बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 नवंबर। ग्राम सुहेला नगर के 51 दुर्गा मैदान में यादव समाज सुहेला द्वारा राउत नाच प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवंबर को रखा गया। प्रतियोगिता में अंचल के 16 नर्तक दलों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ शाम चार बजे बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। देर रात तक प्रतियोगिता चलती रही।
नगर में यह राउत नाचा प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन सुहेला के यादव समाज द्वारा किया गया था जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आसपास के गांवों से पहुंचे थे। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बलौदा बाजार प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है जो सुहेला के यादव समाज ने राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन किया है। आने वाले वर्षों में यहां का राउत नाचा बिलासपुर में आयोजित होने वाली राउत नाचा से भी बढक़र होगा। जिस तरह से यहां का दुर्गोत्सव पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्घ है वैसे ही राउत नाचा भी छत्तीसगढ़ में प्रसिद्घ होगा जिसके लिए तन मन धन से यादव समाज सुहेला को सहयोग करने के लिए वचनबद्घ हूं। आगामी वर्ष के राउत नाचा आयोजन के लिए आयोजन समिति यादव समाज सुहेला को 100000 की अग्रिम राशि प्रदान करता हूं। सुहेला के सरपंच सविता संतोष वर्मा की मांग पर विधायक शर्मा ने दुर्गा रंगमंच के लिए 300000 की घोषणा की। साथ ही साथ खल्लारी मंदिर के दर्शन के लिए सडक़ निर्माण के लिए भी उन्होंने सरपंच सविता संतोष वर्मा को आश्वस्त किया कि मेरे और आप के कार्यकाल के समापन से पहले खल्लारी मंदिर सडक़ का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। सभा को संबोधित करने के पश्चात बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा स्वयं नर्तक दलों के साथ रावत नृत्य प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के अंतिम नर्तक दल के प्रदर्शन के बाद राउत नाचा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा प्रारंभ हुई। जिसमे बेस्ट दोहे के लिए मलिन मोहतरा को पुरस्कार स्वरूप 1000 रुपये दिया गया। बेस्ट नृत्य के लिए तुरमा को 1000 रुपये, नर्तक दलों की बेस्ट वेशभूषा के लिए लडुआ को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये, बेस्ट वाद्य यंत्र के लिए बाजा गाजा के लिए नर्तक दल डूंगरिया को 1000, राउत नाचा प्रतियोगिता के प्रथम नर्तक दल के रूप में लटवा को घोषित किया गया जिसे प्रथम इनाम के रूप में 10000 रुपये व शील्ड प्रदान किया गया।
राउत नाचा के द्वितीय पुरस्कार मल्ली मोहतरा को 7000 रुपये व शील्ड से पुरस्कृत किया गया। तीसरा पुरस्कार आमाकोनी को 5000 रुपये व शील्ड प्रदान किया गया। चतुर्थ पुरस्कार डोगरिया के नर्तक दल को मिला जिसे 3000 रुपये और शील्ड प्रदान किया गया।