कारोबार

रायपुर, 18 मार्च। यूको बैंक की अंचल प्रमुख लकी नायक ने बताया कि आज एक नयाकीर्तिमान स्थापित किया, जिसमे बैंक ने 5 लाख करोड़ रुपये का सकल व्यवसाए पूरे बैंक में और 10000 करोड़ रुपये का व्यवसाए रायपुर अंचल ने हासिल किया। यह उपलब्धि में बैंक की उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाए प्रदान करने और उसके मजबूत विकास रणनीति का प्रमाण है।
अंचल प्रमुख ने बताया कि हम इस माइलस्टोन अचिवेमेंट पर बहुत खुश है हमारी टीम के अथक प्रयास का नतीजा है और नवीन बैंकिंग समाधान और उत्कृष्ट ग्राहक सेवाए प्रधान की है जिससे हमे यह उल्लेखनिय उपलब्धि हासिल हुई है बैंक की सफलता में विविध व्यव्साए पोर्टफोलियो है जिसमे डिपॉजि़ट, रीटेल, कृषि एवं एमएसएमई ऋण , डिजिटल एवं ऑनलाइन बैंकिंग प्रॉडक्ट शामिल है। हमारे रायपुर जोने ने यूको बैंक की वृद्धि और सफलता मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सतत प्रयासरत है।