बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 अप्रैल। संत शिरोमणी सेन महाराज की 722 विन जन्मोत्सव उल्लासपूर्ण माहौल में विकास खंड मुख्यालय पलारी नगर में मनाया गया। जिसमें नगर शीत ग्रामों अंचल से सैंकड़ों की तादाद में सेन समाज के महिला पुरुष शामिल हुए। स्थानीय सेन समाज एवं सैलुन युनियन के द्वारा संत शिरोमणी सेन महाराज के 722वीं जन्मोत्सव को सेन जयंती के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पलारी के सेन समाज के लोगों के द्वारा सेन मंगल भवन में एकत्र होकर वहां से रैली के रूप में पूरे नगर का भ्रमण किया गया। सेन समाज के द्वारा सेन महाराज एवं सेन समाज के लिए विभिन्न नारे लगाये गये साथ ही सेन महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सेन समाज के द्वारा रैली का समापन स्थानीय साई मंदिर के पास किया गया, जहां पंडाल में सेन समाज के लोगों द्वारा पुलाव प्रसाद का वितरण पुरे नगरवासियों को किया गया। सेन समाज द्वारा पुरे नगर वासियों को सेन महाराज की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सेन समाज एवं सैलून युनियन से मूलेश्वर श्रीवास, फत्ते सेन, जीत्तू सेन, कृष्णा सेन, संतोष सेन, राजा सेन, लोकनाथ सेन, सत्यवान सेन, प्रकाश सेन, भारत सेन, हरी सेन,नरेंद्र सेन, शिव कुमार श्रीवास, रामबगस सेन, अजय सेन, विकास ,तरुण, धुरेंद्र सेन, सीमा सेन, पिंकी सेन, वैशाली सेन, संतोषी सेन, लक्ष्मी श्रीवास, सरस्वती सेन, यशोदा, यामनी, उपासना, छोटी आदि उपस्थित रहे।


