बलौदा बाजार

13 सटोरिये पकड़ाए
17-Dec-2021 5:35 PM
13 सटोरिये पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 दिसंबर।
अलग-अलग प्रकरणों में 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी एवं नगदी कुल 45,950 जब्त किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सटोरियों को जेल भेजा गया।

जिले में एक साथ थाना कसडोल, भाटापारा ग्रामीण, पलारी एवं चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।  आरोपियों के नाम भुवनेश्वर (32)जुड़ा चौकी लवन, राकेश (42)तिल्दा चौकी लवन,  धर्मेंद्र (35)रामसागर पारा कसडोल, परदेसी (40)इंदिरा कॉलोनी कसडोल, पूरन साहू हड़हापारा कसडोल, पोतराम यादव, महिपत साहू कसडोल, माखन बघेल (33)रोहासी थाना पलारी। रमेश पटेल (42)मुड़पार थाना पलारी, दिलेश्वर भारती (23)गातापार थाना पलारी, राम कुमार (53)मुड़पार थाना पलारी, संजय साहू तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण, नरसिंह देवांगन तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण।
 


अन्य पोस्ट