बलौदा बाजार

महुआ शराब के साथ एक बंदी
04-Sep-2021 7:49 PM
  महुआ शराब के साथ एक बंदी

कसडोल, 4 सितंबर। पंडरीपाली में 37 लीटर कच्ची महुआ शराब अपने घर की बाड़ी में छिपाकर रखे आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने बताया कि 3 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिलने पर पंडरीपाली में गोविंदा बंजारे अपनी घर की बाड़ी में कच्ची शराब महुआ बेचने के फिराक में रखा हुआ था। तलाशी करने पर पुलिस ने 3 जरीकेन, 17 लीटर तथा दो पीला कलर का जरीकेन में 15 एवं 5 लीटर शराब भरा हुआ जब्त किया।


अन्य पोस्ट