बलौदा बाजार
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
14-Nov-2021 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 14 नवंबर। पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है। चोरी के आरोपी रिपुसूदन साहू के पास से पायल 30 ग्राम 3 फुल्ली सोने का 700 मिली ग्राम कुल कीमत लगभग 4700 रूपये और दो नग मोबाईल जब्त किया गया है। प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व मे शहर क्षेत्र में सूचना तंत्र मजबूत करके संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगाह रखी गई थी सदर वार्ड में रिपुसुदन साहू द्वारा चोरी के जेंवर को ज्वेलर्स एवं चोरी के मोबाईल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाशने की जानकारी मिली थी जिसकी जांच के लिये टीम गठित किया गया था। सूचना मिलते हीं आरोपी को मौके पर पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
आरोपी के खिलाफ धारा 41(1़4) जा।फौ।/379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे