बलौदा बाजार

किराना दुकान से लिए राइस ब्रांड और सोयाबीन तेल के सैंपल
08-Aug-2022 2:58 PM
किराना दुकान से लिए राइस ब्रांड और सोयाबीन तेल के सैंपल

स्वच्छता का अभाव, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 8 अगस्त।
त्योहारों का मौसम शुरू होते ही जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की सक्रियता एक बार फिर से दिखाई देने लगी है। रक्षाबंधन पर्व के निकट आते ही विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण अंचलों अमेरा एवं रोवासी पहुंचकर होटल एवं किराना दुकानों में पहुंचकर मिठाइयों के एवं खाद्य तेल का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए सैंपल भेजा जाने की जानकारी दी है। बताया गया है कि जांच के दौरान व्यवसायियों द्वारा खरीदी बिक्री के दस्तावेजों का नियमित संधारण नहीं होना भी पाया गया।

इस संबंध में उमेश वर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी बलौदा बाजार का कहना है कि मिल्क केक और खाद तेल के जो सैंपल लिए गए हैं, उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। स्वच्छता का अभाव था इसलिए नोटिस जारी की गई है।
नोटिस देकर स्पष्टीकरण 

खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के ग्राम अमेरा स्थित पटेल स्वीट्स पहुंचने पर वहां चारों तरफ गंदगी मिलने पर होटल संचालक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया, वहीं ग्राम रोहासी में टीम ने वहां के सीमा रेस्टोरेंट्स एवं मिठाई भंडार की जांच करते हुए मिलकर के गुणवत्ता ही होने का संदेह जताते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज लैब भेजा। इसके अलावा खरीदी बिक्री के दस्तावेज का नियमित संधारण नहीं होना पाया गया।

मौके पर ही संस्थान संचालक को सात दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। इसी तरह खुला खाद तेल की बिक्री पर रोक के आदेश के बाद स्पष्ट हो गया है कि यह सामग्री जांच के लिए घेरे में रहेगी राशि के लकी किराना में जांच के दौरान संदेह के आधार पर सोयाबीन एवं राइस ब्रांड आयल के सैंपल लिए गए हैं। दोनों सैंपल जांच के लिए विभाग की राजधानी स्थित लेबोरेटरी में भेजा जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन की और ध्यान नहीं 

केंद्र सरकार एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देने के साथ पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मेदारी भी तय की गई है, लेकिन उक्त निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए बिस्कुट पिपरमेंट पान मसाला स्नैकस खाद्य तेल आटा चावल जैसे अनेक खाद सामग्री व खिलौने पॉलिथीन में पैक बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं लेकिन नियमों को ताक पर रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक में पैकिंग करने वालों व इन उत्पादन को बेचने वालों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही। 


अन्य पोस्ट