बलौदा बाजार
तालाब के समीप रखी ट्रैक्टर ट्राली ले गए चोर
12-Jan-2022 4:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 12 जनवरी। ग्राम रिकोला थाना राजा देवरी निवासी रमेश साहू ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि ट्राली उसके फूफा अग्रसेन साव बारीक पाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद के नाम पर दर्ज है। जिससे उसने कृषि कार्य हेतु अपने पास ला कर रखा हुआ है। ट्राली का पहिया पंचर होने के कारण लगभग 5 दिन पूर्व उसे ग्राम के नकटा तालाब के समीप ही छोड़ दिया था और कृषि कार्य में व्यस्त होने के कारण उसे नहीं पता पाया था। 9 जनवरी को उसे ट्राली की चोरी होने की सूचना मिली आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने पर 7 जनवरी दोपहर लगभग 2.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों को ट्राली क्रमांक सीजी ०6 61 69 चोरी करते हुए पाया गया प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे