हांगकांग में 945 दिन बाद मास्क लगाने की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया है.
इसी के साथ दुनिया में कोविड से जुड़े सबसे लंबे प्रतिबंध का भी अंत हो गया है.
हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा, ''हांगकांग में अब वायरस नियंत्रण में है और इसके फिर से फैलने के कोई बड़े संकेत नहीं हैं.''
हांगकांग में मास्क पहनने की अनिवार्यता जुलाई 2020 में शुरू हुई थी और ये लगभग 945 दिन तक चली.
मास्क ना पहनने पर क़रीब 52 हज़ार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता था.
ली ने मंगलवार को बताया, ''मास्क पहनने की अनिवार्यता को ख़त्म करने के साथ ही हांगकांग में हालात फिर सामान्य होंगे.''
ली ने कहा, ''इस साल और अगले साल भी, हम पूरी रफ़्तार के साथ अर्थव्यवस्था और विकास के लिए काम करेंगे.''
कोरोना से निपटने के लिए हांगकांग चीन की कोशिशों को ही अपनाता रहा है. इसमें ज़ीरो कोविड रणनीति भी शामिल है.
हांगकांग में जिस तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे, उससे कारोबार में काफ़ी नुक़सान हुआ था.
दक्षिण कोरिया में अब भी अस्पताल जाते वक़्त और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है.
जापान ने भी कहा है कि वो 13 मार्च से मास्क पहनने से जुड़े नियमों में कुछ ढील देगा.
जापान सिर्फ़ ट्रेन और व्यस्त रहने वाले घंटों में बसों में मास्क पहनने की सिफ़ारिश करेगा.
जापान में मास्क पहनना कभी अनिवार्य नहीं था, लेकिन देश में ज़्यादातर लोग मास्क पहनते थे. (bbc.com/hindi)
कोरोना कहां से आया?
बीते तीन साल से पूछे गए इस सवालों के हर जवाब में चीन का नाम ज़रूर आया है.
अब एफ़बीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र रे ने भी इस बारे में बयान दिया है. क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि एफ़बीआई मानता है कि चीन की सरकारी लैब में कोविड-19 के पैदा होने की सबसे प्रबल संभावना है.
क्रिस्टोफर रे ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, ''पिछले कुछ वक़्त से एफ़बीआई ने ये पाया कि चीन की सरकारी लैब में किसी घटना के बाद महामारी की शुरुआत हुई है.''
कोविड की शुरुआत को लेकर ये पहली बार है, जब सार्वजनिक तौर पर एफ़बीआई की ओर से ये जानकारी साझा की गई है.
चीन कोरोना के वुहान में शुरू होने की बातों को नकारता रहा है और ऐसे आरोपों को अपमानजनक बताता रहा है.
एक दिन पहले ही चीन में अमेरिकी राजदूत ने ''कोविड की उत्पत्ति को लेकर ज़्यादा ईमानदार'' रहने की बात कही थी.
रे ने मंगलवार को दिए इंटरव्यू में कहा कि महामारी की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारियां छिपाने और जांच की राह में अड़चन बनने की चीन हर संभव कोशिश करता रहा है और ये सबके लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. (bbc.com/hindi)
रूस के मॉस्को क्षेत्र में एक ड्रोन क्रैश होने की ख़बर है.
इस बारे में वहां के गवर्नर ने कहा है कि संभव है कि ये ड्रोन रिहायशी इलाक़ों पर हमला करने की कोशिश के तहत भेजा गया हो.
गवर्नर आंद्रे वोरोब्योव का ये बयान तब आया, जब रक्षा मंत्रालय ने दो यूक्रेनी ड्रोन्स को मार गिराने की जानकारी दी.
रूस के अंदर हमलों की यूक्रेन ने कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
ये ड्रोन जिस जगह क्रैश हुआ है, वहां रूस की सरकारी एनर्जी कंपनी गैज़प्रोम की ईकाई है. ये जगह मॉस्को से 100 किलोमीटर दूर है.
गैज़प्रोम ने रूस की न्यूज़ एजेंसी नोवोस्ती को बताया कि कोलोमना ज़िले में कंपनी के काम में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है.
आंद्रे वोरोब्योव ने टेलीग्राम पर लिखा, ''ड्रोन का निशाना कोलोमना में संभवत: एक रिहायशी इलाक़ा था, जिसे किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा है. किसी तरह का जान-माल का नुक़सान भी नहीं हुआ है. रूस की सिक्योरिटी सर्विस और दूसरी एजेंसियां मौक़े पर हैं और जांच जारी है.''
रूस की मीडिया और अधिकारियों की ओर से शेयर की जा रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक ड्रोन पेड़ों के बीच गिरा हुआ है और आस-पास बर्फ़ है. (bbc.com/hindi)
ग्रीस में हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा दो ट्रेनों के आपस में टकराने से हुआ है. उत्तरी ग्रीस में हुए इस हादसे के बारे में इमरजेंसी सर्विसेज़ ने जानकारी दी है.
हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ था.
बचाव दल के लोग मौक़े पर हैं और यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
हादसे की जगह पर आग लगने की भी ख़बर है.
दुर्घटना पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने से हुई है.
फ़ायर ब्रिगेड ने बताया कि घटनास्थल पर लगी आग को बुझाने के लिए 17 गाड़ियां भेजी गई हैं.
हादसे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बचाए गए एक शख़्स ने बताया- लोग घबराए हुए थे और चिल्ला रहे थे.
एक दूसरे यात्री ने कहा- ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. (bbc.com/hindi)
चीन ने अमेरिका पर वीडियो ऐप टिकटॉक के मामले में ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया करने का आरोप लगाया है.
अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिए गए फोन से टिकटॉक वीडियो ऐप हटाने के लिए कहा गया था. इसके बाद चीन की ये प्रतिक्रिया सामने आई है.
सोमवार को व्हाइट हाउस ने सरकारी एजेंसियों से 30 दिन के अंदर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दिए गए फोन से टिकटॉक ऐप हट जाएं.
इससे पहले यूरोपियन यूनियन और कनाडा में भी सरकारी कर्मचारियों को दिए गए फोन से टिकटॉक हटाने के आदेश दिए गए थे.
अमेरिकी सरकार की ओर से कर्मचारियों को फोन से टिकटॉक हटाने के आदेश जारी किए जाने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका विदेशी कंपनियों को दबाने के लिए सरकारी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है.
चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने पत्रकारों से कहा, ‘’अमेरिकी सरकार को बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्दांतों और प्रतिस्पर्द्धा के नियमों का सम्मान करना चाहिए. अमेरिका विदेशी कंपनियों को दबाना छोड़ दे और उनके लिए खुला और भेदभाव रहित माहौल मुहैया कराए.’’ (bbc.com/hindi)
-फरहत जावेद
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दो अलग अलग अदालतों ने प्रतिबंधित फंडिंग और चुनाव आयोग के फैसले के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के मामलों में अदलतोें में पेश हो जाने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ प्रमुख इमरान ख़ान की ज़मानत याचिका स्वीकार कर ली गई.
इमरान ख़ान मंगलवार को इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर में सुनवाई में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे और उनके साथ बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी न्यायिक परिसर में मौजूद थे.
हालांकि इस मौके पर सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए थे, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर न्यायिक परिसर के भवन में घुस गए.
बैंकिंग कोर्ट की जज रख़शंदा शाहीन ने जब प्रतिबंधित फंडिंग मामले की सुनवाई की तो विशेष अभियोजक ने पूर्व प्रधानमंत्री की ज़मानत रद्द करने की गुहार लगाई.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 2 अगस्त, 2022 को पीटीआई के ख़िलाफ़ 2014 से लंबित फंडिंग मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि यह साबित हो गया है कि तहरीक-ए-इंसाफ़ को प्रतिबंधित फंडिंग मिली थी.
11 अक्टूबर को एफआईए ने इमरान खान समेत 11 लोगों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधित फंडिंग का मामला दर्ज किया था,
प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों ने विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन किया और निजी बैंक खातों में फंड मंगाया.
सुनवाई के दौरान इमरान ख़ान के वकील सलमान सफ़दर ने दलीलें शुरू कीं और कहा कि यह मामला 2022 में 10 साल की देरी से दायर किया गया था, जिसमें किसी प्रभावित पक्ष ने नहीं बल्कि सरकार ने यह मुकदमा दायर किया था. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान पर अंतरिम ज़मानत के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है.
सलमान सफ़दर ने कहा कि "जांच अधिकारी अब आरोप लगाएंगे कि इमरान ख़ान जांच में शामिल नहीं थे, मैं अदालत को बताना चाहता हूं कि इमरान ख़ान ने जांच में शामिल होने के लिए कितनी कोशिश की."
पक्षकारों की दलीलों के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया और कुछ देर बाद फैसला सुनाते हुए अंतरिम ज़मानत अर्जी मंजूर कर ली.
इससे पहले, चुनाव आयोग के फ़ैसले के खि़लाफ़ विरोध और सरकार में दखल के मामले में आतंकवाद निरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को अंतरिम ज़मानत दे दी थी.
इमरान खान मंगलवार दोपहर न्यायाधीश राजा जवाद अब्बास हसन की अदालत में पेश हुए, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें नौ मार्च तक ज़मानत देने का आदेश दिया.(bbc.com/hindi)
चीन के विदेश मंत्री क़िन गांग जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं.
वो इस सप्ताह भारत पहुंचेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय ने आज इसकी पुष्टि की.
जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 2 मार्च को होगी. पूर्व चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 2019 में भारत का दौरा किया था.
उस वक़्त वो सीमा मामलों पर विशेष प्रतिनिधियों की बातचीत में हिस्सा लेने भारत आए थे.
चीन सरकार से जुड़े मीडिया 'ग्लोबल टाइम्स ने भी ट्वीट कर क़िन गांग की इस यात्रा की पुष्टि की है.
उस दौरान भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका की ओर से वांग यी ने बातचीत में हिस्सा लिया था. इसके बाद किसी चीनी विदेश मंत्री का यह पहला भारत दौरा होगा.
भारत में जारी बयान में कहा गया है कि चीनी विदेश मंत्री क़िन गांग भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंंत्रण पर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं.
मई 2020 लद्दाख में चीन और भारत के सैनिकों बीच टकराव के बाद दोनों देशों के रिश्तों को झटका लगा है.
लिहाज़ा क़िन गांग के भारत दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. (bbc.com/hindi)
(ललित के. झा)
वाशिंगटन, 28 फरवरी (भाषा)। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है।
सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘खुफिया तंत्र और सरकार अब भी इस पर गौर कर रही है। कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है, इसलिए मेरे लिए इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।’’
किर्बी से ऊर्जा मंत्रालय के उन निष्कर्षों पर सवाल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि संभवत: प्रयोगशाला में रिसाव कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बना। इन निष्कर्षों को पहली बार सप्ताहांत में ‘द वॉल स्ट्रीट’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति तथ्य चाहते हैं। वह चाहते हैं सरकार उन तथ्यों को सामने लाए और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हमारे पास बताने के लिए कुछ होगा जो अमेरिकी लोगों और कांग्रेस को ठोस जानकारी देने के लिए पर्याप्त हो तो हम ऐसा जरूर करेंगे।’’
किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार ग्रहण करने के बाद से कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने को प्राथमिकता देने का प्रयास किया और सरकार की भी यही कोशिश रही।
उन्होंने कहा, ‘‘ अभी अमेरिकी सरकार में इस बात पर आम सहमति नहीं है कि वास्तव में कोविड-19 की उत्पत्ति कहां से हुई। खुफिया तंत्र में भी इसको लेकर सहमति नहीं है। राष्ट्रपति का मानना है कि यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम इस काम को जारी रखें और यह पता लगाएं कि इसकी उत्पत्ति कहां से हुई ताकि भविष्य में ऐसी महामारी को बेहतर ढंग से रोका जा सके।’’
चीन पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए किर्बी ने कहा कि जासूसी गुब्बारा प्रकरण के बारे में अमेरिका को चिंतित करने वाली बातों में से एक यह है कि इसे स्पष्ट रूप से संभावित संवेदनशील सैन्य स्थलों पर अत्यंत ऊंचाई से जासूसी करने के लिए ‘डिजाइन’ किया गया था।
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में भारी बर्फ़बारी कराने वाला सर्द तूफ़ान अब पूर्व दिशा की ओर बढ़ गया है. इससे वहां बवंडर आया है और हवाएं बहुत तेज़ चल रही हैं.
सोमवार को ओक्लाहोमा, कन्सास, मिसौरी और टेक्सास का मौसम बहुत ख़राब रहा.
इन इलाक़ों से कई घरों के बर्बाद होने और बिजली के तार गिरने की ख़बरें आई हैं. इससे हज़ारों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हो गए हैं.
अभी तक इस तूफ़ान में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
अमेरिका के ऊपरी मध्य पश्चिमी इलाक़े के मौसम के इस सप्ताह के अंत तक ख़राब बने रहने का अनुमान लगाया गया है.
अभी तक सबसे अधिक तबाही कैलिफ़ोर्निया में हुई है. वहां बिजली गुल हो गई और बाढ़ के हालात बन गए हैं. इस आपदा को देखते हुए सड़क और समुद्री किनारों को बंद कर दिया गया है.
सोमवार तक केवल कैलिफ़ोर्निया में क़रीब 46 हज़ार घरों में बिजली नहीं थी. वहीं टेक्सास और ओक्लाहोमा में क़रीब 28 हज़ार लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे.
ख़बरों के अनुसार, ओक्लाहोमा राज्य में रविवार की देर रात सात बवंडर आए. वहां से मिले वीडियो फुटेज में बवंडर से कारों के पलटने और घरों की छतें उड़ती हुई दिख रही हैं.
उत्तरी टेक्सास में ओक्लाहोमा से लगती सीमा पर हवा की गति 183 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई. यह 'श्रेणी 3' हरीकेन के बराबर है. (bbc.com/hindi)
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.
वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाली राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी पहले ही सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुकी है.
बीबीसी नेपाली के मुताबिक यूएमएल के वाइस चेयरमैन बिष्णु पौडेल का कहना है कि हाल के दिनों में उनकी पार्टी के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का व्यवहार ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
दो महीने पहले ही नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पूर्व माओवादी गुरिल्ला पुष्प कमल दाहाल प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.
उस वक्त प्रचंड को केपी शर्मा ओली की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का समर्थन मिला था. ओली की पार्टी के पास 78 सीटें हैं.
सात दलों की गठबंधन वाली प्रचंड सरकार बनाते वक्त उनके पास अपने महज़ 32 सदस्य थे. (bbc.com/hindi)
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध से मानवाधिकार उल्लंघन की भयंकर लहर पैदा हुई है.
गुटेरेस ने मानवाधिकार परिषद में कहा है कि इस युद्ध की वजह से बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं, बर्बादी हुई है और लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने यौन हिंसा, ज़बरदस्ती अग़वा किए गए लोगों और हिरासत में उत्पीड़न के सैकड़ों मामलों के बारे में जानकारी जुटाई है.
रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण किया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूस का यह सबसे बड़ा युद्ध है. हालांकि रूस इसे युद्ध नहीं बल्कि 'स्पेशल सैन्य ऑपरेशन' कहता है.
इस युद्ध में एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा लोग यूक्रेन छोड़ कर चले गए हैं. (bbc.com/hindi)
नाइजीरिया में चुनाव आयोग का कहना है कि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार पीटर ओबी ने देश के वाणिज्यिक केंद्र लागोस शहर में सर्वाधिक वोट हासिल किए हैं.
पीटर ओबी ने सत्ताधारी दल के उम्मीदवार और लागोस के गवर्नर बोला टीनूबा को यहां मामूली अंतर से हरा दिया है.
नाइजीरिया के चुनावों में पीटर ओबी युवाओं और शहरी मतदाताओं को आकर्षित करके सबसे आगे निकले हैं.
अन्य राज्यों से भी चुनावों के नतीजे आ रहे हैं लेकिन अभी ये बताना जल्दबाज़ी होगी कि चुनाव कौन जीत रहा है.
शनिवार को हुए चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव शांतिपूर्ण रहे लेकिन कई इलाकों में मतदान में देरी हुई.
नाइजीरिया में चौबीस साल पहले सेना का शासन समाप्त होने के बाद ये सबसे कांटे की टक्कर वाले चुनाव रहे हैं. (bbc.com/hindi)
काठमांडू, 27 फरवरी नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की कतर यात्रा देश में कुछ ‘‘महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों’’ के चलते रद्द कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रचंड की सरकार पर मंडरा रहे खतरे और आगामी राष्ट्रपति चुनाव के बीच यह फैसला किया गया है।
प्रचंड सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन मार्च को कतर रवाना होने वाले थे। कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होती। उन्होंने पिछले साल 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।
प्रचंड के मीडिया समन्वयक सूर्य किरण शर्मा ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कतर जाने का कार्यक्रम देश में कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यों के चलते रद्द कर दिया गया है।’’
इससे पहले, रविवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रचंड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कतर जाएगा।
प्रचंड के एक सहयोगी ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री ने नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर देश नहीं छोड़ने का फैसला किया है।
विदेश मंत्री बिमला राय पौडयाल को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक उच्च-स्तरीय सत्र में हिस्सा लेने के लिए जिनेवा रवाना होने से कुछ घंटे पहले, प्रधानमंत्री प्रचंड ने उन्हें यात्रा रद्द करने को कहा।
नेपाल के मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी सेंटर सहित आठ राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति पद चुनाव के दौरान नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडयाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। (भाषा)
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य एशिया के दो अहम देश कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए हैं.
उसके बाद वो भारत का भी दौरा करेंगे. जी20 और क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने वो एक मार्च को नई दिल्ली पहुंचेगे. वो यहां तीन मार्च तक रहेंगे.
इस यात्रा के दौरान वो सरकार में बैठे सीनियर अधिकारियों और सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ भी मुलाक़ात करेंगे.
ब्लिंकन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''आज मैं कज़ाख़स्तान, उज़्बेकिस्तान और भारत की यात्रा पर जा रहा हूं. विदेश मंत्री के रूप में कज़ाख़स्तान और उज़्बेकिस्तान का यह मेरा पहला दौरा होगा.''
भारत दौरे के बारे में उन्होंने लिखा, ''मैं मध्य एशिया के देशों के साथ अपनी साझेदारी आगे बढ़ाने का उत्सुक हूं. वहां से G20 की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने मैं भारत रवाना हो जाऊंगा.'' (bbc.com/hindi)
इसराइल सरकार और फ़लस्तीन प्रशासन ने हिंसा में हुई बढ़ोतरी को मिलकर कम करने का प्रयास करने का एलान किया है.
अमेरिका और मिस्र की मौजूदगी में जॉर्डन में हुई बातचीत के बाद यह एलान हुआ है. यह बैठक जॉर्डन के एकमात्र तटीय शहर अक़ाबा में संपन्न हुई.
इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच विश्वास कायम करने से जुड़े क़दम उठाने पर भी सहमति बनी है. इसमें तत्काल और स्थायी शांति के लिए काम करने का निर्णय लिया गया है.
इस साल हुई हिंसा में अब तक विद्रोहियों समेत कुल 70 लोग मारे जा चुके हैं.
बैठक के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कुछ घंटे पहले बताया है.
अपने ट्वीट में उन्होंने बताया, ''अक़ाबा में हुई आज की बातचीत इसराइल और फ़लस्तीन एक सकारात्मक क़दम है. तनाव कम करने और शांति बहाल करने के लिए सभी पक्षों के लिए यह अहम है.''
रविवार को भी हुई हिंसा
हालांकि, जब यह बातचीत चल रही थी, तभी रविवार को वेस्ट बैंक में फ़लस्तीन के एक हथियारबंद शख़्स ने दो इसराइली नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.
इसराइल ने नब्लुस के निकट हवारा गांव में हुई इस घटना को 'फ़लस्तीन का आतंकी हमला' करार दिया है.
इसराइली सेना के अनुसार, हमलावर की तलाश की जा रही है और वेस्ट बैंक में सेना की दो और बटालियन को तैनात किया जा रहा है.
यह भी बताया गया है कि मरने वालों में से एक इसराइली सैनिक शामिल था.
रविवार को हुए इस हमले के कुछ घंटे बाद वहां बसे कई लोग हवारा गांव में घुस गए और पत्थरबाज़ी करने लगे. उन लोगों ने वहां मौजूद कारों और पेड़ों को आग लगा दी.
फ़लस्तीनी सूत्रों के अनुसार, इस घटना में कम से कम 15 घर और कई कार जल गए. इस घटना से भयभीत कई परिवार अपने अपने घर छोड़कर चले गए.
बताया जा रहा है कि इस घटना में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)
चीन के लापता बताए जा रहे अरबपति बाओ फान की कंपनी चाइना रेनेशां होल्डिंग्स ने दावा किया है कि उनके संस्थापक फान इन दिनों चीनी अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच में सहयोग कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले चाइना रेनेशां होल्डिंग ने बताया था कि उनके सीइओ पिछले 10 दिनों से लापता हैं. उसके बाद इस निजी बैंकिंग कंपनी के शेयर मूल्यों में क़रीब 30 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
कंपनी ने हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज को बताया है, "बोर्ड को जानकारी मिली है कि बाओ फान इस समय चीन के कुछ अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच में सहयोग कर रहे हैं. कंपनी चीनी अधिकारियों की ओर से किए गए विधिक अनुरोध पर उचित सहयोग उपलब्ध कराएगी."
ये पहला मौका है जब चाइना रेनेशां होल्डिंग्स ने अपने सीइओ के गायब होने की वजहों को चीनी सरकार की ओर से की जा रही ‘जांच’ से जोड़ा है.
हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि चीनी सरकार किस मामले में जांच कर रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि जांच कर्ता कंपनी के पूर्व अध्यक्ष कांग लिन के ख़िलाफ़ जारी जांच के सिलसिले में बाओ फान को अपने साथ ले गए थे.
बता दें कि चीन की सरकार पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी टेक कंपनियों के ख़िलाफ़ कदम उठा चुकी है. (bbc.com/hindi)
मोगादिशु (सोमालिया), 26 फरवरी। सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन ट्रांजिशन मिशन का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।
मिशन ने बताया कि हेलीकॉप्टर लोअर शाबेले क्षेत्र में बालेडोगले हवाईपट्टी पर शनिवार को जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह सोमाली नेशनल आर्मी के अधिकारियों को एक संयुक्त प्रशिक्षण मिशन पर लेकर जा रहा था।
इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल अमेरिकी सैन्य बल भी करते हैं। अफ्रीकन यूनियन मिशन ने रविवार को कहा कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
मिशन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सोमालिया की राजधानी मोगादिशु ले जाया गया। (एपी)
इटली, 26 फरवरी । इटली के दक्षिणी इलाके में प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक नाव डूब गई है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है.
इटली से आ रही मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस घटना में मारे गए लोगों के कम से कम 27 शव बरामद किए गए हैं.
इनमें वो शव भी शामिल हैं जो कालाब्रिया के क्रोटोन शहर के सागर तट से बरामद हुए हैं.
प्रशासन वहां तलाशी और बचाव अभियान चला रहा है.
एक स्थानीय न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रवासी मजदूरों से भरी नाव बीच समुद्र में दो टुकड़ों में टूट गई.
घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. (bbc.com/hindi)
पाकिस्तान, 26 फरवरी । पाकिस्तान में पुलिस के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत के एक बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं.
बरख़ान के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्लाह खोसो ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि ये धमाका रखिनी बाज़ार में हुआ जहां एक मोटरसाइकिल में आईईडी रखा गया था.
इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल भी हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. इस धमाके से कई दुकानों और मकानों को नुक़सान पहुंचा है.
डिप्टी कमिश्नर ने बीबीसी से कहा कि धमाके की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही ये बताया जा सकेगा कि कितना विस्फोटक लगाया गया था और इसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया गया था या नहीं.
रखिनी पंजाब से सटे बरख़ान ज़िले का इलाक़ा है.
पंजाब और बूलचिस्तान के बीच इस इलाक़े को लेकर विवाद भी होता रहा है.
बलूचिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में ये दूसरा धमाका है.
शनिवार रात खुजदार के एसएसपी के स्क्वाड की गाड़ी को निशाना बनाया गया था.
इसमें गाड़ी के चालक की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.
पाकिस्तान में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बीएलए ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी (bbc.com/hindi)
सोल, 26 फरवरी | यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के खिलाफ युद्ध में दक्षिण कोरिया का सैन्य समर्थन उनके देश के लिए सकारात्मक कदम होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दक्षिण कोरिया सहायता प्रदान करने का एक तरीका खोज लेगा। राज्य समाचार एजेंसी उक्रिनफॉर्म द्वारा शुक्रवार को एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग के युद्धग्रस्त देश को सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया के आह्वान के जवाब में यूक्रेन में रूस के आक्रमण की पहली वर्षगांठ के अवसर पर कीव में एक भाषण के दौरान यह टिप्पणी की।
जेलेंस्की ने कहा, अगर हमें हथियारों की आपूर्ति की जाती है तो हम सकारात्मक रूप से देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे यूक्रेन की मदद करने का अवसर मिलेगा।
योनहाप समाचार एजेंसी ने उक्रिनफॉर्म के हवाले से बताया कि जेलेंस्की ने कहा कि दक्षिण कोरिया के बारे में अन्य देशों के साथ चर्चा की जा रही है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और इन्हें और विकसित होना चाहिए।
स्टोलटेनबर्ग ने जनवरी के अंत में अपनी यात्रा के दौरान सोल में एक मंच से कहा कि दक्षिण कोरिया को सैन्य समर्थन के विशिष्ट मुद्दे पर कदम उठाना चाहिए।
दक्षिण कोरिया ने संघर्ष में लगे देशों को हथियारों की आपूर्ति नहीं करने की अपनी नीति का हवाला देते हुए यूक्रेन को केवल मानवीय सहायता और अन्य गैर-सैन्य सहायता प्रदान की है। (आईएएनएस)
वाशिंगटन, 26 फरवरी । अमेरिका में करीब 20 लाख कोसोरी एयर फ्रायर वापस मंगाए गए हैं.
यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन का कहना है कि आग लगने और जलने की खबरों के कारण ये फैसला लिया गया है.
सीपीएससी ने कहा कि एयर फ्रायर्स में लगी तारों के चलते ये दिक्कत आ रही है जो जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती हैं और इससे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है.
कनाडा में करीब 2.5 लाख और मेक्सिको में भी 21 हजार एयर फ्रायर को वापिस मंगाए गए हैं.
कोसोरी को एयर फ्रायर्स में आग लगने, जलने, पिघलने, अधिक गर्म होने और धुंआ निकलने की 250 शिकायतें मिली हैं.
इस एयर फ्रायर की कीमत 70 अमेरिकी डॉलर से करीब 13 हजार अमेरिकी डॉलर के बीच है.
कंपनी का कहना है, "पूरी तरह से जांच के बाद, हमने पता लगाया कि बहुत ही दुर्लभ स्थिति में वापिस मंगवाए गए एयर फ्रायर के अंदर लगे क्लोज-एंड-क्रिम्प कनेक्टर की वजह से ये दिक्कत आ रही है. जिसके चलते आग लग सकती है."
किचन एप्लायंस के लिए मशहूर कंपनी कोसोरी का स्वामित्व चीन के शेनज़ेन में स्थित वेसिंक के पास है. (bbc.com/hindi)
अमेरिकी नौसेना की एक पनडुब्बी ने दक्षिण कोरिया के बुसान में नौसैनिक बंदरगाह पर डॉक किया है.
सोशल मीडिया पर परमाणु-संचालित यूएसएस स्प्रिंगफील्ड के आने की घोषणा की गई थी.
ऐसा माना जा रहा है कि पनडुब्बी की मौजूदगी का मकसद उत्तर कोरिया को चेतावनी देना है, जिसने हाल के महीनों में कई बार हथियारों का परीक्षण किया है.
इन परीक्षणों ने प्रायद्वीप में तनाव को बढ़ाने का काम किया है.
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को समुद्र में चार क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है. (bbc.com/hindi)
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का एलान करने वालीं रिपब्लिकन पार्टी की नेता निकी हेली ने विदेश भेजी जा रही मदद को लेकर बाइडन प्रशासन पर हमला बोला है.
भारतीय मूल की निकी हेली ने कहा कि अगर वे जीतकर आती हैं तो वे अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली सहायता को पूरी तरह बंद करेंगी.
न्यूयॉर्क पोस्ट में उन्होंने एक ओपिनियन लेख लिखा जिसमें उन्होंने कहा, "अमेरिका ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए. यह अभी तक किसी भी देश से ज्यादा है. टैक्स देने वालों को यह जानने का अधिकार है कि वह पैसा कहां जा रहा है और उससे क्या हो रहा है."
उन्होंने लिखा, "लोग यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इसका अधिकांश हिस्सा अमेरिकी का विरोध करने वाले देशों को दिया जा रहा है. राष्ट्रपति के रूप में मैं इस पर रोक लगाऊंगी."
निकी हेली ने लिखा, "बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू कर दी है, बावजूद इसके कि वहां पर कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठनों का घर है और वहां की सरकार चीन बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू कर दी है, हालांकि यह कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठनों का घर है और वहां की सरकार चीन के सामने मजबूर है.
निकी हेली का भारत से रिश्ता
निकी हेली का जन्म भारत से जाकर अमेरिका के साउथ कैरोलाइना के बामबर्ग में बसे एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ है. उनके परिवार का कपड़ों का व्यापार है. जन्म के वक्त निकी का नाम निम्रता निकी रंधावा था.
निकी हेली को अपने बचपन में नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था.
अकाउंटिंग की पढ़ाई करने के दौरान क्लेमसन यूनिवर्सिटी में निम्रता निकी रंधावा की मुलाक़ात माइकल हेली से हुई. दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली जिसके बाद निकी ने अपने पति का आख़िरी नाम अपना लिया.
दोनों की शादी दो रीति-रिवाज़ों के अनुसार हुई थी, पहला ईसाई मेथोडिस्ट चर्च के नियमों के अनुसार और दूसरा सिख रीति के अनुसार. दोनों के दो बच्चे हैं.
आज से एक दशक पहले निकी हेली ने 39 साल की उम्र में अमेरिका की सबसे युवा गवर्नर बनने का रिकॉर्ड बनाया था. माना जाता है कि अमेरिकी राजनीति में उन्हें राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिलना यहीं से शुरू हुआ.
उनके गृह राज्य साउथ कैरोलाइना में उनकी ये जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही थी- वे कंज़र्वेटिव पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस राज्य की पहली महिला और पहली एशियाई-अमेरिकी गवर्नर बनीं. (bbc.com/hindi)
नाइजीरिया में 1999 में सैन्य शासन समाप्त होने के बाद से अब तक के सबसे कठिन राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है.
इस बार के चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. शनिवार को मतदान केंद्रों पर कुछ कुछ जगह से बैलेट बॉक्स छीनने और हथियारबंद लोगों के हमलों की छिटपुट खबरें भी आईं.
कुछ पार्टियों ने अनियमितताओं के आरोपों पर चिंता जताई है.
अफ्रीका में 8 करोड़ 70 लोग वोटर हैं. 24 साल पहले लोकतंत्र की बहाली के बाद से दो ही दलों का नाइजीरिया की राजनीति में वर्चस्व रहा है. इसमें सत्तारूढ़ ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस(एपीसी) और पीडीपी शामिल हैं.
लेकिन इस बार राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के उत्तराधिकारी की दौड़ लेबर पार्टी के पीटर ओबी से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. उन्हें पसंद करने वालों में युवाओं की अच्छी खासी संख्या हैं.
हजारों मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रहा है जिन्हें मिलाकर आखिर में राजधानी अबुजा में चुनावी मुख्यालय भेजा जाएगा.
1960 में ब्रिटेन से आज़ादी के बाद से ही नाइजीरिया में कई बार तख़्तापलट और धांधली से भरपूर चुनाव हो चुके हैं. इन चुनावों में ख़तरनाक इलाक़ाई और राजनीतिक मतभेद सतह पर उभरकर आ गए हैं. (bbc.com/hindi)
(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 25 फरवरी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान-सुक्कुर राजमार्ग पर तीन वाहनों के आपस में टकराने की घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक व्यक्ति घायल हो गये। बचाव कार्य में शामिल एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि रहीम यार खान शहर के पास शुक्रवार की रात एक एसयूवी ने एक बस को टक्कर मार दी, जिसके कारण बस एक अन्य वैन से टकरा गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान वैन का एक टायर फटने के कारण वह राजमार्ग पर पलट गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई।
पुलिस और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचा और मृतकों तथा घायलों को लाहौर से 500 किलोमीटर दूर स्थित रहीम यार खान शहर के शेख जायद अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से पांच लोगों की हालत गंभीर है।
पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। (भाषा)