मनोरंजन

ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक 12 साल पूरे
12-Jan-2021 2:28 PM
ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक 12 साल पूरे

मुंबई, 11 जनवरी । टेलीविजन में सबसे प्रसिद्ध धारावाहिकों में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है आज 12 जनवरी को 12 साल पूरा हो गया, इसी को लेकर जश्न की तैयारी चल रही है, हालांकि कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे थोड़ा हल्की चहल-पहल के साथ मनाया जाएगा। इस धारावाहिक के निर्माता राजन शाही ने आईएएनएस से कहा, यह हमारे लिए दोहरा उत्सव होने जा रहा है। जैसा कि 12 जनवरी को धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है को 12 साल पूरे हो जाएंगे, वहीं इस शो के 3,300 एपिसोड भी पूरे हो जाएंगे, जो हिंदी जीईसी शो में अब तक का सबसे अधिक है।

शाही ने जश्न मनाने को लेकर कहा, कोरोनावायरस सावधानियों को ध्यान में रखते हुए, हम उत्सव मनाएंगे, इसे थोड़ा हल्के में मनाया जाएगा, जश्न के दौरान केवल मुख्य कलाकार मौजूद होंगे। सभी टीम के लोगों को धन्यवाद, क्योंकि 3300 एपिसोड बनाना कोई आसान काम नहीं है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट