बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 नवंबर। नगर के स्थानीय अंबेडकर चौक के पास फन फेयर डिजनीलैंड मीना बाजार का शुभारंभ रिबन काटकर बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने किया। विधायक ने अपने साथियों सहित झूले का भी आनंद उठाया और कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संकट काल में लोगों के मनोरंजन कार्यक्रम बंद होने से उत्साह में कमी आई थी, किन्तु अब लगभग सभी प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम चालू हो चुके हैं, जिसमें लोगों का उत्साह पहले से भी बढ़ गया है।
मीना बाजार में विभिन्न प्रकार के रोमांचित झूले लगाए गये है और कई प्रकार की दुकानों सहित चाट, गुपचुप, आईस्क्रीम, खिलौनों की दुकानें भी लगाई गई है। कुल मिलाकर मेला, मढ़ई जैसा माहौल देखने को मिल रहा। मीना बाजार के आने से शहर सहित आसपास के अंचल में भी उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा। शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद जितेंद्र महाले, बाबू यदु, सुरेंद्र साहू, महान मिश्रा, साजिद खान, अम्बु पंजवानी, देवीदास अग्रवाल, मनीष केशरवानी सहित कई लोग शामिल हुए वहीं फन फेयर डिजनीलैंड मीना बाजार के संचालक मो. सलीम ने शुभारंभ कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।