बलौदा बाजार

सट्टा पट्टी लिखते 1 बंदी
02-Sep-2021 5:22 PM
सट्टा पट्टी लिखते  1 बंदी

कसडोल, 2 सितंबर। सरसीवां पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी से सट्टा पट्टी पेन तथा 2770 रुपये नगद जब्त कर जुआ एक्ट धारा (क) की कार्रवाई की जा रही है ।                                  
पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को पुलिस टीम मधाईभाठा की ओर देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे कि मुखबिर सूचना पर मधाईभाठा में एक किराना दुकान के पास एक व्यक्ति को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा। आरोपी का नाम पूछने पर भुनेश्वर जांगड़े (37) मधाईभाठा थाना सरसीवां का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ एक डाटपेन 3, नगदी जब्ती रकम 2770 रू . को पुलिस ने जब्त किया। आरोपी को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
 


अन्य पोस्ट