रायपुर, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित चाणक्या लॉ अकैडमी ने बताया कि सिविल जज की परीक्षा में फिर एक बार अपना लोहा मनवा लिया। पिछले परीक्षा में कुल 48 पदों में 31 छात्रों का चयन हुआ था वहीं 2023 के परीक्षा में कुल 49 पदों में 35 विद्यार्थियों का चयन क्लासरूम प्रोग्राम और टेस्ट सीरीज इंटरव्यू प्रोग्राम से हुआ है।
अकैडमी ने बताया कि संस्था के मेंटर नितिन कुमार नामदेव ने बताया कि उनकी संस्थान से पिछले वर्ष इशानी अवधियाँ ने परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था और इस वर्ष संस्था की श्वेता दीवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और ये संस्थान से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली/ वाले छात्रों में 6 नम्बर है।
अकैडमी ने बताया कि श्वेता के अलावा संस्था से दृतीय स्थान पर महिमा शर्मा, तृतीय स्थान पर निखिल साहू, 5वें स्थान पर आयुशी शुक्ला, 8वें स्थान पर आरती ध्रुव, 11वें स्थान पर शारदा शर्मा, 13वें स्थान पर आदित्य जैन, 15वें स्थान मनीषा दुशयानी, 16वें स्थान पर क्षिजिज नवरंग, 18वें स्थान पर हिमांशु पाण्डा, 20वें स्थान पर सूरज राना, 22वें स्थान पर हिमांशु चन्द्राकर, 24वें स्थान पर सुमीत कुमार नायक, 25वें स्थान पर पूजा पटेल, 28वें स्थान पर आयुस ताम्रकार, 29वें स्थान पर तुषार बारिक, 30वें स्थान पर भूमिका ध्रुव, 31वें स्थान पर पूनम नशीने, 33वें स्थान पर अतनू प्रसाद, 34वें स्थान पर नोएल पन्ना, 35वें स्थान पर श्रेया तुलावी, 36वें स्थान पर हरीश कुमार सलामें, 37वें स्थान पर निशी बरा, 38वें स्थान पर सुमिता रानी, 39वें स्थान पर नेहा तिरके, 40वें स्थान पर मयंक ध्रुव, 41वें स्थान पर जितेन्द्र कुमार सोनवानी, 42वें स्थान पर सलमा लकरा, 43वें स्थान पर रिया गनवीर, 44वें स्थान पर वदंना मंडावी, 45वें स्थान पर रीमा लकरा, 46वें स्थान पर सजल जैन, 47वें स्थान पर सीमा नेताम, 48वें स्थान पर चन्द्र किरण मनकर, 49वें स्थान पर जागृति ध्रुव रहीं।
नितिन नामदेव जी ने सफलता का श्रेय अपने संस्थान के सभी शिक्षकों को और टीम को दिया है और अनुशासन इक्षाशक्ति का पालन करने का संदेश दिया है