सिनेमा हॉल में जाकर फ़िल्म देखने वाले सिने-प्रेमियों के लिए साल 2020 बहुत मायूसी भरा रहा. ज़्यादातर फ़िल्में जिनसे लोगों को उम्मीद भी थी, वो रिलीज़ तो हुईं लेकिन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर.
मनोरंजन को लेकर साल 2021 से बहुत सी उम्मीदें हैं. उम्मीदें इसलिए भी बहुत अधिक हैं क्योंकि वो फ़िल्में भी इस साल रिलीज़ होंगी बीते साल रिलीज़ नहीं हुईं. ना ही ओटीटी पर और ना ही सिनेमा घरों में ही. उसके साथ ही इस साल रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्में तो होंगी ही.
साल 2021 में कई बड़े कलाकारों की फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. जिसमें ख़ान से लेकर कपूर तक शामिल हैं.
सलमान ख़ान लगाएंगे तीन का तड़का
हर साल जहाँ सलमान ख़ान की एक या दो फ़िल्में रिलीज़ होती हैं वही साल 2021 में सलमान ख़ान की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. सलमान ख़ान अपनी फ़िल्म 'राधे' को 2020 में ईद पर रिलीज़ करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसलिए अब ये फ़िल्म 2021 में ईद पर रिलीज़ करने की योजना है. राधे के अलावा 'अंतिम' और 'कभी ईद, कभी दिवाली' भी इसी साल रिलीज़ होंगी.
सलमान खान की फ़िल्म 'वॉन्टेड' में उनके किरदार का नाम राधे था जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था और अब 'राधे' का निर्देशन भी प्रभु देवा ने ही किया है.
सलमान ख़ान के साथ इस फ़िल्म में रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी नज़र आएंगे.
फ़िल्म 'अंतिम' में सलमान ख़ान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा नज़र आएंगे और इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. सलमान ख़ान की तीसरी फ़िल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' का निर्देशन साजिद सामजी कर रहे हैं.

रणवीर सिंह सर्कस से लेकर मैदान तक
अभिनेता रणवीर सिंह भी उन अभिनेताओं में से एक है जिनकी इस साल तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी.
पहली फ़िल्म '83'. यह फ़िल्म साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.
रणवीर सिंह इसमें उस समय के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर सिंह के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन कबीर ख़ान कर रहे हैं.
अभिनेता रणवीर सिंह की दो और फ़िल्में इस साल रिलीज़ होनी हैं, 'जयेशभाई ज़ोरदार' और 'सर्कस'.
फ़िल्म सर्कस का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. फ़िल्म जयेशभाई ज़ोरदार का निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत हो रहा है.
ये फ़िल्में भी 2020 में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना के चलते सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई और अब फ़िल्ममेकर इन फ़िल्मों को सिनेमाघर में ही रिलीज़ करने का मन बना चुके हैं.
छह फ़िल्मों के साथ तैयार हैं अक्षय कुमार
साल 2020 में अक्षय कुमार का जादू नहीं चल सका और उनकी फ़िल्म 'लक्ष्मी' बम की काफी आलोचना हुई.
साल 2021 में अक्षय कुमार की छह फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. उनकी पहली फ़िल्म होगी 'सूर्यवंशी', जो 2020 में रिलीज़ होनी थी लेकिन हो नहीं पायी. उसके बाद रक्षाबंधन, बेलबॉटम, पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बच्चन पांडेय रिलीज़ होंगी.
अतरंगी रे और रक्षाबंधन का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.

आमिर ख़ान पर नज़र
अभिनेता आमिर ख़ान दो साल में एक फ़िल्म करते हैं और इस बार भी उनकी एक ही फ़िल्म रिलीज़ होगी. आमिर ख़ान इस साल 'लाल सिंह चड्ढा' के किरदार में दिखाई देंगे. उनके साथ करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह भी मुख्य किरदार में हैं. इस फ़िल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले सीक्रेट सुपरस्टार बनाई थी.
बंटी और बबली-2
अभिनेता सैफ़ अली ख़ान की भी इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी. पहली बंटी और बबली-2 और भूत पुलिस. फ़िल्म बंटी और बबली- 2 साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है. सैफ़ अली ख़ान के अलावा रानी मुखर्जी, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और न्यू कमर शरवारी भी नजर आएंगी. फ़िल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर वरुण वी शर्मा ने किया है.
अजय देवगन की तीन बड़ी फ़िल्में
सैफ अली ख़ान की तरह अभिनेता अजय देवगन भी तीन बड़ी फ़िल्मों में नज़र आएंगे. पहली फ़िल्म है 'भुज-दा प्राइड ऑफ़ इंडिया'.
ये फ़िल्म थिएटर में नहीं ओटीटी पर रिलीज़ होगी. अजय देवगन की दूसरी फ़िल्म 'मैदान' हालांकि थिएटर में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इंडियन नेशनल फ़ुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम की बायॉपिक है. तीसरी फ़िल्म है 'आर.आर.आर' इसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है और इस फ़िल्म में अजय देवगन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगे.
पहली बार पर्दे पर दिखेगी आलिया और रणबीर की जोड़ी
अभिनेता रणबीर कपूर की आख़िरी फ़िल्म 'संजू' साल 2018 में आई थी. संजू संजय दत्त की बायोपिक थी. लेकिन इस साल उनकी तीन फ़िमें रिलीज़ होनी हैं. सबसे पहले रिलीज़ होगी 'ब्रह्मास्त्र'. इसके बाद यशराज बैनर की 'शमशेरा'.
इसके बाद रिलीज़ होगी लव रंजन के निर्देशन में बन रही फ़िल्म. इसमें रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नज़र आएंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म होगी. फ़िल्म का टाइटल अभी नहीं आया है.
फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' धर्मा प्रोडक्शन्स की फ़िल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ये रणबीर और आलिया भट्ट की साथ में पहली फ़िल्म है.
एसएस राजामौली के साथ दिखेंगी आलिया भट्ट
साल 2020 आलिया भट्ट के लिए ठीक नहीं रहा लेकिन 2021 में आलिया की तीन बड़ी फ़िल्में आनी हैं. जिसमें से एक 'ब्रह्मास्त्र' है, दूसरी संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और तीसरी 'आर.आर.आर'. जिसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण, ओलिविया मॉरिस और अजय देवगन जैसे सितारे अहम किरदार करते हुए नज़र आएंगे.
इस फ़िल्म का निर्देशन किया है जाने माने साऊथ फ़िल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली. 'बाहुबली' श्रृंखला के बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म हमारे दो स्वतंत्रता सेनानियों सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है. राजामौली के मुताबिक वह हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा हो.
केजीएफ़ चैप्टर 2 और तूफ़ान भी होंगी रिलीज़
2018 में आई अभिनेता यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 बाहुबली 2 के बाद सबसे अधिक प्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्मों में से एक रही है. फिल्म का चैप्टर 1 एक बड़े पैमाने पर हिट हुआ था, इसलिए इसके लिए उम्मीदें बहुत अधिक हैं.
चैप्टर- 2 में कलाकारों में संजय दत्त शामिल हैं और एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे; यह फिल्म काफी चर्चाओं में है और अब दो साल बाद ये फ़िल्म भी 2021 रिलीज़ होगी. वही अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर की फ़िल्म तूफ़ान भी इस साल ही रिलीज़ होगी.
एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म 'तूफ़ान' में फरहान अख्तर एक मुक्केबाज़ की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फ़िल्म भाग मिल्खा भाग के बाद फरहान अख्तर और राकेश ओम प्रकाश मेहरा एक बार फिर आठ साल बाद एक साथ दिखेंगे. तूफ़ान फ़िल्म का निर्देशन भी राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है.
सीक्वल में देखेंगे टाइगर और कार्तिक
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी 2021 में दिखेंगे तीन बड़ी फ़िल्मों के साथ. जिसमें से टाइगर श्रॉफ की दो फ़िल्में 'हीरोपंती 2' और 'बाघी 4' उनकी पहली फ़िल्मों का सीक्वल है और तीसरी फ़िल्म है 'गणपत' .
वही कार्तिक आर्यन की फ़िल्म 'भूल भुलैया-2' और ' दोस्ताना-2' भी सेक्वेल ही है. पहली भूलभूलैया में अक्षय कुमार दिखे थे और दोस्ताना में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम नज़र आये थे.
इस बार कार्तिक आर्यन के साथ होंगी जान्हवी कपूर और लक्ष्य. वही भूल भुलैया 2 में नज़र आएँगी कार्तिक के साथ तब्बू और कियरा अडवाणी . तीसरी फ़िल्म जो रिलीज़ होगी उसका नाम है ' धमाका'.
कटरीना, दीपिका, तापसी और कंगना की फ़िल्में होंगी रिलीज़
अभिनेत्री कटरीना कैफ नज़र आएँगी अपनी फ़िल्म 'फ़ोन भूत' में और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नज़र आएंगे शकुन बत्रा की फ़िल्म में जिसका टाइटल अभी नहीं दिया गया है.
ये दोनों ही अभिनेत्री की फ़िल्म 2021 में आएगी और दोनों के ही फ़िल्म में हीरो रहेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी. कटरीना, दीपिका के बाद कंगना रनौत भी नज़र आएँगी अपनी फ़िल्म तेजस में. इस फ़िल्म में कंगना लड़ाकू विमान उड़ाते नजर आएंगीं. अभिनेत्री तापसी पन्नू की फ़िल्म रश्मि रॉकेट भी इसी साल रिलीज़ होगी.
आयुष्मान और राजकुमार की ये फ़िल्में दिखेंगी थिएटर में.
अपनी फ़िल्मों से चर्चा में बने रहने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना एक बार फिर निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'अनेक' इससे पहले ये जोड़ी दिखी थी फ़िल्म आर्टिकल 15 में.
आयुष्मान खुराना की दूसरी रिलीज़ फ़िल्म है ' चंडीगढ़ करे आशिकी' इस फ़िल्म में उनके साथ नज़र आएँगी अभिनेत्री वाणी कपूर. आयुष्मान खुराना के साथ- साथ अभिनेता राज कुमार राव की फ़िल्म 'बधाई दो' भी होगी रिलीज़ ये फ़िल्म आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बधाई हो की फ्रैंचाइज़ी है.
अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएँगी रिया चक्रवर्ती
अभिनेता विक्की कौशल की बहुचर्चित फ़िल्म सरदार उधम भी इसी साल रिलीज़ होगी. जिसका निर्देशन किया है निर्देशक सुजीत सरकार ने. इस साल अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे भी रिलीज़ होने जा रही है.
ये फ़िल्म 2020 में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ हो रही कंट्रोवर्सी के चलते रिलीज़ नहीं की थी लेकिन 2021 में अब रिलीज़ करने का फैसला कर लिया गया है.
इस साल थिएटर में नहीं दिखेंगे शाहरुख़ ख़ान
जहाँ इस साल कई बड़े कलाकरों की तीन से छह फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं वहीं शाहरुख़ ख़ान के फैंस के लिए थोड़ी मायूसी है क्योंकि इस साल उनकी एक भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. इस साल शाहरुख़ अपनी फ़िल्म पठान की शूटिंग करते दिखेंगे जो रिलीज़ होगी 2022 में. (bbc)