बलौदा बाजार
चेंबर अध्यक्ष से पोहा मिल एसो. ने की मुलाकात
31-Jul-2021 6:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी से पोहा मिल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। पोहा मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष रंजीत दावानी, राकेश मंधान, अनिल सचदेव, नंदलाल हबलानी, हरीश निहलानी, अमित थारानी, अजय मंधान, संजय सबलानी, शंकर किंगरानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चेंबर पदाधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, जितेंद्र गोलछा, वाशु माखीजा एवं नरेश गंगवानी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


