बलौदा बाजार
शराब का अवैध निर्माण करते दो गिरफ्तार
30-Apr-2022 3:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 30 अप्रैल। सबरिया डेरा सलोनी कला में पुलिस ने छापा मार शराब बनाने पात्रों सहित भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
पुलिस को सलौनीकला के सबरियाडेरा मैं अवैध रूप से शराब निर्माण कर बिक्री करने संबंधी सूचना मिली। पुलिस ने रेड कार्यवाही कर आरोपी मनीराम गोड़ के मकान की तलाशी लेने घर अंदर अवैध रूप से प्लास्टिक जरीकेन में छिपाकर रखे 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 8000 रुपए तथा आरोपी अमर सिंह गोड़ के मकान की तलाशी लेने पर घर अंदर अवैध रूप से प्लास्टिक जरीकेन में छिपाकर रखें 30 लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब किमती 3000 रुपए को दोनों आरोपियों द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे