बलौदा बाजार
आपदा पीडि़त लोगों को 12 लाख की सहायता
12-Nov-2021 6:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 12 नवंबर। प्राकृतिक आपदा से मृत 3 लोगों के निकट परिजनों के लिए 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत आज 11 नवंबर को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं।
िजला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में रामदास बंजारे ग्राम जुनवानी तहसील भटगांव,राकेश कुमार निर्मलकर ग्राम डोंगरिया तहसील सिमगा,फिरतन सतनामी ग्राम नरधा तहसील कसडोल शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के सांप काटने,पानी में डूबने अथवा आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आटीजीएस के जरिये पीडि़त लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे