बलौदा बाजार
9.1 मिमी औसत बारिश
29-Aug-2021 6:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 29 अगस्त। जिले में आज 9.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सिमगा में 36 मिमी हुई है। इसके बाद बलौदाबाजार में 12 मिमी, पलारी में 15 मिमी और बिलाईगढ़ तहसील में 1 मिमी वर्षा हुई है।
इसे मिलाकर जिले में अब तक 744.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। विकासखण्ड वार दर्ज रिकार्ड के अनुसार अब तक सिमगा तहसील में 676 मिमी, भाटापारा में 595 मिमी, बलौदाबाजार में 936 मिमी, पलारी में 579 मिमी, कसडोल में 997 मिमी, बिलाईगढ़ में 529 मिमी, लवन में 902 मिमी बारिश हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे