बलौदा बाजार

बीमारी से तंग अधेड़ ने की खुदकुशी
04-Oct-2021 5:06 PM
बीमारी से तंग अधेड़  ने की खुदकुशी

कसडोल, 4 अक्टूबर। थाना कसडोल के पुलिस चौकी लवन के अंतर्गत ग्राम जामडीह  में एक अधेड़ ने घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लवन पुलिस जांच कर रही है।
लवन पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामडीह का रहने वाला मेहतरू राम वर्मा (60) बवासीर की बीमारी से परेशान था। मृतक अधेड़ शराब पीने का आदी था और पत्नी के साथ झगड़ा-विवाद होता था। डिपे्रशन में आकर अधेड़ ने घर के कमरा में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

आत्महत्या के दौरान अधेड़ की पत्नी घर में नहीं थी। वह मायके गई हुई थी। घर में सूनापन देखकर रात्रि में बीमारी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
 


अन्य पोस्ट