बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 नवंबर। रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार का दिवाली मिलन समारोह गार्डन चौक स्थित विप्र वाटिका में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दीपावली की बधाई दी आगामी 31 मार्च को सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने को लेकर भी सामाजिक जन की उपस्थिति में चर्चा की गई, इसमें इसमें सर्व समिति से समाजसेवी श्याम शुक्ला को अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्याम शुक्ला ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक तिवारी के के मिश्रा प्रदीप बाजपेयी सुरेशचंद्र द्विवेदी विवेक मिश्रा रजनीकांत मिश्रा पीएस बाजपेई जीपी मिश्रा 26 श्याम दुबे आरडी मिश्रा वर्तमान अध्यक्ष अरविंद शुक्ला महिला अध्यक्ष निशा झा राजकुमार मिश्रा राम प्रकाश मिश्रा सुनील पांडे एम एम पाद्धे अजय त्रिवेदी राजकुमार तिवारी योगेश शुक्ला अनुराग पांडे धीरज बाजपेयी पुनीत पांडे धीरज मिश्रा प्रभाकर मिश्रा संतोष तिवारी इंजीनियर शिव शर्मा अविनाश तिवारी गार्गी शंकर बाजपेयी आदित्य बाजपेई त्रिवेदी अभिषेक मिश्रा गुलशन मेहता पीयूष मिश्रा रमाकांत अवस्थी रमेश मिश्रा प्रमोद शुक्ला बीड़ी तिवारी देवान सुनील तिवारी संतोष तिवारी आर्यन शुक्ला शुक्ला शिव शुक्ला संकेत शुक्ला प्रसन्न दीवान आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।