मनोरंजन
मुंबई, 4 अक्टूबर । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि महिलाओं को अक्सर त्याग से जोड़ा जाता है, जबकि उन्हें हिम्मत और ताकत से जोड़ा जाना चाहिए। शिल्पा सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो "सा रे गा मा पा" में गेस्ट के रूप में नजर आएंगी, जिसमें सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा मेंटर्स हैं, और इस बार शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं। शिल्पा के साथ इस नवरात्रि स्पेशल ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी शामिल होंगे। इसमें टॉप 12 कंटेस्टेंट्स अपनी पूरी मेहनत से मेहमानों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
प्रतियोगी रिया भट्टाचार्य का अपनी मां के प्रति विशेष भाव देखकर शिल्पा भावुक हो गईं, जब रिया ने अपनी परफॉर्मेंस से पहले आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां की आरती की। शिल्पा ने कहा, "अक्सर जब हम महिलाओं की बात करते हैं, तो उसे त्याग से जोड़ा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि एक नारी को हिम्मत और ताकत से जोड़ना चाहिए। आज आपने जो किया, रिया आपकी मां को आप पर गर्व है। सच कहूं, मुझे भी ऐसे किस्से सुनकर गर्व महसूस होता है।" शिल्पा ने यह भी बताया कि वह अपनी मां की पूजा करती हैं। उन्होंने कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, जहां भी पहुंची हूं, वो सब मेरी मां के समर्थन की वजह से है, और इसलिए मैं इस भावना को समझती हूं। एक मां आपकी जिंदगी का सबसे मजबूत स्तंभ होती है, जो बिना किसी शर्त के आपका साथ देती है।
आज यहां यह खूबसूरत रिश्ता देखकर मैं बहुत खुश हूं।" "सा रे गा मा पा" का प्रसारण जी टीवी पर होता है। शिल्पा ने हाल ही में नवरात्रि के मौके पर देवी दुर्गा के लिए अपने दरबार की एक झलक दी। गुरुवार को शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने मुंबई स्थित घर की सजावट का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने देवी के लिए स्वादिष्ट प्रसाद भी तैयार किया। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "जय माता दी। ये नवरात्रि आपके और आपके प्रियजनों के लिए शक्ति, सकारात्मकता और अनंत आशीर्वाद लेकर आए।" इसके साथ ही उन्होंने नवरात्रि, जय माता दी, शुभ नवरात्रि जैसे हैशटैग भी दिए। (आईएएनएस)
चेन्नई, 3 अक्टूबर । चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को छुट्टी मिल जाएगी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने इसकी जानकारी दी है। रजनीकांत को सोमवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, "अभिनेता के हृदय से जुड़ी रक्त वाहिका में सूजन थी और उसका इलाज गैर-सर्जिकल ट्रांस कैथेटर विधि से किया गया।" बयान में आगे कहा गया: "वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट साई सतीश ने एओर्टा (महाधमनी) में एक स्टेंट लगाया जिससे सूजन पूरी तरह बंद हो गई (एंडोवास्कुलर रिपेयर)। हम उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को बताना चाहेंगे कि प्रसीजर बिलकुल ठीक हुआ है।
रजनीकांत की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं। वो अगले दो दिन में घर लौट सकते हैं।" इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि उन्हें गुरुवार को छुट्टी मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक अभिनेता को शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी, हालांकि अस्पताल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। साल 2020 में भी, रजनीकांत को उनके बीपी में उतार-चढ़ाव के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें छुट्टी दी गई थी और एक महीने भर के आराम की सलाह दी गई। तमिल अभिनेता ने 2021 में कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन प्रोसीजर भी करवाया था।
मंगलवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार की पत्नी लता रजनीकांत को फोन कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि और राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। रजनीकांत की नई फिल्म 'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। टी. जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित 'वेट्टैयन' से अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म उद्योग में पदार्पण करेंगे। बिग बी और मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के अलावा, फिल्म में फहाद फासिल, राणा दग्गौबती, रितिका सिंह, तुषारा विजयन और अभिरामी भी हैं। अनिरुद्ध रविचंद्रन के संगीत से सजा और रजनीकांत पर फिल्माया गया गाना 'मनसिलायो' इंटरनेट पर छाया हुआ है और सुपरस्टार के डांस स्टेप्स की खूब तारीफ हो रही है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 3 अक्टूबर । कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान के बुलंद हौसलों की टेलीविजन स्टार शहीर शेख ने तारीफ की है। कहा है कि वह मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान इंसान हैं। शहीर ने इंस्टाग्राम पर हिना के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इसमें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही है। । अभिनेत्री के जन्मदिन पर शहीर ने तस्वीर के साथ एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया। शहीर ने हिना के लिए लिखा, ''दुनिया वालों को अब पता चला है लेकिन मैं हमेशा से जानता था कि तुम सबसे मजबूत लड़की हो , इसके साथ ही तुम बेहद मजेदार, अनूठी और बुद्धिमान भी हो।
जब हम साथ होते हैं तो जिंदगी एक बड़ी पार्टी होती है जन्मदिन मुबारक हो बेस्टी।'' शहीर के करियर की बात करें तो जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित भद्रवाह के रहने वाले हैं। इस कलाकार ने टेलीविजन शो “क्या मस्त है लाइफ” में वीर मेहरा की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह “नव्या..नई धड़कन नए सवाल” में दिखाई दिए। शहीर को “महाभारत” में अर्जुन का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल हुई। उन्होंने “सिंटा दी लंगिट ताज महल” के साथ इंडोनेशियाई टेलीविजन पर भी राज किया। उन्हें टूरिस रोमेंटिस” और “माइपा देपाती और दातु मुसेंग” जैसी इंडोनेशियाई फिल्मों में भी देखा गया। वह सुपरहिट टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'वो तो है अलबेला' में नजर आए। 2020 में उन्होंने 'पौराशपुर' सीरीज से ओटीटी में अपना डेब्यू किया।
हिना खान की बात करें तो कैंसर पीड़ित होने के बावजूद वो जिंदादिली से आगे बढ़ रही हैं। कैंसर से लड़ाई का हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में वो इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत मुंबई के होटल ताज में 'नमो भारत सेवा, साहस और संस्कृति' फैशन शो में दुल्हन के वेश में नजर आईं। हिना ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा भी कि डिजाइनर मनीष ने मुझे इवेंट के लिए न्योता दिया तो मैंने उनसे कहा मैं कैंसर सर्वाइवर नहीं हूं बल्कि अभी भी उससे लड़ रही हूं। तब मनीष ने कहा कि हिना तुम खूबसूरती से लड़ रही हो और तुम्हारा जीवन प्रेरणास्पद है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 2 अक्टूबर । अभिनेत्री वामिका गब्बी ने अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनके घर में कोई मेहमान आया है, जो जाने का नाम ही नहीं ले रहा। अभिनेत्री वामिका गब्बी को उनके फैंस प्यार से "प्रेमिका" कहकर बुलाते हैं। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक कबूतर को देखा जा सकता है, जो उनके बिस्तर पर तकिए के बगल में आराम से बैठा हुआ है। वामिका कबूतर पर कैमरा जूम करती है, और उनसे बात करती सुनाई देती हैं। उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, "कोई मेरे कमरे में घुस आया है जो जाने का नाम नहीं ले रहा है।''
चंडीगढ़ की रहने वाली 30 वर्षीय अभिनेत्री ने करीना कपूर खान और शाहिद कपूर अभिनीत 2007 की हिंदी फिल्म "जब वी मेट" में एक छोटी भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने "तू मेरा 22 मैं तेरा 22", "इश्क ब्रांडी", "गोधा", "पराहुना", "निक्का जैलदार 3" जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्हें “मॉडर्न लव: मुंबई”, “जुबली” और फिल्म “खुफिया” जैसी सीरीज में देखा गया। यह अमर भूषण के जासूसी उपन्यास “एस्केप टू नोव्हेयर” पर आधारित थी। इस फिल्म में तब्बू और अली फजल भी थे। वामिका अगली बार निर्देशक अर्जुनन जूनियर के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म “जिन्न” में नजर आएंगी। इसमें कृति शेट्टी और कल्याणी प्रियदर्शन भी हैं। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। वहीं वह कलीज के निर्देशन में बनी वरुण धवन अभिनीत “बेबी जॉन” के साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी शुरुआत करती नजर आएंगी।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण एटली ने किया है। यह एटली की 2016 की तमिल फिल्म “थेरी” का रीमेक है और इसमें कीर्ति सुरेश भी हैं। फिल्म कथित तौर पर बेबी जॉन नामक एक पूर्व पुलिस अधिकारी की कहानी पर आधारित है, जो अपनी मौत का नाटक करता है। वह अपनी बेटी को सुरक्षित माहौल में पालने के लिए बेकरी का काम करता है, लेकिन मुसीबत तब सामने आती है जब बेबी जॉन के पिछले दुश्मनों से उनकी जान को खतरा हो जाता है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 2 अक्टूबर । अभिनेत्री पूजा हेगड़े एक बार फिर सुपरस्टार विजय के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। वह आगामी फिल्म 'थलपति 69' में विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने 2022 की फिल्म 'बीस्ट' में विजय के साथ काम किया था। केवीएन प्रोडक्शन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा की। केवीएन प्रोडक्शन ने पोस्ट में लिखा, "एक बार फिर से दमदार जोड़ी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं, हम जानते हैं कि आपने इसे पहले ही क्रैक कर लिया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर… स्वागत है।" फिल्म का निर्देशन एच विनोथ ने किया है, जिन्होंने 2014 में 'सथुरंगा वेट्टई' से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'थीरन अधिगाराम ओन्ड्रू', 'नेरकोंडा पारवई', 'वलीमाई' और 'थुनिवु' जैसी फिल्में बनाई हैं। अभिनेत्री पूजा फिलहाल सूर्या की फिल्म 'सूर्या 44' में व्यस्त हैं।
इस फिल्म का निर्देशन 'जिगरथंडा डबल एक्स' के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। फिल्म निर्माता ने अभी तक सारी जानकारी गुप्त रखी है और फैंस सूर्या की अन्य बड़ी रिलीज 'कांगुवा' से पहले एक बड़े अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सिरुथाई शिवा करेंगे, जो 14 नवंबर को बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। 'सूर्या 44' के अलावा, उन्होंने हाल ही में 'देवा' की शूटिंग पूरी की, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और पावेल गुलाटी ने भी किरदार निभाया। इस फिल्म में शाहिद और पावेल पुलिस की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।
'देवा' अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी। पूजा हेगड़े एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'संकी' में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने 'तड़प' फेम अभिनेता अहान शेट्टी के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। पूजा ने 2016 में पीरियड एक्शन फिल्म 'मोहनजो दारो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने लिखा और निर्देशित किया था। ऋतिक रोशन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे और यह प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है। वह 'हाउसफुल 4', 'राधे श्याम', 'सर्कस' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और हाल ही में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं। -(आईएएनएस)
मुंबई, 2 अक्टूबर । गोली लगने के हादसे के बाद अभिनेता गोविंदा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अपडेट शेयर की है। गोविंदा की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोविंदा की हालत में सुधार हो रहा है और उनकी बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही है। सुनीता आहूजा ने साथ में यह भी बताया कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने मीडिया के सामने गोविंदा के फैंस को संदेश देते कहा, "मुझे लगता है कि कल या परसों उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। आप सभी की दुआओं से वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। हम हर जगह उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे बताया, "हर जगह उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं। हम हर मंदिर और दरगाह में उनके लिए प्रार्थना कर रहे है। मैं उनके सभी प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं। वह पूरी तरह ठीक हैं। कुछ महीनों के बाद वह फिर से डांस करना शुरू कर देंगे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।" बता दें कि मंगलवार की सुबह गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे। सफाई के दौरान ही हादसे में गोविंदा को गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई। सूत्रों के अनुसार अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ।
घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के समय सुनीता कोलकाता में थीं। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली सफलतापूर्वक निकाल ली है, और कहा है कि अभिनेता को छुट्टी दिए जाने से पहले कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा। -(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 2 अक्टूबर मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने बुधवार को कहा कि वह हंसल मेहता द्वारा निर्देशित आगामी सीरीज‘गांधी’ के लिए संगीत देंगे।
‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘ताल’, ‘लगान’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके रहमान ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर यह जानकारी साझा की।
रहमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति को याद करने के साथ ही यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं!’’
‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अभिनय कर चुके प्रतीक गांधी इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ के सहयोग से बनाई जाने वाली यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की पुस्तक- ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।
रहमान ने कहा कि उन्हें ‘गांधी’ के लिए संगीत तैयार करने का मौका मिला यह काफी सम्मान की बात है।
निर्देशक हंसल मेहता ने कहा कि इस सफर में रहमान का टीम में शामिल होना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है। (भाषा)
मुंबई, 1 अक्टूबर । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गई। उन्हें उनकी ही बंदूक से गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए सीआरआईटीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के डॉक्टर ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है। अभिनेता गोविंदा ने खुद एक ऑडियो संदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी।
अभिनेता गोविंदा एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा, "नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी लोगों, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं। मुझे गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया है। मैं धन्यवाद देता हूं, यहां के डॉक्टर का और आप सभी लोगों की प्रार्थना के लिए आप सभी का धन्यवाद, प्रणाम।"
बता दें कि मंगलवार सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा कहीं जाने के लिए घर से निकल रहे थे। इसी दौरान कथित तौर पर बंदूक संभालते वक्त उनसे मिस फायर हो गया और उनके पैर में गोली लग गई। घटना के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए सीआरआईटीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए। लोग उनकी सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना करने लगे।
बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किए हैं। वह 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'छोटे सरकार', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में बतौर मेन लीड काम कर चुके हैं। बीते 5 सालों से वह फिल्मों से दूर हैं। वर्तमान में वह राजनीतिक दल शिवसेना के साथ हैं इससे पहले वो कांग्रेस में थे। वो लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। (आईएएनएस)
मुंबई, 29सितंबर । हिन्दी सिनेमा के बिगबी अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें मोबाइल फोन की छोटी स्क्रीन पर फिल्म देखना मुश्किल लगता है। अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट कर रहे हैं।
शो के आगामी एपिसोड में महाराष्ट्र के बीड से किशोर अहेर शामिल होंगे। वह लाइब्रेरियन हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने दादा के सम्मान में अपने गांव में एक शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का अपना सपना साझा किया।
बड़े पर्दे पर फि़ल्में देखने के बारे में एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में बिग बी ने कहा, अक्सर ऐसा होता है कि जब मैं कोई फि़ल्म देखने जाता हूं, तो मैं पहले उसका टाइटल पढ़ लेता हूं, लेकिन अगर कोई मुझसे एक महीने बाद पूछता है कि मैंने कौन सी फि़ल्म देखी, तो मैं नाम भूल जाता हूं। मैं इसका जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आजकल फि़ल्मों की भरमार है। चाहे मोबाइल हो या थिएटर, हर जगह अनगिनत विकल्प मौजूद हैं।
वहीं, किशोर ने अमिताभ के साथ साझा किया कि वह अपने मोबाइल डिवाइस पर फि़ल्में देखते हैं, जिस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, मुझे इतनी छोटी स्क्रीन पर फि़ल्में देखना मुश्किल लगता है। हम बड़े पर्दे के लिए बने हैं। सिनेमाघरों में फिल्म देखने में कुछ खास बात होती है।
अमिताभ ने हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ की दोबारा रिलीज को याद किया। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)
यास आइलैंड (अबु धाबी), 29 सितंबर। अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024’ (आइफा) में अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार नवाजा गया जबकि रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।
शाहरुख ने अभिनेता विक्की कौशल और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर शनिवार को आइफा पुरस्कार समारोह की मेजबानी की।
शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से...’ के निर्देशक मणिरत्नम और संगीतकार ए.आर. रहमान ने अभिनेता को पुरस्कार दिया। शाहरुख ने पुरस्कार लेने से पहले मणिरत्नम के पैर छुए।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
गायिका शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गीत ‘चलेया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) का पुरस्कार मिला।
आइफा पुरस्कार में फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को उनकी फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए अभिनेता अनिल कपूर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और बॉबी देओल को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका श्रेणी में पुरस्कार मिला। (भाषा)
यास आइलैंड (अबू धाबी), 28 सितंबर। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि सभी माताएं जानती हैं कि बच्चों के लिए क्या बेहतर है, इसके लिए कोई नियम पुस्तिका नहीं है, जिसका पालन किया जा सके।
अभिनेत्री अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024’ (आईआईएफए) में शुक्रवार रात शामिल हुई थीं।
यह पूछे जाने पर कि जो महिलाएं बेटियों की मां हैं उन्हें क्या ध्यान रखना चाहिए तो ऐश्वर्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप एक मां हैं। आप सबसे बेहतर जानती हैं।’’
उन्होंने कहा कि हम सभी इंसान हैं और हमें साथ बैठकर एक दूसरे को सलाह देने या इन्हें साझा करने की जरूरत नहीं है। हमारे जन्म के समय कोई नियम पुस्तिका नहीं थी। इसलिए आप अद्भुत हैं, जो चाहें करें।
जब एक अन्य पत्रकार ने आराध्या का जिक्र करते हुए सवाल किया, ‘‘वह आपकी ही तरह है। वह सर्वश्रेष्ठ से सीख रही है’’ तो ऐश्वर्या ने हंसते हुए बीच में (उन्हें) रोककर कहा, ‘‘वाह! वह मेरी बेटी है, वह हमेशा मेरे साथ रहती है।’’
आईआईएफए में ऐश्वर्या को फिल्म निर्माता और निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तमिल) का पुरस्कार मिला।
अभिनेत्री ने कहा, ''मैं बेहद शुक्रगुजार हूं कि मुझे मनी गारू के साथ अपनी पहली फिल्म (1997 में तमिल फिल्म इरुवर) में काम करने का मौका मिला। मैं खुद को बेहद सम्मानित महसूस करती हूं कि उन्होंने मुझे पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी (की भूमिका) के लिए पूछा। मैं बेहद खुश हूं...।'' (भाषा)
नई दिल्ली, 28 सितंबर । बॉलीवुड के अंग्रेज कहे जाने वाले टॉम ऑल्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं। लंबी कद-काठी, बुलंद आवाज और 'प्रिंस चार्मिंग' की छवि, ऐसा ही कुछ किरदार टॉम ऑल्टर का था। 1970 से लेकर 2017 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। अपने लुक की वजह से उन्हें ज्यादातर अंग्रेज अफसरों या विदेशी कैरेक्टर के रोल मिले। कई लोगों के लिए वह खलनायक के तौर पर सिर्फ अंग्रेज अफसर ही साबित हुए। हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, असमी, मलयाली जैसी फिल्मों ने भी टॉम अल्टर को अंग्रेज कैरेक्टर के लिए ही काम दिया।
लगभग चार दशक के करियर में 100 से अधिक फिल्में करने वाले टॉम थिएटर के दिग्गजों में गिने जाते थे। 29 सितंबर, 2017 को कैंसर के चलते उनका निधन हो गया। पुण्यतिथि के मौके पर चलिए इस अभिनेता के कुछ अनकहे पहलुओं को याद करें। टॉम ऑल्टर शक्ल से पूरे अंग्रेज लगते थे। मगर अपने रंग रूप के विपरीत वह हिंदी बोलने के इतने अच्छे थे कि उन्हें भारत का ब्रांड एंबेसडर कहा जाता था। साथ ही उर्दू भाषा भी उनकी पहचान हुआ करती थी। टॉम साल 1980 से लेकर 1990 के दशक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे थे।
वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था, जब वह क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे। राजेश खन्ना को वो अपना आइडल मानते थे और बताया जाता है कि उन्होंने उनकी फिल्म 'आराधना' देखकर ही एक्टर बनने का फैसला किया था। टॉम ऑल्टर ने चरस फिल्म से सिनेमा में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। जिनमें क्रांति, गांधी, आशिकी, वीर-जारा, शतरंज के खिलाड़ी जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। 2008 में टॉम ऑल्टर को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। -(आईएएनएस)
मुंबई, 28 सितंबर । 90 के दशक की शानदार हिरोइन रवीना टंडन ने सोशल मीडिया का पारा फिर बढ़ा दिया है। अभिनेत्री का एक फोटो शूट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। ड्रेस सिम्पल लेकिन अंदाज स्टाइलिश है। उम्र के इस पड़ाव में आज भी यह अभिनेत्री लाखों दिलों की धड़कन है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रवीना ने इस फोटोशूट को एक शब्द में परिभाषित किया है। लिखा है लव! उनका ब्ल्यू गाउन विद मैचिंग दुपट्टा क्लासी लुक जता रहा है कि उन्होंने लव क्यों लिखा! ड्रेसिंग को उन्होंने ग्लैमरस मेकअप से कम्पलीट किया है। स्मोकी आईज और न्यूड ब्राउन लिप्स उनके फैशन सेंस को बखूबी बयान कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस मस्त-मस्त एक्ट्रेस के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए रवीना अपनी कई फोटोज चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो, 'अक्स' फेम अभिनेत्री ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की है। कपल के दो बच्चे- बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं। रवीना टंडन दिवंगत निर्देशक रवि टंडन की बेटी है। उन्होंने 1991 की एक्शन फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘दिलवाले’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थीं।
रवीना प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी दिखीं। इस फिल्म को विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया। हाल ही में रवीना विवेक बुडाकोटी के निर्देशन में बनी और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा ‘पटना शुक्ला’ में दमदार अभिनय करती नजर आईं। इसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। इसमें मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में थे। फिल्म ‘पटना शुक्ला’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हुई। रवीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 'वेलकम टू द जंगल' और 'घुड़चढ़ी' हैं। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 27 सितंबर । साल 1948, फिल्म आई 'जिद्दी'। गाने सुपरहिट थे। उस दौर की मंझी हुई अदाकारा कामिनी कौशल के लिए लता मंगेशकर ने गाने गाए। फिल्म खूब पसंद की गई। उस दौर में सिंगर का नाम डिस्क पर नहीं जाता था, सो लता का भी नहीं गया। नाम लिखा गया 'आशा'! क्या ये उनकी छोटी बहन आशा भोसले का नाम था! लता मंगेशकर एक युग का नाम है। तकरीबन 70 साल तक उन्होंने हिंदी सिने जगत को अपनी मीठी आवाज से बांधे रखा। 28 सितंबर को उनकी जयंती है। किस्सा कुछ यूं है कि डिस्क पर नाम लता मंगेशकर का नहीं आशा का था। आशा यानी उनकी छोटी बहन नहीं, उस फिल्म में कामिनी कौशल के कैरेक्टर का नाम।
म्यूजिक कंपनी ने आशा ही नाम छापा। वो दौर ही कुछ ऐसा था कि एक्ट्रेस-एक्टर का नाम तो जाता था, लेकिन सिंगर्स को क्रेडिट नहीं दिया जाता था। फिर हुआ यूं कि गाना खूब बजा, लोगों को पसंद भी आया और सिंगर के तौर पर कामिनी कौशल को लोगों का प्यार भी खूब मिलने लगा। लेकिन, कामिनी कौशल को ये बात अखर गई। उन्हें लता का क्रेडिट लेने में हिचक महसूस हुई। तुरंत, रिकॉर्डिंग कंपनी से गुजारिश की कि उनकी जगह लता का नाम डाला जाए। ऐसा ही हुआ और तब जाकर आशा की जगह लता का नाम लिखा गया। कामिनी कौशल ने खुद एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। लता मंगेशकर को साक्षात सरस्वती का अवतार माना जाता रहा और उनके बारे में यह धारणा रही कि अपनी जादुई आवाज से वह किसी भी गाने को हिट करा देती थीं। लेकिन, एक वक्त ऐसा भी था जब लता मंगेशकर को उनकी पतली आवाज की वजह से मशहूर निर्देशक ने रिजेक्ट कर दिया था। मतलब लता जी जैसी गायिका को भी काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा था। यह मामला दिलीप कुमार की फिल्म 'शहीद' से जुड़ा है। फिल्म के निर्माता एस मुखर्जी थे।
उन्होंने इस फिल्म के एक गाने के लिए लता मंगेशकर का ऑडिशन लिया और उन्हें उनकी आवाज इसलिए पसंद नहीं आई क्योंकि उनको लगा कि लता की आवाज काफी पतली है। फिर उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। फिर लता जी को दिलीप कुमार ने उर्दू सीखने की सलाह दी और उन्होंने भी इसको लेकर कड़ी मेहनत की। लता मंगेशकर के खाते में 50 हजार से ज्यादा गीत गाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 141 अलग-अलग भाषाओं में इतने गीत गाए हैं। महज 13 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। लता जी ने तो खुद ही कहा था कि वह अपने गाए गाने नहीं सुनती थीं क्योंकि उनको अपने गाए गानों में सैकड़ों कमियां नजर आती थी। वह अपने सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशक के तौर पर मदन मोहन का नाम लेती रहीं।
लता मंगेशकर को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिला। अपने 80 साल के लंबे करियर में उन्होंने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण जैसे सम्मान से भी नवाजा गया था। यही वजह है कि उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज है। लता मंगेशकर को 'सुरों की मल्लिका' और 'कोकिला कंठी' के नाम से भी सारी दुनिया जानती है, लेकिन कम लोग जानते हैं कि उन्हें फोटोग्राफी का भी बहुत शौक था। (आईएएनएस)
मुंबई, 27 सितंबर । 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' अपनी कहानी के कारण विवादों में आ गया है। जाने-माने निर्माता संजय तिवारी और लेखक गुल बानो खान ने इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। गुल बानो खान ने आईएएनएस को बताया, " 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का जो सेंट्रल आइडिया है, वह मैंने 2015 में एक राइटर के रूप में एसडब्ल्यूए के साथ रजिस्टर किया था। इस पर फिल्म बनने वाली थी, जिसे संजय तिवारी प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन, कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई। इसलिए हमने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के सभी निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।"
गुल बानो ने कानूनी नोटिस की एक प्रति भी आईएएनएस के साथ साझा की है। यह नोटिस 'टी-सीरीज', 'बालाजी मोशन पिक्चर्स', 'वेक फिल्म्स एलएलपी', 'कथावाचक फिल्म्स' और 'एए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' को भेजा गया है। नोटिस में दावा किया गया है कि साल 2015 में संजय तिवारी और गुल बानो ने फिल्म की मूल कहानी और सेंट्रल आइडिया लिखा था, जिसका अस्थायी टाइटल 'सेक्स है तो लाइफ है' रखा गया था। कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। लेकिन उसके बाद डीवीडी खो जाती है और अनजान लोगों द्वारा उसके देखे जाने की संभावना बढ़ जाती है, इससे उनकी जिंदगी में अफरा-तफरी मच जाती है। गुल बानो ने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को भेजा गया एक ई-मेल भी शेयर किया है।
उन्होंने ई-मेल के माध्यम से 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के फिल्म निर्माताओं के खिलाफ विवाद दर्ज करने की मांग की है। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और भूषण कुमार ने इसका निर्माण किया है। यह फिल्म एक नवविवाहित कपल विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका इंटिमेट (अंतरंग) वीडियो चोरी हो जाता है। कहानी वीडियो को दोबारा हासिल करने के लिए हास्यास्पद स्थितियों और अप्रत्याशित चुनौतियों से होते हुए उनके संघर्ष से भरे सफर को दिखाती है। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 26 सितंबर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाए जाने के बाद फिल्म को प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है जैसा की बोर्ड की पुनरीक्षण समिति ने सिफारिश की है।
फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के कारण इसका सेंसर बोर्ड के साथ विवाद चल रहा है।
रनौत ने फिल्म का निर्देशन किया है और वह इसकी सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका भी निभाई है। अभिनेत्री ने सीबीएफसी पर रिलीज में देरी के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का आरोप लगाया है।
जीवनी आधारित यह फिल्म तब विवादों में आ गई जब शिरोमणि अकाली दल (शिअद) समेत कुछ सिख संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और समुदाय को गलत तरीके से पेश करने तथा ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगाया।
न्यायमूर्ति बी. पी. कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला ने पिछले सप्ताह फिल्म का प्रमाण पत्र जारी करने पर निर्णय नहीं ले पाने के कारण सीबीएफसी को फटकार लगाई थी।
उच्च न्यायालय ने कहा था कि सेंसर बोर्ड ऐसे चुपचाप बैठा नहीं रह सकता और उसे किसी न किसी तरह से अपना निर्णय लेना ही होगा अन्यथा यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के समान होगा।
अदालत ने सीबीएफसी को 25 सितंबर तक अपना निर्णय लेने का निर्देश दिया।
फिल्म के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सीबीएफसी को कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
पीठ ने बृहस्पतिवार को सीबीएफसी से पूछा कि क्या फिल्म को लेकर ‘‘अच्छी खबर’’ है।
सीबीएफसी की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को बताया कि बोर्ड की पुनरीक्षण समिति ने अपना फैसला ले लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने प्रमाण पत्र जारी करने से पहले कुछ दृश्यों को हटाने का सुझाव दिया है। इसके बाद फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।’’
जी एंटरटेनमेंट की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील शरण जगतियानी ने इस बारे में फैसला करने के लिए समय देने का अनुरोध किया कि फिल्म से दृश्यों को हटाया जाए या नहीं।
पीठ ने इसके बाद मामले में अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की।
जी एंटरटेनमेंट ने अपनी याचिका में दावा किया कि सीबीएफसी पहले ही फिल्म को प्रमाण पत्र दे चुका है लेकिन वह इसे जारी नहीं कर रहा है।
पिछले सप्ताह जी एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक कारणों और हरियाणा में आगामी चुनाव के मद्देनजर फिल्म को प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
पीठ ने इस पर हैरानी जताते हुए पूछा कि सत्तारूढ़ पार्टी रनौत के खिलाफ काम क्यों करेगी जो खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सांसद हैं। (भाषा)
(राधिका शर्मा)
नयी दिल्ली, 24 सितंबर। ‘लापता लेडीज’ की पटकथा लेखिका स्नेहा देसाई का कहना है कि ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में फिल्म को चुनने के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के प्रशस्ति पत्र को वह ‘‘बहुत गंभीरता से’’ नहीं लेना चाहेंगी, क्योंकि इसे कोई भी व्यक्ति तैयार कर सकता था।
एफएफआई हर साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भारत की प्रविष्टि का चयन करती है। इस साल निकाय की 13 सदस्यीय जूरी में सभी पुरुष थे। किरण राव निर्देशित फिल्म के लिए अपनी टिप्पणी को लेकर निकाय को ऑनलाइन उपहास का पात्र बनना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि यह संक्षिप्त विवरण उस संदेश के खिलाफ है जो फिल्म देने की कोशिश करती है।
एफएफआई ने अपने प्रशस्ति पत्र में लिखा है, ‘‘भारतीय महिलाएं अधीनता और प्रभुत्व का अजीब मिश्रण हैं। एक दुनिया में अच्छी तरह से परिभाषित, शक्तिशाली चरित्र - लापता लेडीज़ (हिंदी) इस विविधता को पूरी तरह से दर्शाती है... विनोदी तरीके से।’’
देसाई खुश हैं कि निर्णायक मंडल में कोई महिला सदस्य नहीं होने के बावजूद यह फिल्म विश्व मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उद्धरण इस बात का स्पष्ट संकेत नहीं है कि पूरा संघ या जूरी की राय क्या है। मैं उन्हें संदेह का लाभ देना चाहूंगी क्योंकि हो सकता है इसे किसी और ने तैयार किया हो। हां, वे थोड़ा सावधान हो सकते थे लेकिन मैं इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहूंगी।’’
नवोदित फिल्म लेखिका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘निर्णायक मंडल में किसी भी महिला सदस्य का नहीं होना एक ऐसा फैसला है जिसके बारे में मुझे नहीं पता कि वे इसे कैसे तय करते हैं... इसके बावजूद ‘लापता लेडीज’ का चुना जाना एक अद्भुत बात है।’’
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ और ‘वागले की दुनिया’ जैसे टीवी शो से मशहूर देसाई ने ‘लापता लेडीज’ की पटकथा और संवाद लिखे हैं, जो बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित है। दिव्यनिधि शर्मा ने अतिरिक्त संवाद लिखे हैं।
लेखिका ने कहा कि 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत की प्रविष्टि के रूप में इस फिल्म के चुने जाने की खबर आने के बाद से ही कलाकारों और अन्य संबंधित लोगों फोन कॉल और संदेशों की बाढ़ आ गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहद उत्साहित हैं... यह बहुत ही अद्भुत एहसास है।’’
यह फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है जिनकी शादी के दिन ट्रेन की यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। इसे 29 फिल्मों की सूची में से चुना गया था, जिनमें बॉलीवुड की ‘एनिमल’, मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘आट्टम’ और कान विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ शामिल हैं। (भाषा)
मुंबई, 24 सितंबर । कॉमेडी ड्रामा "लापता लेडीज" को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुने जाने पर अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने फिल्म निर्माता किरण राव को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। "लापता लेडीज" में जया की भूमिका निभाने वाली प्रतिभा ने इंस्टाग्राम पर अपने सह-कलाकारों स्पर्श और नितांशी गोयल के साथ फिल्म की कई तस्वीरें शेयर की। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''कल का दिन जीवन के सबसे खास दिनों में से एक रहा। हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है।
किरण मैडम, आपके समर्थन और मुझे यह मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। जश्न मनाना बंद नहीं कर सकते।'' सोमवार को नितांशी ने भी अपनी फिल्म का जश्न मनाने के लिए किरण के साथ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा, "फूल इंग्लिश में बताएं? बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं कि लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री है, कलाकंद बनाने जा रही हूं आप सबके लिए..आपकी फूल। 23 सितंबर को कॉमेडी ड्रामा "लापता लेडीज" को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑस्कर 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना और प्रस्तुत किया गया।
ऑस्कर मार्च 2025 में आयोजित होने वाला है। यह फिल्म 29 फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी, जिनमें “एनिमल”, “किल”, “कल्कि 2898 ई.डी.”, “श्रीकांत”, “चंदू चैंपियन”, “जोरम”, “मैदान”, “सैम बहादुर”, “आर्टिकल 370”, मलयालम फिल्म “आट्टम” और पायल कपाड़िया की “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” शामिल है। असमिया निर्देशक जाह्नू बरुआ की अध्यक्षता में, 13 सदस्यीय चयन जूरी ने “लापता लेडीज” पर फैसला किया। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अभिनय किया है। “लापता लेडीज” का निर्माण किरण राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। “लापता लेडीज” को मार्च 2024 में रिलीज किया गया। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 से अधिक दिनों तक दर्शकों को आकर्षित किया। इसके बाद ओटीटी पर भी इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
यह फिल्म दो दुल्हनों की कहानी पर आधारित है। यह स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी है। इस कहानी में एक ही ट्रेन में सफर कर रही दो दुल्हनें आपस में बदल जाती हैं। एक किसी दूसरे दूल्हे के साथ उसके घर चली जाती है, वहीं एक रेलवे स्टेशन पर ही रुककर अपने पति का इंतजार करती है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है।इसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। इसकी कहानी और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 24 सितंबर । फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करने वाले बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा कि वह नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं। फिल्म निर्माता, अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई दिए, जहां उन्होंंने शो में खूब मस्ती की। शो के एक सेगमेंट के दौरान, कपिल ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि अगर लोग अपने सामान्य समय से पहले बिस्तर पर चले जाते हैं, तो उन्हें नींद आने में मुश्किल होती है, उन्होंने आलिया से पूछा कि क्या उनके साथ भी ऐसा कुछ होता है।
करण जौहर ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें सोने में परेशानी होती है, इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं आसानी से नहीं सो पाता, न खुद के साथ न किसी और के साथ।'' उनकी यह बात सुनकर कपिल हंस पड़े। हाल ही में करण जौहर ने डॉटर्स डे मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों यश और रूही के साथ इस खास दिन पर एक रील वीडियो शेयर की। वीडियो में करण फ्रेम से बाहर हैं,वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं , ''हम डॉटर्स डे और संस डे मना रहे हैं, इस मौके पर यश और रूही के नाम वाला चॉकलेट केक जुड़वा बच्चों के सामने रखा गया है।
रूही ने करण के बाद कहा, कि मैं चाहती हूं कि आप हर दिन मेरे डैडी रहो।'' करण ने कैप्शन में लिखा, ''समानता एक ऐसी चीज है, जिस पर मैं बहुत दृढ़ता से विश्वास करता हूं और जिसे मेरी मां ने मुझे सिखाया है। मेरे पिता भी महिलाओं का सम्मान करते थे। चाहे वे सशक्तिकरण को पूरी तरह से समझ या व्यक्त करने में सक्षम न हों, लेकिन उनके कार्यों ने उनकी मूल मान्यताओं को दोहराया। कम उम्र में एक अभिभावक के रूप में उन्होंने उस मूल्य को समझने कोशिश की।'' --(आईएएनएस)
मुंबई, 24 सितम्बर । स्तन कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान की इन दिनों कीमोथेरेपी चल रही है। 2 अक्टूबर को वो सैंतीस साल की हो जाएंगी, लेकिन अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन से 9 दिन पहले ही इस जश्न में डूबने का फैसला कर लिया है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने अपने 20.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया, जिसमें उन्होंने गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों से सजे एक शानदार केक का स्नैपशॉट पोस्ट किया और उसके ऊपर एक सुनहरी मोमबत्ती रखी। केक की खूबसूरती उनके कैप्शन से मेल खाती है, जिसमें लिखा है, जश्न शुरू हो गया है, फर्स्ट केक।
यह सरल लेकिन सुंदर इशारा उनके जन्मदिन के जश्न की शुरुआत को दर्शाता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जीवन के खास पलों को गले लगाते हुए आशा और खुशी बिखेरता है। हिना ने 11 सितंबर को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया। अभिनेत्री ने लिखा, ''मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूंं।'' हाल ही में, पारंपरिक कश्मीरी पोशाक पहन उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया है।
वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और एक लघु फिल्म 'स्मार्टफोन' का भी हिस्सा रही हैं। हिना ने 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद ', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई' जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक 'हल्की हल्की सी' में अभिनय किया है। हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू किया था। उनकी अगली फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 24 सितंबर । हरियाणा में पली-बढ़ी एक साधारण परिवार की लड़की को क्या पता था कि परिवार की आर्थिक तंगी उसे स्टेज पर हजार लोगों के सामने नाचने पर मजबूर कर देगी। लेकिन ऐसा हुआ। मजबूरी स्टेज पर लाई और धीरे-धीरे हरियाणा की ये छोरी पूरे देश के दिल की धड़कन बन गई। जिसका नाम है सपना चौधरी 25 सितंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में जन्मीं सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। गज बन पाणी लै चाली, तेरी आंख्या का यो काजल सरीखे देसी हरियाणवी गाने से मशहूर सपना की जिंदगी संघर्षों से भरी रही। करियर चुनने से लेकर उसे बुलंदियों तक पहुंचाने का प्रयास अथक था।
जीवन में औरों से कहीं ज्यादा संघर्ष किया। हजार लोगों की भीड़ में स्टेज शो करना आसान काम नहीं था जहां आपको तारीफें तो मिलती ही है। वहीं तानों, फिकरों की बरसात भी होती है। सपना चौधरी ने जब स्टेज शो पर गाने के साथ डांस करना शुरू किया तो लोगों ने इन पर भद्दे कमेंट किए, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की इस लड़की ने हार नहीं मानी और कानों में रूई ठूंस अपनी मंजिल की तलाश में निकल पड़ी। सपना ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता शुरू से ही चाहते थे कि वह एक बड़ी सिंगर बने। उन्होंने अपने पिता से ही गाना सीखा। सपना चौधरी अच्छी रागनी गायक भी हैं। 2008 में पिता के निधन ने परिवार को तोड़ कर रख दिया। ऐसे में मां को कठोर परिश्रम करते देखा तो खुद को रोक नहीं पाईं और मां का सहारा बन स्टेज परफॉर्मेंस शुरू की। स्टेज शो से कमाए पैसों से सबसे पहले अपने गिरवी रखे घर को छुड़वाया। परिवार के दिन फिरे। इन्होंने कई और लड़कियों को प्रेरित किया। लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गईं। हरियाणा की ये धाकड़ डांसर अब पूरे देश की धड़कन बन चुकी थी। आज सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है हाल ही में वह कान्स फेस्टिवल में भी नजर आई थीं।
बॉलीवुड फिल्म भी दिखीं तो भोजपुरी और पंजाबी गानों में परफॉर्म कर सबकी चहेती भी बनीं। यही वजह है कि हरियाणवी सेंसेशन बिग बॉस के 11वें सीजन में भी नजर आईं। अपने करियर के पीक समय में सपना ने गुपचुप तरीके से हरियाणवी अभिनेता वीर साहू से शादी रचा ली। आज यह डांसर अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। शादी के बाद सपना ने गानों के जरिए खुद को फिर स्थापित करने की कोशिश की। दर्शकों ने भी उन्हें पहले की तरह प्यार और सम्मान दिया और बाहें फैलाकर स्वागत किया। आज भी शादी पार्टी में सपना चौधरी के गानों से ही समां बनता है। अगर सपना चौधरी का गाना ना चले तो वह पार्टी अधूरी से लगती है। सपना चौधरी ने अब तक जिन गानों पर काम किया है उनमें 'गजबन', ‘दरोगा जी’, ‘तू चीज लाजवाब’,‘छोरी बिंदास’, ‘मेहंदी वाली रात’,‘बदली बदली लागे’, ‘घूंघट’, ‘तेरी आख्यां का यो काजल’, ‘पानी छलके’,‘चटक मटक’ जैसी कई और सुपरहिट हरियाणवी गाने किए है। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 24 सितंबर । अपने शो 'बंबई मेरी जान' के रिलीज होने के एक साल पूरे होने पर अभिनेत्री कृतिका कामरा ने कहा कि हबीबा उन भूमिकाओं में से एक है, जो हमेशा कायम रहेगी। इस तरह की कहानियों का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। "बंबई मेरी जान" में अभिनेत्री कृतिका ने बोल्ड महिला हबीबा की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, "एक साल बाद 'बंबई मेरी जान' को वापस देखना अकल्पनीय है। हबीबा का किरदार निभाना एक अविस्मरणीय एवम् शानदार अनुभव था। मुझे अभी भी सेट पर शो खत्म होने के बाद मिला प्यार याद है।" कृतिका ने कहा, "हबीबा उन भूमिकाओं में से एक है, जो आपके साथ हमेशा रहती है।
मुझे इस तरह की कहानी का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।" कृतिका ने दो साल पूरे कर चुकी फिल्म हश हश का भी जिक्र किया। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला, सोहा अली खान और शहाना गोस्वामी जैसी एक्ट्रेसेज ने काम किया था। उन्होंने कहा, " 'हश हश' एक यादगार यात्रा थी। अविश्वसनीय सह-कलाकारों के साथ काम करना और एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात थी, जिसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। शो को दो साल से जो प्यार मिला है, वह अब भी मुझे हैरान करता है।" अभिनेत्री ने कहा, "इन दोनों शो ने सशक्त भूमिकाएं प्रदर्शित करने का एक अविश्वसनीय अवसर दिया।"
कृतिका का इरादा भविष्य में अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का है। कहती हैं, "बंबई मेरी जान और हश हश दोनों ही मेरे लिए अद्भुत अनुभव थे और आगे क्या होगा, इसके लिए मैं उत्साहित हूं। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को चुनने में विश्वास किया, जो सीमाएं लांघती हैं और गहरी बात कह जाती हैं। मैं ऐसी ही कुछ हटकर कहानियों का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं।" जल्द ही वो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की फिल्म "मटका किंग" में दिखाई देंगी, जो मुंबई में शुरू हुए मटका जुए की जटिल दुनिया को दिखाती है। सीरीज में विजय वर्मा "मटका किंग" की मुख्य भूमिका में हैं। कृतिका ने शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उन्हें 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'रिपोर्टर्स' और 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' जैसे शो में देखा गया। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “मित्रों” से की, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। वो प्रतीक गांधी के साथ “फॉर योर आइज़ ओनली” में भी काम कर रही हैं। --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 23 सितंबर। अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में आयोजित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘बिग बॉस’’ का 18वां सीजन छह अक्टूबर को शुरू होने वाला है।
यह कार्यक्रम कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा और जियो सिनेमा (ओटीटी) पर भी प्रसारित होगा।
चैनल ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की।
पोस्ट में एक वीडियो भी संलग्न किया गया है जिसमें सलमान खान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि इस बार कार्यक्रम का विषय ‘‘टाइम का तांडव’’ है।
पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव चलेगा। देखिए बिग बॉस 18, छह अक्टूबर रात नौ बजे से...।’’
इससे पहले, पिछले साल प्रसारित ‘‘बिग बॉस 17’’ की मेजबानी भी सलमान ने की थी और उस बार मुनव्वर फारुकी विजेता रहे थे। (भाषा)
मुंबई, 23 सितंबर । अभिनेत्री ईशा देओल लंबे समय के बाद ट्रेन की सवारी करती नजर आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर कर रही है। अभिनेत्री ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री को अपनी "ट्रेन राइड" के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। ईशा ने वीडियो में ट्रेन में चढ़ने के से लेकर मुंबई सेंट्रल और कुछ सेल्फी के जरिए अपने कुछ शानदार पल शेयर किए। बता दें कि अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह आखिर 'वंदे भारत ट्रेन' में सफर करके कहां जा रही हैं।
इस वीडियो क्लिप में अभिनेत्री कह रही हैं, "मैं बहुत लंबे समय बाद ट्रेन की सवारी कर रही हूं। हम वंदे भारत से जा रहे हैं। अभिनेत्री ईशा देओल ने इस पोस्ट को ट्रेन राइड ,ट्रैवलडायरीज ,ट्रेनराइड, मुंबई सेंट्रल , वंदेभारत ,वर्कमोड ,स्मूथराइड ,रीलिटफीलिट ,ट्रेंडिंगरील्स ,इंडिया ,हूडी , माईस्टाइल, इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर ,एटिट्सबेस्ट ,चिल और लव जैसे हैशटैग के साथ पोस्ट किया। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है। यह ट्रेन सरकार की ओर से चलाई जा रही 'मेक इन इंडिया' की पहल का एक हिस्सा है। इसकी व्यावसायिक सेवा 15 फरवरी 2019 को शुरू की गई। अगर ईशा देओल के करियर की बात करें तो उन्होंंने 2002 में विनय शुक्ला की "कोई मेरे दिल से पूछे" से अपनी अभिनय यात्रा की शुरूआत की।
इसके बाद अभिनेत्री को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के साथ "ना तुम जानो ना हम" जैसी फिल्मों में देखा गया। सीनियर स्टार कपल हेमा मालिनी और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की बेटी को इसके बाद तुषार कपूर के साथ "क्या दिल ने कहा" में देखा गया। 2003 की उनकी पहली दो फिल्में "कुछ तो है" और "चुरा लिया है तुमने" पर्दे पर आई थी। इसके बाद उन्हें "एलओसी: कारगिल", "युवा", "धूम", "नो एंट्री", "डार्लिंग" और "केकवॉक" जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्हें पिछली बार 2019 में लघु फिल्म "केकवॉक" में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया था। फिल्म में तरुण मल्होत्रा, अनिंदिता बोस, सिद्धार्थ चटर्जी और डिंपल आचार्य भी हैं। फिल्म में ईशा ने एक शेफ की भूमिका निभाई थी इसमें उन्होंने समाज में एक महिला की पेशेवर और व्यक्तिगत यात्रा को दिखाया था। -(आईएएनएस)
चेन्नई, 23 सितंबर किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है। ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने सोमवार को यहां यह घोषणा की।
पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘‘एनीमल’’, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘‘अट्टम’’ और कान फिल्म महोत्सव की विजेता ‘‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’’ शामिल हैं।
असमी फिल्म निर्देशक जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘‘लापता लेडीज’’ को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए सर्वसम्मति से चुना है।
इस श्रेणी में शामिल होने की दौड़ में शामिल फिल्मों में तमिल फिल्म ‘‘महाराजा’’, तेलुगु फिल्म ‘‘कल्की 2898 एडी’’ और ‘‘हनु-मान’’ के साथ ही हिंदी फिल्म ‘‘स्वातंत्रय वीर सावरकर’’ और ‘‘आर्टिकल 370’’ शामिल थीं।
पिछले साल ऑस्कर के लिए मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’’ को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजा गया था। (भाषा)