राष्ट्रीय
चेन्नई, 21 जुलाई | तमिलनाडु कांग्रेस ने राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, न्यायपालिका और देश के अन्य प्रमुख व्यक्तियों पर इजरायली फर्म एनएसओ के स्पाईवेयर पेगासस के जरिए की गई अवैध निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। चिदंबरम में मीडिया से बात करते हुए, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, के.एस. अलागिरी ने कहा कि शाह ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा' से समझौता किया है और उन्हें पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में प्रमुख व्यक्तियों पर पेगासस के माध्यम से की गई अवैध निगरानी पर संसद में एक श्वेत पत्र प्रस्तुत करें।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इजराइल की फर्म एनएसओ ने स्पष्ट किया है कि यह केवल राष्ट्रीय सरकारों को डेटा प्रदान करता है। यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने राजनीतिक नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करने में मिलीभगत की थी।
टीएनसीसी ने स्नूपिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है।
अलागिरी ने दावा किया कि जासूसी के मामले में देश की तीन एजेंसियों- इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग और केंद्रीय जांच ब्यूरो को अंधेरे में रखा गया था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये तीनों एजेंसियां रोजाना प्रधानमंत्री को रिपोर्ट कर रही हैं।
अलागिरी ने पीएम मोदी से पूछा कि अगर अवैध निगरानी बेरोकटोक हो रही है तो वह देश के लोगों को सुरक्षा की गारंटी कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीएनसीसी अवैध निगरानी के खिलाफ गुरुवार को राजभवन तक एक विरोध मार्च शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि देश में प्रमुख व्यक्तियों के आवासों पर गतिविधियों को चीन, इजरायल और पाकिस्तान के सामने उजागर किया जा रहा है।
अलागिरी ने आईएएनएस से फोन पर बात की और कहा, "जासूस की घटना हमारे लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री को कैसे दोषमुक्त किया जा सकता है, उन्हें इस देश के असहाय नागरिकों पर इस अवैध निगरानी के लिए अपने कागजात देने होंगे। समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है और केंद्रीय गृह मंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं। टीएनसीसी तत्काल प्रभाव से उनके इस्तीफे की मांग करता है।"(आईएएनएस)
भुवनेश्वर, 21 जुलाई | ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के तहत विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पिछले एक साल के दौरान 15 तेंदुए की खाल जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। पिछले एक साल के दौरान एसटीएफ ने वन्यजीव अपराधियों/शिकारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है और 15 तेंदुए की खाल, 9 हाथी दांत, दो हिरण की खाल, तीन जीवित पैंगोलिन और 10 किलो पैंगोलिन तराजू जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कम से कम 28 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
वन्यजीव व्यापार रैकेट पर कार्रवाई के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए, एसटीएफ के एसपी तेजेश्वर पटेल ने कहा कि एक विशेष अभियान के दौरान, टीम ने शिकारियों द्वारा तेंदुए की खाल की बिक्री के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद बौध जिले के मनमुंडा थाना अंतर्गत कापासीरा गांव के पास बुधवार को छापा मारा गया। उन्होंने कहा कि एक शिकारी हारा राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पटेल ने कहा, "तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक तेंदुए की खाल, एक देशी एसबीएमएल (सिंगल बैरल थूथन लोडिंग) गन, 12 बड़े साइज की सीसा बॉल गोला बारूद, 17 सीसा, 25 छोटे खाली पेटी, दो प्लास्टिक कंटेनर जिसमें काला बारूद और अन्य सामग्री जब्त की गई।"
इस संबंध में एक मामला (एसटीएफ पीएस मामला संख्या 25 दिनांक 21.07.2021) दर्ज किया गया है। जब्त तेंदुए की खाल को रासायनिक जांच के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा जाएगा।
एसटीएफ राज्य में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गठित ओडिशा पुलिस की विशेष शाखा है।(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 21 जुलाई | भारतीय नंबरों का चयन बड़े पैमाने पर 2017 में नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के समय शुरू हुआ, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली यात्रा और दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक है। द गार्जियन ने बताया कि दिल्ली और इजरायली रक्षा उद्योगों के बीच अरबों डॉलर के सौदे शामिल हैं। यात्रा के दौरान मोदी और तत्कालीन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक समुद्र तट पर नंगे पैर एक साथ चलते हुए चित्रित किया गया था। द गार्जियन ने कहा कि कुछ दिन पहले ही भारतीय ठिकानों को चुना जाने लगा था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके एनएसओ ग्रुप क्लाइंट द्वारा संभावित लक्ष्यीकरण के लिए चुने गए 1,000 से अधिक ज्यादातर भारतीय फोन नंबरों का विश्लेषण किया गया। इस ग्रुप ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी हैक किया था। यह दृढ़ता से संकेत देता है कि टारगेट चुनने के पीछे भारत सरकार के भीतर खुफिया एजेंसियां थीं।
रिकॉर्ड में पहचाने गए अन्य नंबर देश की सुरक्षा एजेंसियों की ज्ञात प्राथमिकताओं में शामिल हैं, जिनमें कश्मीरी अलगाववादी नेता, पाकिस्तानी राजनयिक, चीनी पत्रकार, सिख कार्यकर्ता और व्यवसायी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस जांच का विषय माना जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लाइंट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा पंजीकृत या एक बार उपयोग किए जाने वाले दो नंबरों की भी पहचान की।
भारत में स्थित यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के कम से कम दो कर्मचारियों की पहचान की गई, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है, साथ ही गगनदीप कांग, जो प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट और यूके की रॉयल सोसाइटी में स्वीकार की जाने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के भारतीय संचालन के निदेशक एम. हरि मेनन को भी एक लक्ष्य के रूप में चुना गया था, साथ ही तंबाकू विरोधी गैर सरकारी संगठनों के लिए काम करने वाले कई शोधकर्ताओं और प्रचारकों को भी चुना गया था।
द गार्जियन ने कहा कि जांच का मकसद स्पष्ट नहीं है, हालांकि मोदी सरकार ने चैरिटी, शोध संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों के लिए विदेशी फंडिंग का संदेह व्यक्त किया है और विदेशों से पैसा लाने के लिए प्रतिबंधों को कड़ा करने की मांग की है।
एनएसओ ने कहा कि वह दुरुपयोग के सभी विश्वसनीय दावों की जांच करना जारी रखेगा और उचित कार्रवाई करेगा।
एनएसओ पेगासस को आतंकवाद और अपराध से लड़ने के लिए एक उपकरण के रूप में पेश करता है, लेकिन रिकॉर्ड में एक प्रमुख भारतीय विपक्षी नेता को शामिल करता है। इसके अलावा, राजनीतिक कर्मचारियों, श्रमिक संघवादियों, तिब्बती बौद्ध मौलवियों, सामाजिक न्याय प्रचारकों और एक महिला को शामिल करता है, जिसने भारत के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न आरोप लगाया है। इस तरह यह भारत में हैकिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के तरीके के बारे में परेशान करने वाले प्रश्न उठाता है।(आईएएनएस)
पटना, 21 जुलाई | बिहार पुलिस ने रोहतास में एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़करते हुए इस सिलसिले में सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को भी छुड़ाया, जिन्हें मुंबई के डांस बार में सप्लाई किया जाना था।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह का रोहतास और मुंबई के अलावा मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल में नेटवर्क बना हुआ था।
पुलिस ने कहा कि वे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी नाबालिग लड़कियों की आपूर्ति करते थे।
घटना का पता 19 जुलाई को तब चला जब 14 साल की एक बच्ची गैंग की सरगना रेखा देवी उर्फ बुआ की कैद से फरार हो गई और पटना में बाल कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंची।
पीड़िता ने अधिकारियों के सामने अपनी आपबीती सुनाई जिन्होंने तुरंत पटना पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
चूंकि मामला देह व्यापार और मानव तस्करी से जुड़ा है, इसलिए बिहार पुलिस (कमजोर वर्ग) के एडीजी अनिल कुमार ने तुरंत एक बचाव दल का गठन किया, जिसने सोमवार तड़के छापेमारी की।
बिहार पुलिस की कमजोर वर्ग शाखा की एसपी बीना कुमारी ने कहा, "छापे के दौरान, हमें पता चला कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की 12 वर्षीय नाबालिग बहन की भी हत्या कर दी है।"
एसपी ने कहा, "हमने रेखा देवी उर्फ बुआ, गोपाल नट, शंकर नट, विकाश और सोनू को गिरफ्तार किया है। रेखा बिक्रमगंज में उस घर में कड़ी सुरक्षा करती थी, जहां नाबालिग लड़कियों को बंदी बनाकर रखा जाता था।"
अधिकारी ने कहा, "रेखा अच्छी तनख्वाह के साथ ऑर्केस्ट्रा में नौकरी देने के आकर्षक ऑफर देती थी। एक बार एक लड़की जाल में फंस गई, तो उसने उसे घर में बंदी बना लिया और उसे मुंबई ले गई। आरोपी के पास मुंबई में एक घर भी है और वह लड़कियों की सप्लाई करता था। लड़कियों को डांस बार में ले जाया जाता था और आरोपी देह व्यापार में शामिल थी।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं - हत्या, मानव तस्करी, अपहरण और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस टीम ने घर से गर्भावस्था और गर्भपात की गोलियों के अलावा 1.71 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। पीड़ितों को रोहतास जिले में एक आश्रय गृह में भेज दिया गया था।"(आईएएनएस)
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यूपी में बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं होगा. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव में पार्टी की भारी जीत का दावा भी किया. अखिलेश के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 350 सीटें जीतने जा रही है.
उन्नाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ''समाजवादी पार्टी ने ये फैसला किया है कि बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा जिसको भी सपा के साथ आना है हमारे दरवाजे खुले हैं. आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधनों के साथ 350 सीटें जीतने जा रही है.'' उन्होंने कहा कि ''पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलने का काम करेगी और जिसको भी बीजेपी को हराना है उसके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाज़े खुले हैं.''
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''जब लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे तब लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में सरकार फेल हुई थी. अब बीजेपी झूठ बोल रही है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी.''
सरकार ने न दवा दी, न ऑक्सीजन- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ''जब जरूरत थी तो सरकार ने न दवा दी, न ऑक्सीजन दी. इसके लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है. अगर सरकार समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी. कई लोगों को सरकार ने अनाथ बना दिया. भाजपा शासन में सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवाओं की भी कालाबाजारी हुई.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''भाजपा जासूसी कर रही है ये अपराध है इसके लिए सजा मिलनी चाहिए.''
एक नए और विस्तृत अध्ययन के बाद शोधकर्ता दावा कर रहे हैं कि भारत में मौतों की संख्या सरकारी आंकड़ों से दस गुना ज्यादा हो सकती है.
यह रिपोर्ट उन आधिक्य मौतों के बारे में है जो समान अवधि में पिछले बरसों में हुई मौतों से तुलना करके गिनी जाती हैं. हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इन आधिक्य मौतों में से कितनी सीधे-सीधे कोविड से हई हैं लेकिन ये कोविड महामारी के देश पर हुए विस्तृत असर का अनुमान है. भारत ने आधिकारिक तौर पर कोविड-19 से 4 लाख 14 हजार लोगों के मरने की पुष्टि की है.
लेकिन आधिक्य मौतों का यहां कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है. अमेरिका स्थित सेंटर फॉर ग्लोबल डिवेलपमेंट ने अपने इस विस्तृत अध्ययन के लिए तीन अलग-अलग स्रोतों से आंकड़े लिए हैं. इसके आधार पर बताया गया है कि भारत में जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच हुई मौतों की संख्या 34 से 47 लाख के बीच हो सकती है. इसी अवधि में बीते बरसों की तुलना में यह संख्या दस गुना ज्यादा है.
विस्तृत अध्ययन
शोधकर्ताओं ने सात राज्यों में मौतों के आंकड़ों का अध्ययन किया है. इन सात राज्यों में कुल मिलाकर भारत की आधी से ज्यादा आबादी रहती है. भारत हर साल मौत के आंकड़ों का सर्वेक्षण तो करता है लेकिन अब तक 2019 तक के आंकड़े ही सार्वजनिक किए गए हैं. अमेरिकी शोधकर्ताओं ने सीरो सर्वेक्षण के आंकड़ों का भी अध्ययन किया है. सीरो सर्वेक्षण देशभर में हुए दो एंटिबॉडी टेस्ट के आंकड़े हैं.
इनकी तुलना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या से की गई. इसके अलावा भारत के एक लाख 77 हजार घरों में रहने वाले आठ लाख 68 हजार लोगों के बीच हुए उपभोक्ता सर्वेक्षण से आंकड़े लिए गए. इस सर्वेक्षण में यह भी पूछा जाता है कि पिछले चार महीने में घर के किसी सदस्य की मौत हुई है या नहीं. वैज्ञानिकों ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि सीरो सर्वेक्षणों के आधार पर संक्रमण दर का इस्तेमाल मौतों का अनुमान लगाने के लिए किया जाए.
भारत के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के नेतृत्व में यह शोध हुआ था. इस साल अप्रैल और मई में भारत से भयावह तस्वीरें देखी गई जब कोरोना वायरस महामारी ने भारत पर ऐसा कहर बरपाया कि न सिर्फ अस्पताल और ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए बल्कि श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में अंतिम संस्कार के लिए शवों की कतारें नजर आईं.
असल तस्वीर कहीं ज्यादा भयानक
रिपोर्ट कहती है कि "यह एक त्रासद सच्चाई है कि मरने वालों की संख्या हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है.” हालांकि रिपोर्ट लिखने वालों ने स्पष्ट किया कि जरूरी नहीं आधिक्य मौतें सिर्फ कोविड से ही हुई हों. उन्होंने कहा, "हम मरने की सभी वजहों की गणना कर रहे थे. और हमने महामारी से पहले की मौतों के औसत से तुलना के आधार पर अनुमान लगाया है.” भारत सरकार ने इस रिपोर्ट पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 से हुई मौतों का सही अनुमान लगाने के लिए आधिक्य मौतें सबसे सही तरीका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर कहा, "हर देश के लिए यह जरूरी है कि आधिक्य मौतों का अनुमान लगाए. भविष्य में अधिक मौतें रोकने और अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था को झटकों के लिए तैयार रखने का यही रास्ता है.”
न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यदि भारत में बहुत तंग अनुमान भी लगाया जाए तो छह लाख मौतें हुई हैं और बुरी से बुरी स्थिति का अनुमान तो कई गुना ज्यादा है. भारत सरकार इन आंकड़ों को खारिज कर चुकी है. देश में अब तक सिर्फ आठ फीसदी वयस्कों को ही वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं, जिस कारण कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डर जाहिर किया जा रहा है.
वीके/सीके (रॉयटर्स)
पणजी/नई दिल्ली, 20 जुलाई | सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गोवा सरकार और एक शीर्ष खनन कंपनी द्वारा दायर समीक्षा याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें 2018 के फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसमें राज्य में प्रक्रियात्मक अनियमितताओं को देखते हुए 88 खनन पट्टों के नवीनीकरण को रद्द कर दिया गया था। अपनी प्रतिक्रिया में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें समीक्षा याचिका दायर करने में देरी के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि उन्होंने मार्च 2019 में सीएम के रूप में कार्यभार संभाला था, जब एक समीक्षा याचिका की बाहरी सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी थी। विपक्ष ने हालांकि, सावंत पर खनन उद्योग को फिर से शुरू करने का लगातार वादा करके गोवा के मतदाताओं को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।
न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड़ और एम.आर. शाह ने पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए याचिकाकर्ताओं को भी फटकार लगाई। ये याचिकाएं न्यायमूर्ति मदन लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की सेवानिवृत्ति के बाद दायर की गई थी, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट की उस बेंच की अध्यक्षता की थी, जिसने 2018 में अपने आदेश में तटीय राज्य में अयस्क के सभी नए उत्खनन को रोकते हुए नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर दिया था।
अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा, उपरोक्त चीजों को ध्यान में रखते हुए, हम केवल सीमा के आधार पर इन समीक्षा याचिकाओं को खारिज करने के इच्छुक हैं। हालांकि, किसी भी घटना में, हम यह भी पाते हैं कि गोवा फाउंडेशन-2 में फैसले की समीक्षा के लिए कोई वैध आधार नहीं बनाया गया है और इन समीक्षा याचिकाओं को योग्यता के आधार पर भी खारिज कर दिया गया है।
2018 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला गोवा में स्थित एक प्रसिद्ध ग्रीन एनजीओ, गोवा फाउंडेशन द्वारा दायर एक याचिका के बाद सामने आया था।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान गोवा सरकार और एक अन्य याचिकाकर्ता, वेदांत लिमिटेड को दो न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति के बाद समीक्षा याचिकाओं का गुच्छा दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई। इसने यह भी कहा कि याचिकाएं दायर करने में देरी को सही ठहराने के लिए अदालत को कोई ठोस आधार नहीं दिया गया है।
अदालत ने कहा, किसी निर्णय की समीक्षा के लिए एक आवेदन निर्णय या आदेश की समीक्षा की तिथि के 30 दिनों के भीतर दायर किया जाना चाहिए। दोनों द्वारा 20 और 26 महीनों के बीच देरी के लिए कोई ठोस आधार प्रस्तुत नहीं किया गया है।
अदालत ने कहा, गोवा राज्य ने न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर की सेवानिवृत्ति के बाद नवंबर 2019 के महीने में अपनी चार समीक्षा याचिकाओं को प्राथमिकता दी, जबकि वेदांत लिमिटेड ने न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की सेवानिवृत्ति के ठीक बाद अगस्त 2020 के महीने में अपनी चार समीक्षा याचिकाओं को प्राथमिकता दी।
फैसले में यह भी कहा गया, इस न्यायालय के निर्णय लेने की संस्थागत पवित्रता को बनाए रखने के लिए इस तरह की प्रथा को ²ढ़ता से अस्वीकार किया जाना चाहिए। समीक्षा याचिकाकर्ता इस न्यायालय के फैसले से अवगत थे।
इस फैसले से चुनावी गोवा में राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है, जहां 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले खनन गतिविधि को फिर से शुरू करना एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन रहा है।
राज्य कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने मंगलवार को सावंत पर राज्य में खनन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए लगातार झूठे वादों के साथ गोवा के लोगों को लगातार बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने जानबूझकर गोवा के लोगों को चुनाव से पहले खनन फिर से शुरू करने के झूठे वादे देकर बेवकूफ बनाया। लोगों को अब भाजपा की असली गेम प्लान को समझना चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए।
वहीं सावंत ने हालांकि कहा है कि समीक्षा याचिका दायर करने में देरी के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
एक साल से अधिक समय से बीमार तत्कालीन सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि सहकारी समितियां एक विषय के रूप में विशेष रूप से राज्य विधानसभाओं से जुड़ी हुई हैं और जब कोई नागरिक किसी संवैधानिक संशोधन को चुनौती देता है, तो यह अदालत का कर्तव्य है कि वह इस पर विचार करे। भले ही मामले से जुड़ी राज्य सरकारें इस मुद्दे पर आगे नहीं आई हों। शीर्ष अदालत ने बहुमत के फैसले में घोषित किया कि संविधान के 97वें संशोधन का भाग 9बी, जो सहकारी समितियों के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित है। ये सहकारी समितियां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित हैं।
अदालत ने कहा, यह देखते हुए कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि संविधान को अर्ध-संघीय के रूप में वर्णित किया गया है, जहां तक विधायी शक्तियों का संबंध है, संघीय वर्चस्व को देखते हुए राज्यों की तुलना में केंद्र के पक्ष में झुकाव है। सिद्धांतों को रेखांकित किया गया है, फिर भी अपने स्वयं के क्षेत्र में, राज्यों के पास विशेष रूप से उनके लिए आरक्षित विषयों पर कानून बनाने की विशेष शक्ति है।
अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि कोई भी राज्य सरकार 97वें संविधान संशोधन को चुनौती देने के लिए आगे नहीं आई है, इसलिए वह इस मामले को आगे नहीं ले जाती है।
हालांकि, जस्टिस आर.एफ. नरीमन और बी.आर. गवई ने अपने बहुमत के फैसले में कहा, "जब भारत का नागरिक संवैधानिक संशोधन को प्रक्रियात्मक रूप से कमजोर होने के रूप में चुनौती देता है, तो अदालत का यह कर्तव्य है कि वह योग्यता के आधार पर इस तरह की चुनौती की जांच करे, क्योंकि भारत का संविधान शासन का एक राष्ट्रीय चार्टर है जो नागरिकों और संस्थानों को समान रूप से प्रभावित करता है।"(आईएएनएस)
चेन्नई, 21 जुलाई| मशहूर अभिनेत्री और भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सिलेंद्र बाबू से उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से ही अकाउंट हैक हो गया था और अकाउंट का नाम बदलकर ब्रायन कर दिया गया था। अभिनेता ने यह भी कहा कि फोटो और वीडियो को छोड़कर उनके सभी ट्वीट हटा दिए गए थे।
अभिनेता ने यह भी कहा कि वह पिछले तीन दिनों से अपने खाते तक नहीं पहुंच पा रही थी और ट्वीट भी गायब पाए गए थे।
खुशबू ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनका ट्विटर हैंडल उपलब्ध नहीं होने के बाद उन्होंने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी और मंगलवार को डीजीपी से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी और शिकायत दर्ज कराई थी।
अभिनेता ने कहा कि डीजीपी ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का वादा किया है और कहा कि कुछ बदमाश राजनीति में उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। (आईएएनएस)
काईद नाजमी
मुंबई, 20 जुलाई | मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी भारत और यूनाइटेड किंगडम में स्थित उनकी सामग्री निर्माण कंपनियों के माध्यम से संचालित एक अंतर्राष्ट्रीय पोर्न फिल्म रैकेट के कथित मास्टरमाइंड हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं, जिसे दोनों ने मिलकर संयुक्त रूप से प्रमोट किया है, जबकि ब्रिटिश नागरिक बख्शी, जो कुंद्रा की बहन से विवाहित हैं, लंदन स्थित केनरिन लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा कि दोनों कंपनियों के पास केनरिन लिमिटेड द्वारा विकसित 'हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट' नामक एक मोबाइल ऐप है।
हॉटशॉट्स ऐप को 'दुनिया का पहला 18 प्लस ऐप' के रूप में वर्णित किया गया है, जो विशेष फोटो, लघुफिल्मों और हॉट वीडियो में विश्व स्तर पर कुछ सबसे हॉट मॉडल और सेलेब्स को प्रदर्शित करता है, जिसमें सॉफ्ट-टू-हार्ड पोर्न शामिल है।
भारम्बे ने कहा, "फ्री टू डाउनलोड ऐप को ऐपल और गूगल प्लेस्टोर दोनों ने इसकी सामग्री के प्रकार कारण बंद कर दिया था। मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान कई हॉटशॉट फिल्मों, वीडियो क्लिप, व्हाट्सएप चैट आदि जैसे आपत्तिजनक सबूत बरामद किए हैं।"
उन्होंने कहा कि कुंद्रा के पूरे मामले की जांच फरवरी 2021 में शुरू हुई थी, जब मालवणी पुलिस स्टेशन ने उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड, मड द्वीप और उसके आसपास के तटीय क्षेत्रों में कुछ बंगलों पर अश्लील सामग्री के उत्पादन और शूटिंग के बारे में शिकायत दर्ज किया था।
पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए कि कैसे पूरे भारत से मुंबई आने वाली नई या महत्वाकांक्षी अभिनेत्रियों को लघु फिल्मों, वेबसीरीज और अन्य फिल्मों में काम के प्रस्तावों का लालच दिया गया।
भारम्बे ने कहा, "उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और बोल्ड दृश्यों के लिए चयन के बाद वे अर्धनग्न और फिर पूर्णनग्न शूटिंग पर चले गए। उनमें से कुछ ने इसका कड़ा विरोध किया और पुलिस से संपर्क किया।"
सामग्री बनाने के बाद दो कंपनियों - वियान और केंड्रिन ने उन्हें मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराया, मुख्यधारा के ओटीटी प्लेटफार्मो के समान सदस्यता की पेशकश की, सोशल मीडिया पर उनका विज्ञापन किया, जो सभी अवैध थे, क्योंकि भारत में किसी भी रूप में अश्लील साहित्य प्रतिबंधित है।
मालवानी पुलिस और बाद में अपराध शाखा-सीआईडी और संपत्ति प्रकोष्ठ द्वारा जांच के बाद कुंद्रा, उनके तकनीकी सहयोगी रयान जे थारपे सहित अब तक कम से कम 12 गिरफ्तारियां की गई हैं और एक मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद परिसर के अंदर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वे प्राइम मिनिस्टर द्वारा सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेंगे। जब वे नारे लगा रहे थे, कृषि मंत्री एन.एस. तोमर उनके पास से गुजरे।
शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल, जो अपनी पार्टी के बाहर होने से पहले एनडीए सरकार में मंत्री थीं, उन्होंने नारे लगाए, "किसानों का अपमान करना बंद करो।"
बादल ने कहा कि वे कोविड-19 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शाम छह बजे बुलायी गयी बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं।
बादल ने आईएएनएस से कहा, "जब तक प्रधानमंत्री किसानों के लिए बैठक नहीं बुलाते, हम बैठक में शामिल नहीं होंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों के मुद्दों पर भी बैठक बुलानी चाहिए थी।
उन्होंने कहा, "किसान बाहर बैठे हैं, वे संघर्ष कर रहे हैं। बारिश में और सरकार को परवाह नहीं है। यह सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे प्रधानमंत्री को उठाना चाहिए था।"
मोदी ने देशभर में कोविड-19 प्रबंधन पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कौर ने सोमवार को स्थगन प्रस्ताव पेश कर कानूनों पर चर्चा की मांग की, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।
कौर ने रविवार को सभी विपक्षी राजनीतिक दलों से किसान हित के प्रस्ताव का समर्थन करने का आह्वान किया था।(आईएएनएस)
श्रीनगर, 20 जुलाई | जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षा बलों ने 30 किलोग्राम का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा, "कल देर शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में तंगपुरा बांध के पास 30 किलोग्राम आईईडी का पता चलने पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ा आतंकी हमला होने से बचा लिया।"
"समय पर बरामदगी ने घाटी में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने के लिए आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थकों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया।"
"सेना के विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, 24 आरआर और स्थानीय पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके कारण राजमार्ग से 700 मीटर दूर 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया।"
सूत्रों ने कहा, "आज सुबह सेना के बम दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। तंगपुरा में तलाशी अभियान जारी है।"(आईएएनएस)
चेन्नई, 20 जुलाई | महिला मोर्चा (भाजपा महिला विंग) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर की विधायक वनथी श्रीनिवासन ने तमिलनाडु सरकार से अपने शहर के निजी अस्पतालों में टीकों के डायवर्जन की विस्तृत जांच करने का आह्वान किया है। मंगलवार को कोयंबटूर में मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सूचित किया है कि केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए टीकों को कोयंबटूर के निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
भाजपा नेता ने लगाए आरोपों की विस्तृत जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने जिले को पर्याप्त टीका आवंटित किया है और राज्य सरकार से जांच करने का आह्वान किया है कि टीके कहां गए हैं।
वह कोयंबटूर जिले के कई हिस्सों में टीकों की कमी और रात भर कतारों में खड़े रहने के बाद लोगों को बिना टीका लगाए घर लौटने की बात कह रही थीं।
'कोंगु नाडु' मुद्दे को लेकर हुए विवाद पर भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी राज्य को विभाजित करने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी इस बात पर विस्तृत रूप से विचार करेगी कि राज्य सरकार पश्चिमी तमिलनाडु के लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए क्या कर रही है।
वनथी श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पेगासस स्पाइवेयर द्वारा कथित जासूसी के संबंध में जानकारी देगी।
श्रीनिवासन ने 2021 के चुनावों में सुपरस्टार से नेता बने और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन को 1,728 मतों के अंतर से हराकर कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट जीती थी।(आईएएनएस)
पेनुबल्ली (तेलंगाना), 20 जुलाई | वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई.एस. शर्मिला तेलंगाना के खम्मम जिले के पेनुबल्ली गांव में बेरोजगार युवाओं की खातिर मंगलवार को 10 घंटे के अनशन पर बैठीं। इस दौरान शर्मिला ने कहा कि वह सत्तुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्थित गांव में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खाना नहीं खाएगी।
तेलंगाना में सबसे नई राजनीतिक ताकत बनकर उभरी शर्मिला बेरोजगारी पर खास जोर दे रही हैं।
हाल ही में, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को आगामी हुजुराबाद उपचुनाव में यह तर्क देकर लड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है कि चुनाव लड़ने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा या दलितों को तीन एकड़ जमीन मिलेगी।
वाईएसआरटीपी की संस्थापक शर्मिला, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन और पूर्व संयुक्त एपी सीएम वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर) की बेटी है। उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें अकेले राजनीतिक मैदान में जाने का कोई डर नहीं है।
उन्होंने कहा, "वाईएसआरटीपी की स्थापना महान नेता (वाईएसआर) की आकांक्षाओं के लिए की गई है। मुझे कभी बुरा नहीं लगा या मुझे इस बात का डर नहीं था कि मैं अकेली हूं। मैं वाईएसआर के करोड़ों प्रशंसकों में से एक हूं।"
शर्मला ने 'तेलंगाना के लोगों की खातिर' वाईएसआरटीपी की स्थापना की, जिसमें कहा गया था कि राज्य में एक नई पार्टी स्थापित करने की आवश्यकता है। उनका सवाल है कि क्या बेरोजगार लोगों और एससी, एसटी और पिछड़ा समुदायों को न्याय मिला है। (आईएएनएस)
गुवाहाटी, 20 जुलाई | असम सरकार ने मंगलवार को एक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) को 2011 के बाद से सरकार की पूर्व अनुमति के बिना उनकी कई विदेश यात्राओं के लिए निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रौनक अली हजारिका को कई मौकों पर सरकारी दिशा-निदेशरें का उल्लंघन करने और घोर कदाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वर्तमान में असम पुलिस की सीमा विंग के डीआईजीपी के रूप में तैनात हजारिका ने संपर्क करने पर आईएएनएस को फोन पर बताया कि उन्हें सरकार के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहना है।
राज्य के गृह और राजनीतिक मामलों के विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि 1992 में असम पुलिस सेवा (एपीएस) कैडर में शामिल हुए हजारिका ने 2011 से कई विदेशी यात्राएं की हैं।
अधिसूचना के अनुसार, हजारिका ने एपीएस कैडर में शामिल होने के बाद से अपनी कई विदेश यात्राओं के लिए असम सरकार के गृह विभाग से कभी पूर्व अनुमति नहीं ली थी।
अधिसूचना में कहा गया है, असम के राज्यपाल (जगदीश मुखी) ने अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 की धाराओं द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हजारिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि हजारिका का मुख्यालय पुलिस महानिदेशक का कार्यालय होगा और वह सचिव, गृह और राजनीतिक मामलों के विभाग से अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। (आईएएनएस)
लखनऊ, 20 जुलाई | देश की संसद में पेगासस जासूसी कांड पर मचे हंगामें पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जासूसी कांड के बहाने संसद की चर्चा को आगे नहीं बढ़ाने दे रहा है और झूठे व तथ्यहीन आरोप लगाकर देश को बदनाम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति के जरिये देश और नेतृत्व को दुनिया में बदनाम करना चाहता है। कहा कि विपक्ष विश्व पटल पर देश की छवि को खराब कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान भी विपक्ष की नकारात्मक रवैये से देश की छवि खराब हुई, लेकिन भारत की बाद में सभी देशों ने जमकर सराहना की थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है। इसी दौर में विपक्ष अब तो जाने-अनजाने उन अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है, जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं।
योगी ने कहा कि संसद के इस सत्र में किसानों व कोरोना पर चर्चा होनी है पर विपक्ष पूरी ताकत लगाकर इस सत्र को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। यह लोकतंत्र का अपमान है। देश को बदनाम करने की विपक्ष की ये कुत्सित सोच कभी कामयाब नहीं होगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे। उस समय दंगों की साजिश रची गई थी। ये सब देश को अस्त व्यस्त करने की कोशिश है। विपक्ष देश की छवि को खराब कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि देश के पिछड़े समाज के लोग आगे आएं। यही कारण है कि जब संसद के सत्र के पहले दिन दलित व पिछड़े समाज से आए मंत्रियों का परिचय होना था तो जमकर हंगामा किया गया। ये लोग पिछड़ों को आगे नहीं आने देना चाहते हैं। ये किसानों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन ये लोग कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्षी दलों ने राज्यसभा में कोविड मुद्दे पर चर्चा के लिए राजी होने के बाद दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कुछ सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे बोलने नहीं दिया गया। मैं पचास साल से सदस्य हूं और 2019 को छोड़कर चुनाव नहीं हारा जब चुनाव में धांधली हुई थी।" सदन के फिर से शुरू होने और कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होने के बाद खड़गे ने चर्चा जारी रखी और कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान, पूरी तरह से अराजकता थी और विशेष रूप से गंगा में दयनीय स्थिति देखी गई थी।
उन्होंने कहा, "मौतों पर सरकार का आंकड़ा सही नहीं है क्योंकि भारत में छह लाख से ज्यादा गांव हैं और अगर एक गांव में पांच लोगों की मौत हुई है तो 30 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, लेकिन यदि आप शहरी केंद्रों को जोड़ते हैं तो डेटा 52 लाख से अधिक लोगों का हो सकता है जिन्होंने कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया। सरकार गलत डेटा जारी कर रही है, इसलिए उन्हें बेनकाब करना आवश्यक है।"
उन्होंने कोविड पर मोहन भागवत के बयान पर भी आरएसएस पर हमला किया, जिन्होंने कहा था कि जो लोग कोविड के कारण मारे गए वे जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महामारी के प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है क्योंकि ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर उपलब्ध नहीं थे।
खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियां करने के लिए सरकार और भाजपा पर भी हमला बोला। (आईएएनएस)
कानपुर, 20 जुलाई | कोरोना की दूसरी लहर में इस बार ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को काफी दिक्कत में डाला है। इसी समस्या को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने 'स्वासा' ऑक्सीराइज बनाया है। यह शरीर के आक्सीजन लेवल को बढ़ाता है। यह एक बोतलनुमा उपकरण है। जिसे कहीं भी बड़े आराम से ले जाया जा सकता है और इमरजेंसी में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसे आईआईटी कानपुर इंक्यूबेशन सेंटर में बनाया गया है। यह पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनेस्टर है।
आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और ई स्पिन नैनोटेक के निदेशक डॉ. संदीप पाटिल ने आईएएनएस को बताया कि, "देश में कोरोना संकट को देखते हुए ई स्पिन नैनोटेक ने श्वासा ऑक्सीराइज बनाया है। यह बॉडी के अंदर के ऑक्सीजन को बढ़ाता है। दूसरी लहर में बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए इसे बनाया है। इसे आईआईटी कानपुर इंक्यूबेशन सेंटर में बनाया गया है। ई स्पिन और जैसोलैब ने मिलकर महामारी के दौरान इसे बनाया गया है। यह मेडिकल इमरजेन्सी में काफी कारगर साबित हो सकता है। लेकिन अति गंभीर मामले में इसका प्रयोग नहीं हो सकता है।"
उन्होंने बताया कि, "फास्र्ट एड बॉक्स के साथ एक और प्रोडक्ट रख सकते हैं। इसे कोरोना काल के लिए रख सकते हैं। यह समाज की जरूरत है। यह कोरोना के अलावा अस्थमा मरीजों, ऊंची जगहों पर तैनात सेना के जवानों के लिए काफी कारगर है। इसे मेडिकल किट में बहुत आसानी से रखा जा सकता है। अचानक से यदि किसी का ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है, तो यह अस्पताल ले जाने में काफी सहायक हो सकता है। इसे मास्क के अंदर स्प्रे करके ऑक्सीजन ले सकते हैं। यह ज्यादा समय तक टिका रहेगा। यह आक्सीजन को बूस्ट करेगा। यह बहुत अच्छा पोर्टेबल कनेस्टर है।"
उन्होंने बताया कि 180 ग्राम की बोतल में 10 लीटर ऑक्सीजन कंप्रेस की गयी है। एक बोतल में ऑक्सीजन के 200 सौ शाट लिए जा सकते हैं। यह बोतल महज 499 में रुपए में उपलब्ध है।
डॉ. संदीप ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में इतनी जाने गयी की मन कचोट गया, तभी इस विकल्प को तैयार करने की पहल की गयी है। यह पोर्टेबल और इमरजेंसी में काफी काम आने वाला उत्पाद है। यह प्रतिदिन 500-600 के बीच में तैयार किया जा रहा है। इसकी मांग पूरे देश से आ रही है। इसकी बिक्री कंपनी की बेवसाइट स्वासा डॉट इन ने भी शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि-पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी कानपुर द्वारा बनाए हुए मास्क को पहना था। इस मास्क को आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेटेड कंपनी ई-स्पिन ने बनाया था।
आईआईटी के इंक्यूबेटेड सेंटर में कई स्टार्टअप कंपनियां संचालित होती हैं। डॉ. संदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी कंपनी के मास्क की प्रशंसा कर चुके हैं। राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री पूरे समय स्वासा के मास्क को पहने रहे। (आईएएनएस)
मुंबई, 20 जुलाई | बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कारोबारी राज कुंद्रा की कथित पोर्न फिल्म मामले में सनसनीखेज गिरफ्तारी के एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने जांच के सिलसिले में एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। इससे पहले अपराध शाखा-सीआईडी द्वारा कथित अश्लील वीडियो रैकेट मामले में कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कुंद्रा-शेट्टी की कंपनियों के तकनीकी पहलुओं को देखने वाले रयान जॉन थारपे को नवी मुंबई के नेरुल से उसकी कथित भूमिका और उक्त कथित पोर्न फिल्म मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दोनों को मुंबई मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या अब तक करीब 12 हो गई है और कई और संदिग्ध अभी भी पुलिस के रडार पर हैं।
थारपे एक आईटी से जुड़ा व्यक्ति है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह कुंद्रा और शेट्टी की कंपनियों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जिनकी अब संभावित अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले अश्लील रैकेट के लिए जांच की जा रही है।
आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि जांचकतार्ओं ने कुछ आपत्तिजनक सामग्री, व्हाट्सएप चैट और अन्य सामान बरामद किया है, जबकि पूरे रैकेट में अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
46 वर्षीय कुंद्रा को सोमवार देर रात अश्लील सामग्री बनाने और प्रकाशित करने और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
फरवरी में दर्ज एक मामले के आधार पर कुंद्रा की गिरफ्तारी पर खुद पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने घोषणा की थी।
एक ब्रिटिश-भारतीय व्यवसायी कुंद्रा सोमवार रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले फरवरी से ही अपराध शाखा-सीआईडी की जांच के दायरे में थे।
उनकी अचानक गिरफ्तारी ने समस्त बॉलीवुड को स्तब्ध कर दिया है, जो पिछले एक साल से पहले से ही विभिन्न नशीले पदार्थों को लेकर एजेंसियों की जांच के दायरे में है, जिससे इंडस्ट्री की छवि और खराब हो रही है।
नागराले ने कहा, "अपराध शाखा की ओर से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप्स के माध्यम से उन्हें प्रकाशित करने के बारे में मामला दर्ज किया गया है। हमने इस मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है।"
पुलिस प्रमुख ने कहा, "इस संबंध में हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। आगे की जांच जारी है।" (आईएएनएस)
लखनऊ, 20 जुलाई उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत 'अस्थिर' बनी हुई है । उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है। अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, "कल्याण सिंह की हालत अस्थिर है। विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनके क्लीनिकल मापदंडों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सांस ना लेने के कारण उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया है।"
बयान में कहा गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के वरिष्ठ फैकल्टी उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
बयान में कहा गया है कि एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान सिंह के इलाज की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।
कल्याण सिंह को 4 जुलाई को एसजीपीजीआईएमएस की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। (आईएएनएस)
हैदराबाद, 20 जुलाई | तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व नेता पाडी कौशिक रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि वह हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी में शामिल होंगे। रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कल (बुधवार) दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में मैं टीआरएस में शामिल होऊंगा।"
उन्होंने कहा कि हर गांव के उनके करीबी दोस्तों और समर्थकों ने उन्हें बताया कि हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए टीआरएस में शामिल होना जरूरी है।
उन्होंने कहा, "मैं उन सभी के साथ 5-6 दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद इस निर्णय पर आया हूं। कल (बुधवार) दोपहर 1 बजे तक मेरे सभी दोस्त और सैनिक टीआरएस पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हो जाएं।"
रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ने के लिए जिन अन्य कारणों का हवाला दिया, उनमें राव द्वारा की जा रही विकास गतिविधियां शामिल हैं, जिसमें उनके स्थान पर किसानों को सिंचित पानी की आपूर्ति भी शामिल है।
उन्होंने देखा कि उनकी योजनाओं और कार्य से सभी किसान संतुष्ट हैं।
रेड्डी ने कहा, "दादा-दादी और नानी जो पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उससे बहुत खुश हैं। शादी करने वाले युवा कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक (योजनाओं) से बहुत खुश हैं।"
हुजुराबाद विधानसभा क्षेत्र हाल ही में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंदर और मुख्यमंत्री के बीच बड़े मतभेद पैदा होने के विरोध में इस्तीफा देने के कारण आलोक में खाली हो गया था।
राव ने भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद, राजेंद्र को उनके मंत्री पद से हटा दिया, जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति में बाद में टीआरएस से बाहर निकलकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में चले गए थे।
रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस पार्टी से नवीनतम निकास हैं, जिसने 2014 में तेलंगाना को अलग करके सत्ता में आने का सपना देखा था, लेकिन ऐसा करने में विफल रही।
कई शीर्ष आजीवन कांग्रेस नेता टीआरएस में शामिल हो गए हैं, जबकि पूर्व में हाल ही में रेवंत रेड्डी को पार्टी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि उनकी किस्मत को पुनर्जीवित किया जा सके। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को कथित फोन टैपिंग के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के लिए नोटिस भी सौंपा। इस दिन सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमा हुए और एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके जासूसी का मुद्दा संसद के अंदर और बाहर एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया क्योंकि विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गहन जांच और बर्खास्तगी की मांग की।
तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने राज्यसभा में नियम, 267 के तहत एक नोटिस दिया, जिसमें पेगासस मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी कामकाज को निलंबित करने की मांग की गई।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब द्वारा आयोजित और द वायर के साथ साझा किए गए डिजिटल फोरेंसिक के अनुसार, इस साल की शुरूआत में पश्चिम बंगाल में गर्मागर्म विधानसभा चुनावों के बीच पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर का फोन भी एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके टैप किया गया था।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के विधायक व प्रमुख रणनीतिकार अभिषेक बनर्जी के मोबाइल नंबर को भी एनएसओ समूह के एक सरकारी ग्राहक द्वारा निगरानी के लिए संभावित लक्ष्य के रूप में चुना गया था। पेगासस प्रोजेक्ट पर द वायर और उसके मीडिया पार्टनर्स द्वारा लीक किए गए डेटा से पता चला है। इस सूची में बनर्जी के निजी सचिव भी शामिल हैं। (आईएएनएस)
प्रयागराज, 20 जुलाई | उत्तर प्रदेश की महिला शिक्षक अब उन्हें मिलने वाली अन्य छुट्टियों के अलावा हर महीने तीन दिन की 'पीरियड लीव' या 'मेनस्ट्रुअल लीव' की मांग कर रही हैं। उन्होंने बिहार जैसे राज्यों में अपने समकक्षों को उपलब्ध सुविधा का हवाला दिया है।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने अपनी मांग यूपी महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी को सौंप दी है और अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से संपर्क करने की योजना है।
अनामिका चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग से अवगत कराने का वादा किया है।
महिला शिक्षकों ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि मासिक धर्म वाली महिलाओं को दर्द और रक्तस्राव का अनुभव होता है, जो उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति दोनों को प्रभावित करता है।
संघ की प्रयागराज इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार पिछले 30 साल से महिला कर्मचारियों को यह छुट्टी दे रही है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी सरकार महिला शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए प्रति माह तीन दिन का अवधि अवकाश भी बढ़ाए।
"सभी इकाइयां अपने-अपने जिलों में निर्वाचित विधायकों और मंत्रियों को समान ज्ञापन सौंप रही हैं। आजमगढ़, बरेली या लखनऊ, हर विधायक और मंत्री को हमारी मांगों से अवगत कराने की योजना है। प्रयागराज में, हम डिप्टी को एक ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं।"
उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य वितरण सेवा जोमैटो ने महिला कर्मचारियों को प्रति वर्ष 10 दिनों तक पीरियड लीव देने का फैसला किया है।
पूनम गुप्ता ने कहा, "कई निजी कंपनियां भारत में भी महिला कर्मचारियों को 'पीरियड लीव' लेने का विकल्प देती हैं। यह ज्यादातर जगहों पर एक वैकल्पिक छुट्टी है और शायद ही कोई इसका दुरुपयोग करता है। आज, महिला शिक्षकों को सबसे ज्यादा काम पर आना पड़ता है। छुट्टी उनके दर्द और परेशानी को दूर नहीं कर सकती है, लेकिन यह उन्हें उन दिनों में छुट्टी दे सकती है जब वे सबसे ज्यादा असहज होती हैं।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की मंगलवार को संसद भवन परिसर में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस बैठक में सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को जनता के बीच जाकर विपक्ष के झूठ को उजागर करने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपनी नहीं बीजेपी की चिंता ज्यादा रहती है। एक साथ तीन राज्यों-बंगाल, असम और केरल का चुनाव हारने और लगातार जनाधार खिसकने के बावजूद कांग्रेस की नींद नहीं टूट रही।
प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को कोरोना काल में जनसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी सांसदों को अलर्ट करते हुए जमीन पर कार्य के लिए प्रेरित किया। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 20 जुलाई | केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट में सरकार की किसी भूमिका से इनकार किया है। कथित जासूसी प्रकरण में मानसून सत्र के लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद सदन स्थगित होने पर जोशी ने कहा कि आईटी मंत्री पहले ही इस मसले पर बयान दे चुके हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है।
बता दें कि लोकसभा और राज्य सभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे और राज्य सभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। (आईएएनएस)