में मोबाइल बेचने के फिराक में घुम रहा है। आरोपी शीतल दास सांवरा (25) साकिन सांवरा मोहल्ला संत रविदास वार्ड भाटापारा को मोबाइल बेचने हेतु ग्राहक ढूंढते हुए पकड़ा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे