बलौदा बाजार

राजेश सराफ का निधन
07-Oct-2022 3:51 PM
राजेश सराफ का निधन

बलौदा बाजार, 7 अक्टूबर।  नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश सराफ का आज सुबह 10 बजे रायपुर में निधन हो गया। वे राहुल (मोनु), राजुल (मनु) के पिता थे। अंतिम संस्कार शुक्रवार को शाम 04 बजे मोक्षधाम बलौदाबाजार में किया गया।


अन्य पोस्ट