बलौदा बाजार
रामलीला के बाद रावण दहन
17-Oct-2021 6:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। ग्राम राजाढार दशहरे पर्व के अवसर पर रामलीला मनाश मंडली द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम में श्री वर्मा द्वारा प्रभु श्री राम की पूजाअर्चना किए और समस्त ग्राम वासियों को अच्छाई पर बुराई की जीत का जश्न दशहरे की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए व गांव के निवासियों के सुख समृद्धि के लिए भगवान प्रभु श्रीराम से प्रार्थना किए।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में शैलेंद्र बंजारे, सोनू वर्मा, सोहन वर्मा , गुहा राम ध्रुव , (सरपंच प्रतिनिधि) जवाहर बांधे , पूर्व सरपंच सुंदर, पंच निलकंठ पुरेना, कमलेश, आनंद बघेल, राजेंद्र दिवाकर, मंतराम, राजू संतोष बंजारे, एल एल राजकुमार, हीरा बघेल एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। दशहरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम में भारी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे