बलौदा बाजार

एसडीएम ने दिया विश्राम गृह प्रभारी को हटाने का निर्देश
12-Nov-2021 6:56 PM
एसडीएम ने दिया विश्राम गृह प्रभारी को हटाने का निर्देश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 नवंबर।
बलौदाबाजार लोक निर्माण विभाग उप संभाग भाटापारा के विश्राम गृह में जुआरियों के पकड़े जाने के बाद यहां कांग्रेस में राजनीति गर्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम भाटापारा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विश्राम गृह प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग उपसंभाग भाटापारा के एसडीओ को पत्र जारी कर विश्रामगृह प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की ओर से विश्राम गृह के गेट पर एक टैक्स लगाया गया है, इसमें अति आवश्यक सूचना करके यह लिखा गया है कि समक्ष अधिकारी के द्वारा कक्षा अतिरिक्त किए जाने के पश्चात ही विश्राम गृह का कक्षा खोला जाएगा विश्राम गृह में किसी भी तरह की सामूहिक मीटिंग सामूहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना अनुमति विश्राम गृह परिसर में प्रवेश पूर्णत वर्जित है जबरिया प्रवेश करने वाले के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर की जाएगी ऐसा एक फ्लेक्स बनाकर विश्राम गृह के गेट पर लगा दिया गया है।

एसडीएम ने अपने पत्र में आगे लिखा कि गुप जवाब के अवलोकन से स्पष्ट है कि विश्राम गिरी का प्रत्यक्ष पर्यवेक्षक उप निरीक्षक लोक निर्माण विभाग वीएन कुर्रे भाटापारा के अधीन होते हुए भी उनके वहां पर हो रही गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अत: उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोष प्रदाय नहीं पाया गया है। वीएन कुर्रे उप अभियंता लोक निर्माण विभाग भाटापारा एवं प्रभारी अधिकारी विश्राम गृह भाटापारा द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन करने में लापरवाही बरती गई है। अत: उनको विश्राम क्रि भाटापारा के प्रभाव से तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही करते हुए वह हस्ताक्षर को अवगत कराने सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट