बलौदा बाजार

भाटापारा को जिला बनानेे की मांग, सीएम को पत्र
31-Aug-2021 7:30 PM
भाटापारा को जिला बनानेे की मांग, सीएम को पत्र

भाटापारा, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक साहित्यकार अजय साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि भाटापारा को अतिशीघ्र जिला घोषित करे शहीद नंदकुमार पटेल का सपना था कि कांग्रेस की सरकार आने पर भाटापारा को वे 28वां जिला बनायेंगे यहां के जनमानस में भारी आक्रोश है। अजय साहू ने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री जरुर इस बात पर संज्ञान लेंगे और भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करेंगे।
 


अन्य पोस्ट