बलौदा बाजार

भाजपा का पुतला फूंका
19-Aug-2021 6:35 PM
भाजपा का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अगस्त।
राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की दो महिला सांसद फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार व शहर, ग्रामीण ब्लाक ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में भाजपा का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, दिनेश यदु, जुगल भट्टर, शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम गिरी, गंभीर सिंह ठाकुर, महामंत्री प्रभाकर मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, तिलक कनौजे, आर्यन शुक्ला, हेमचंद केशरवानी, मनोज प्रजापति, रविंद्र नामदेव, संदीप साहू, सुखदेव साहू, अंजुल तिवारी, दिगंबर साहू, जितेंद्र नवरत्न, अंबु पंजवानी, अविनाश मिश्रा, लखेश साहू, पिंटू वर्मा, मयंक पंजवानी, नीलेश बंजारे, सागर जोशी, रोहन टंडन, गोविंदा, घनश्याम अग्रवाल, वेदप्रकाश टंडन, गोलू टंडन, हरिशंकर, सुरेंद्र, संजू खेलवार, हुमन कुर्रे, राहुल चिमनानी सहित कंग्रेसजन उपस्थित थे। राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दो महिला सांसद फूलोदेवी नेताम व छाया वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार व शहर, ग्रामीण ब्लाक ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में भाजपा का पुतला दहन किया।
 


अन्य पोस्ट