राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 10 सितंबर । लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने विदेशी दौरे को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अमेरिका दौरे के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार ने सवाल-जवाब के दौरान राहुल गांधी से पूछ लिया कि क्या आप इंडी अलायंस को एनडीए के विकल्प के रूप में देखते हैं? इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि आप हमें इंडी अलायंस मत कहिए, हम इंडिया अलायंस हैं। भाजपा वाले इसे फ्रेम कर रहे हैं। इसके बाद पत्रकार ने उनसे फिर सवाल किया और पूछा कि इंडिया में 'ए' का मतलब क्या है? इंडिया में तो डबल ए नहीं है।
फिर इंडिया अलायंस कैसे हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि इसमें 'ए' का मतलब अलायंस हुआ। राहुल गांधी का जवाब सुनने के बाद बगल में बैठे एंकर भी मुस्कुराने लगते हैं। राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर भाजपा नेताओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''तीसरी बार असफल राहुल गांधी को विदेशी धरती पर एक छात्र ने यह सिखाया कि यह इंडी गठबंधन है, न कि इंडिया गठबंधन।'' भाजपा के राज्यसभा सांसद राधा मोहन अग्रवाल दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भारत तो भारत, अमेरिका में भी बहुत ठीक से राहुल गांधी को बेनकाब कर दिया गया।
राहुल 'इंडी अलायंस' को झूठा बोलकर 'इंडिया अलायंस' बताते रहते हैं, विदेशी पत्रकार ने टिप्पणी कर दी कि नहीं यह 'इंडिया अलायंस' नहीं 'इंडी अलायंस' ही हो सकता है, हड़बड़ाए हुए राहुल कोई जवाब नहीं दे सके।'' वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था, "चुनावों से पहले हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं है। शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस का कब्जा है। मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा है। हम बार-बार कह रहे थे। लेकिन, लोग समझ नहीं पा रहे थे, मैंने संविधान उठाकर दिखाना शुरू किया और जो मैंने कहा था वह अचानक लोगों को समझ आया कि संविधान ही देश की असली ताकत है।''
उन्होंने आगे कहा था, ''अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। गरीब लोगों ने गहराई से समझा कि यह संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की लड़ाई है। जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया। ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं। मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब पहुंच सकती है।'' उन्होंने यह भी कहा था, "आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं, कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से पीछे है, कुछ धर्म दूसरे धर्मों के बराबर नहीं हैं और कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से कमतर हैं। हर राज्य का अपना इतिहास, परंपरा है। आरएसएस की विचारधारा है कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी जैसी भाषाएं पिछड़ी हैं। यही लड़ाई है। ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते।" -(आईएएनएस)
लखनऊ, 10 सितंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व 41 अवर अभियंताओं को मंगलवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी सावधानी बरतने से कोई नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का दुस्साहस नहीं कर पाया। प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य किया है।
सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों के रोकथाम अधिनियम-2024 को लागू किया है। इसमें नकल माफिया, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर एक करोड़ जुर्माना व आजीवन कारावास का प्रावधान किया है। परीक्षा की शुचिता पर आंच न आए, इसके लिए एआई का उपयोग किया है। रिक्गनीजिशन के बायोमीट्रिक सिस्टम का बेहतरीन उपयोग किया है। परीक्षा के हर सेंटर पर परीक्षक व अभ्यर्थी को लखनऊ में बैठकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने पूछा कि जिन लोगों ने कभी अच्छा किया ही नहीं, अच्छा होने पर उन्हें बुरा लगेगा ही। वह एक्सपोज हो रहे हैं, इसलिए दुष्प्रचार का सहारा लेते हैं। उनसे पूछा जाना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तो क्या कर रहे थे। भर्ती प्रक्रिया क्यों पारदर्शी ढंग से नहीं हो पा रही थी। क्यों न्यायपालिका को बार-बार भर्ती प्रक्रियाओं को रोकना पड़ा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले भर्ती को लेकर सरकार की नीयत अच्छी नहीं थी। भ्रष्टाचार व घूसखोरी उनकी पहचान बन चुकी थी। आज प्रदेश को उससे मुक्त किया गया। ऐसे तत्वों पर लगाम कसी गई है। गिरोह का व्यक्ति परेशान होगा तो सरगना भी परेशान होगा। परेशान होने पर कुछ न कुछ बोलेगा ही।
डकैत भी बिना प्रमाण खुद को दोषी नहीं मानता। फुटेज दिखाने पर ही कहता है कि गलती हो गई। यह भी गलती करते हैं, लेकिन स्वीकार नहीं करते। इन्हें फुटेज दिखाते हैं, फिर अहसास कराना पड़ता है कि तुमने गलती की है। इसलिए जनता बार-बार ठुकरा रही है। सीएम ने कहा कि यह नियुक्ति नए उप्र की आधारशिला रखने की प्रक्रिया है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो 2017 के पहले भारत के विकास का बैरियर था। आज विकास और पीएम मोदी के विजन का ग्रोथ इंजन बनकर भारत के विकास में योगदान दे रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले परीक्षा के बाद फाइनल नियुक्ति पत्र मिलने में एक वर्ष लग जाता था, लेकिन बिना विलंब किए नई प्रतिबद्धता के साथ सरकार ने आपको छह महीने/एक वर्ष से पहले नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक कहीं भी सिफारिश व लेनदेन की नौबत नहीं आई। आपको नहीं लगा होगा कि कुछ लोग परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए परीक्षा को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए सरकार भी आपसे ऐसे ही ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की उम्मीद करती है। -(आईएएनएस)
रांची, 10 सितंबर । लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका में भाजपा और आरएसएस की आलोचना की। राहुल गांधी के इन बयानों पर भाजपा नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का काम करते हैं। इन सबके बीच मंगलवार को रांची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेश में जाकर देश को बदनाम करना और देश की छवि खराब करने का काम कोई कुंठित व्यक्ति ही कर सकता है।
वह केवल सरकार पर नहीं, चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं। दूसरे देश पर जाकर अपने देश की आलोचना करने का काम किसी देशभक्त का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि लगातार पराजय के कारण हताश, निराश और कुंठित राहुल गांधी विदेश में जाकर अपनी कुंठा निकाल रहे हैं। राहुल गांधी देश को बदनाम करने के अलावा कोई और काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा जरूर निकाली, लेकिन वह भारत से नहीं जुड़ पाए। अब तो वह चुनाव आयोग पर भी वह सवाल उठा रहे हैं। मैं समझता हूं हताश और निराश राहुल अब विदेश में रोना रो रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के, 'केंद्र की भाजपा सरकार हमें परेशान कर रही है', आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "झारखंड को बर्बाद किया जा रहा है। इस गठबंधन की सरकार ने इतना अच्छे प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है।
झारखंड की जल संपदा, वन संपदा को लूट कर बर्बाद किया गया है। झारखंड में नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इस सरकार ने पांच साल तक कुछ नहीं किया। इस सरकार के पास पहले नौकरियां नहीं थी और अब यह सरकार 10-10 किलोमीटर दौड़ा कर हमारे बच्चों को काल के गाल में भेजने का काम कर रही है।" उन्होंने कहा कि 2,000 रुपए चूल्हा खर्च पहले नहीं दिया, लेकिन अब चुनाव नजदीक देखकर 1,000 रुपए पकड़ाए जा रहे हैं। झारखंड की बहनों को एक लाख चौबीस हजार रुपये इकट्ठे देने चाहिए। जल जीवन मिशन का पूरा पैसा ये लोग खा गए। सच को उजागर करना है और इस सरकार को उखाड़कर फेंकना भाजपा का संकल्प है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । बेफिक्र नींद स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। कैसे? तो बस हमारी अपनी चिकित्सा पद्धति के सहज सूत्रों का पालन कर। आयुर्वेद उपचार का नहीं जीवन को सही तरीके से जीने का नाम है। बस फिर क्या जीवन में कुछ खास सूत्रों को अपनाएं और निश्चिंत हो जाएं। शास्त्रीय आयुर्वेदिक ग्रंथ, अष्टांग हृदयम कहता है कि नींद में ही आपके जीवन में अच्छे बुरे, स्वस्थ और बीमार जीवन का मंत्र छुपा। प्राचीन भारतीय पद्धति बताती है कि निद्रा, आहार (भोजन) और ब्रह्मचर्य (ऊर्जा प्रबंधन) स्वास्थ्य के तीन स्तंभ हैं। अच्छी नींद पाचन यानि डाइजेशन और अवशोषण यानि एसिमिलेशन में मदद करती है।
सवाल उठता है कि इससे फायदा है तो है क्या? जब आप का डाइजेशन सही होता है तो सवेरा सुखद होता है। ताजगी, सतर्कता और खुशी के साथ दिन की शुरुआत होती है। और वर्किंग क्लास के लिए बहुत सटीक बात! अच्छी नींद हमारी निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ा सकती है। तो फिर उपाय क्या है? सबसे पहले शाम को सोने से पहले अच्छा स्नान। नहाने से दिन भर की थकन भी दूर होती है और फ्रेशनेस का एहसास भी होता है। दूसरी अहम बात जो हमारे बड़े बुजुर्ग कह गए हैं और सयाने दोहराते हैं कि रात का खाना सोने से तुरंत पहले न निपटाएं, बल्कि सोने से करीब दो घंटे पहले यह जरूरी काम कर लें। तीसरी अहम बात खाने के बाद वज्रासन करें। भोजन के करीब 15-20 मिनट बाद। इससे एसिडिटी जैसी समस्या दूर होती है। पाचन संबंधी दिक्कतों से निजात मिलती है और नींद में खलल नहीं पड़ती।
वज्रासन के बाद अच्छी नींद आए इसके लिए पैरों को गुनगुने पानी में डुबोकर कुछ देर तक बैठना चाहिए। चिकित्सकों की राय है कि इससे रक्त संचार सही रहता है। गुनगुने पानी से पैर निकालने के बाद अगला काम बहुत ही आसान सा है। हल्के हाथ से पैरों की मालिश करना। इससे भी ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और बीपी भी कंट्रोल होता है। तिल के तेल से मालिश का लाभ मिलता है।
छठा उपाय ऐसा जो माथे पर बल ला सकता है और ये है माथे पर बाम लगाना। सवाल उठता है कि सब उपाय कर लिया तो ये क्यों? जैसे पैरों पर तेल लगाने से थकन दूर होती है वैसे ही माथे पर बाम लगाने से माथे पर एक बाम लगा सकते हैं। ये मसल्स को रिलैक्स करता है। सबसे अंत में एक आसान उपाय। दिलो दिमाग को तरोताजा करने वाला! सबसे आखिर में एक अच्छी किताब या उपन्यास पढ़ सकते हैं। ऐसी जिसमें नकारात्मक बातें न हो। ये छोटे लेकिन लाजवाब उपाय अनिद्रा को दूर कर सकते हैं और नैचुरल नींद का सबब हो सकते हैं। --(आईएएनएस)
लखनऊ, 10 सितंबर । उत्तर प्रदेश के नोएडा को 'डायनामिक सिटी' के रूप में पहचान मिले और केवल औद्योगिक ही नहीं, एडवांस्ड अर्बन एमिनिटीज वाले आधुनिक शहर के तौर पर ब्रांडिंग मजबूत हो सके, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा में 'वाइब्रेंट कल्चरल स्पेस' को चिह्नित कर उसकी विकास प्रक्रिया को गति देने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) ने इस क्रम में प्रक्रिया शुरू करते हुए नॉलेज पार्टनर का चयन शुरू कर दिया है, जिसके पूरा होने से टास्क फोर्स के गठन को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि टास्क फोर्स में प्राधिकरण व जिला स्तर के विभिन्न अधिकारी भी शामिल होंगे। यह टास्क फोर्स विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर जारी कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट, मॉनिटरिंग, डिटेल्स के संकलन से डेटाबेस निर्माण, निवेश के अवसर तलाशने, टूरिस्ट अट्रैक्शन को डेवलप करने और क्षेत्र की रचनात्मकता बढ़ाने जैसे कार्यों को पूरा करेगा। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो औद्योगिक विकास और वैश्विक व्यापार को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अपने कई लाभ के बावजूद, नोएडा को उभरते या 'नियोजित शहरों' से जुड़ी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसकी चुनौतियों को दूर करके एक जीवंत, आत्मनिर्भर और रहने योग्य शहरी समुदाय के तौर पर ब्रांडिंग की जाएगी, जो जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि पर फोकस करेगा।
नोएडा की ब्रांडिंग केवल औद्योगिक शहर तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि नोएडा की 'डायनामिक सिटी' के तौर पर ब्रांडिंग की जाएगी, जो अपने यंग जेनरेशन बेस्ड पॉपुलेशन, मॉडर्न सिविक एमेनिटीज और आधुनिक सुख-सुविधाओं युक्त शहर के तौर पर फोकस करेगा। यहां पर टूरिस्ट अट्रैक्शन डेवलप करने, सेल्फी प्वॉइंट डेवलप करने, इन स्थानों के चिन्हांकन, वहां जरूरी विकास व निर्माण कार्य को गति देने और उसकी ब्रांडिंग करने पर फोकस किया जाएगा। टास्क फोर्स इंटीग्रेटेड इंप्लिमेंटेशन विंग के तौर पर कार्य करेगी। इसके द्वारा नोएडा की ब्रांडिंग की एक कार्य योजना बनाई जाएगी, जिसे एक्शन प्लान नाम दिया जाएगा।
यह शहर को लेकर शेयर्ड विजन, यूनिक लोकल कैरेक्टर का आइडेंटिफिकेशन, नोएडा के प्राइड प्वॉइंट्स को पहचानने और उन्हें विभिन्न स्तरों पर प्रमोट करने जैसी गतिविधियों को पूरा करने पर बेस्ड होगी। इसे इंटीग्रेटेड स्ट्रैटेजी के तौर पर प्राधिकरण व जिला प्रशासन के साथ शेयर किया जाएगा, जिसके बाद क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान पब्लिक इंगेजमेंट, व्यावसायिक व निवेश अवसर और टूरिज्म प्रमोशन पर भी फोकस किया जाएगा। माना जा रहा है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते से इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। -(आईएएनएस)
गाजियाबाद, 10 सितंबर । नोएडा में लापता हुए दो छात्रों के वापस आने के बाद, अब गाजियाबाद के एक स्कूल के हॉस्टल से तीन छात्राओं के लापता होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से सोमवार रात तीन छात्राएं लापता हो गईं। इसमें एक छात्रा सातवीं और दो छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं। सोमवार रात तीनों हॉस्टल में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं। मंगलवार सुबह तीनों छात्राएं लापता पाई गईं। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने जब हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो तीनों छात्राएं एक साथ बैग लेकर जाती हुई दिखाई दी। सिहानी गेट थाने के एसएचओ के मुताबिक, छात्राओं के नाम-पते दर्ज कर लिए गए हैं। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। हॉस्टल के बाहर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। इस घटनाक्रम से स्कूल के हॉस्टल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रात के वक्त हॉस्टल और स्कूल के सभी गेट बंद रहते हैं। इसके बावजूद तीनों छात्राएं कैसे बाहर निकल गईं? इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
छात्राएं हॉस्टल से क्यों गईं, अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है? पुलिस कस्तूरबा स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 5 सितंबर को नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता हो गए थे। उन्हें भी सीसीटीवी कैमरे में स्कूल से बाहर जाते हुए देखा गया था। दोनों छात्र आठवीं कक्षा के छात्र थे। पुलिस ने उन्हें 48 घंटे बाद ढूंढ निकाला था और इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया था। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। अब तक 'आप' 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुका है। आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। आप ने बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को टिकट दिया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंदला, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार, रनिया से हैप्पी रनिया, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गरदाना, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बादली से रणबीर गुलिया समेत 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया था।
कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लेकिन, दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में अब हरियाणा चुनाव में इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। --(आईएएनएस)
ग्रेटर नोएडा, 10 सितंबर । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी में बीते दिनों दूषित पानी पीने से हजारों लोग बीमार हो गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वहां पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की थी और पानी के सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा था। सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया मिला है। यह पेट के लिए काफी घातक होता है। इससे व्यक्ति को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस बैक्टीरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपनी रिपोर्ट भेजी है। गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ के मुताबिक, इस बैक्टीरिया से होने वाले नुकसान का इलाज और रोकथाम जरूर है, लेकिन फिर भी सजग रहने की जरूरत है। डॉक्टर सुनील शर्मा के मुताबिक, सोसायटी में लगातार तीन दिनों तक स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की थी और उनको डॉक्टर की सलाह के साथ दवाइयां भी दी गई थी। साथ ही पानी का सैंपल भी लिया गया था, लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया का पता चला है। इसकी सूचना ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार को दी गई है। पूरे ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की तरफ से ही पानी की सप्लाई की जाती है। इस बैक्टीरिया के पाए जाने से यह खतरा और बढ़ गया है कि कहीं अन्य सोसायटियों में सप्लाई हो रहे पानी में तो यह बैक्टीरिया नहीं है।
गौरतलब है कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी में दूषित पानी से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे। जिनमें से 20 का इलाज दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा था। जिनमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी। सोसायटी के अंदर स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पतालों का हेल्थ कैंप लगाया गया था। तीन दिनों तक लोगों का इलाज किया था। उस वक्त आरोप लगा था कि सोसायटी में पानी की टंकियों की सफाई हुई थी। इसके बाद से जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसे पीने के बाद से चार टावरों में रह रहे लोग बीमार पड़ गए थे। लोगों को आशंका थी कि टैंक की सफाई के दौरान अंदर गंदगी रह गई है या फिर उसे साफ करने के लिए डाले गए केमिकल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से लोग दूषित पानी पीने से वे बीमार पड़ रहे हैं। इनमें रहने वाले सैकड़ो लोगों ने पिछले दो-तीन दिनों में पेट दर्द, दस्त, उल्टी और बुखार होने की शिकायत की थी। --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 10 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए मंगलवार को कहा कि देश की प्रगति साइबर सुरक्षा के बिना संभव नहीं है।
शाह ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि साइबर अपराध की कोई सीमा नहीं होती और इसलिए यह जरूरी है कि सभी पक्ष मिलकर इस समस्या से निपटें।
उन्होंने यहां भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है। हमें साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि साइबर सुरक्षा के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है।’’
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार भारत में साइबर अपराधों से निपटने के लिए अगले पांच साल में 5,000 साइबर कमांडो को प्रशिक्षित करने और उन्हें तैयार करने की योजना बना रही है।
साइबर क्षेत्र को सुरक्षित बनाने पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि दुनिया में 46 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं।
उन्होंने देश में साइबर अपराध से निपटने के लिए चार प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी किया।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की स्थापना गृह मंत्रालय के अधीन 2018 में की गई थी।
इसका प्राथमिक उद्देश्य देश में साइबर अपराध से जुड़े सभी मुद्दों पर ध्यान देने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का समन्वय केंद्र बनाना रहा है। (भाषा)
नयी दिल्ली, 10 सितंबर उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 25,753 शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति को अवैध करार देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ याचिकाओं पर 24 सितंबर को सुनवाई करेगा।
पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वह मंगलवार को कुछ अन्य मामलों की सुनवाई के कारण सूचीबद्ध याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर पा रही है।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम इसे 24 सितंबर के लिए सूचीबद्ध करेंगे।’’
पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह 10 सितंबर को याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। उसने पक्षों को याचिकाओं पर उनके जवाब दाखिल करने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया था।
उच्च न्यायालय के 22 अप्रैल के फैसले के खिलाफ 33 याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर रहा है।
एक याचिका पश्चिम बंगाल सरकार ने भी दाखिल की है। (भाषा)
भुवनेश्वर, 10 सितंबर गहरे अवदाब के कारण दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कें बह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिले प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जिले मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी को कोरापुट से जोड़ने वाली सड़कें कई स्थानों पर बह गईं, जिससे ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बाधित हो गया।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
क्षेत्र में नदियां उफान पर हैं और उन पर बने कई पुल डूब गए। जलभराव के कारण कई गांव अलग-थलग हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा अग्निशमन सेवा को तैनात किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गहरा अवदाब का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और आमतौर पर यह चक्रवाती तूफान के पहले होता है।
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम प्रणाली कमजोर होकर दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गई है और यह झारसुगुड़ा से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है।
विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा तथा कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।
ओडिशा में बुधवार तक भारी बारिश के आसार हैं, हालांकि इसकी तीव्रता में कमी आई है। (भाषा)
पटना, 10 सितंबर । बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के कार्य को रोके जाने की अटकलों को प्रदेश के राजस्व, भूमि और सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने सिरे से नकार दिया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि जमीन सर्वे का काम चल रहा है और रुकने वाला नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में इन अफवाहों के लिए जमीन माफियाओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कुछ लोग जो जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे हैं और जमीन माफिया हैं वे नहीं चाहते हैं कि सर्वे हो, वे चाहते हैं कि सर्वे का कार्य रुक जाए। इसलिए वे सर्वे को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। इसे लेकर जमीनी स्तर पर कोई विवाद नहीं है।
यह सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा। इससे गांव के गरीबों का फायदा होने वाला है। उन्होंने कहा कि गांव में कहीं कोई विवाद नहीं है। इससे डिजिटल रूप से जमीन का भविष्य तय होगा। दरअसल, बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। इस कार्य में लोगों को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश में जमीन सर्वे में सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए फिलहाल रोक लगाई जा सकती है। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को इस सर्वे से भारी नुकसान हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि जमीन विवाद और उससे पैदा होने वाली हिंसा को खत्म करने के मकसद से सरकार ने भूमि सर्वे कराने का निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि सर्वे होने के बाद से भूमि समस्या खत्म हो जाएगी और इससे जुड़े विवाद भी समाप्त हो जाएंगे। --(आईएएनएस)
लखनऊ, 10 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया है जिसमें चीन की खूबियां गिनाई थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विदेशी भूमि पर राहुल गांधी के बयानों से साफ जाहिर हो रहा है कि वे विदेशी हो गए हैं। वे भारत के हितों को ताक पर रखते हुए चीन के एजेंट हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर आपको आलोचना ही करनी है, तो संसद में कीजिए, इस तरह विदेशी भूमि पर जाकर भारत की अस्मिता पर प्रहार मत कीजिए। ऐसा करके आप प्रत्येक भारतवासी का अपमान कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आप विदेशी भूमि में भारत के खिलाफ बयानबाजी करके देश की छवि धूमिल कर रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित राष्ट्र’ की ओर अग्रसर है। पहले भारत विश्व की 10 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शुमार था, लेकिन आज हम शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शुमार हो चुके हैं। आगामी दिनों में यह कारवां यूं ही बढ़ता रहेगा। 2047 तक हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की फेहरिस्त में शुमार हो चुके होंगे। सभी का लक्ष्य यही होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था में जिस तरह से सभी लोग योगदान दे रहे हैं, उसी तरह हम भी दें।” उन्होंने आगे कहा, “वो सिर्फ और सिर्फ अपने पद के लिए विदेशी भूमि से भारत के संबंध में इस तरह के बयान दे रहे हैं।
मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है। उनके इस बयान से आज देश शर्मसार है।” बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा था, एक तरफ जहां भारत में बेरोजगारी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां इस देश में लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ आरएसएस लगातार देश में विभाजनकारी तत्वों को बल दे रही है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । पूर्व कुश्ती कोच और विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने विनेश के राजनीति में प्रवेश करने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी संगीता फोगाट अब उनके सपने को आगे ले जाएगी। महावीर फोगाट ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए अपनी बेटी को तैयार करना शुरू कर दिया है। पिछले शुक्रवार विनेश ने टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया (संगीता के पति) के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं। वो जींद जिले के जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी। महावीर फोगाट ने आईएएनएस से कहा, "विनेश को लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलना चाहिए था, लेकिन अब वह राजनीति में आ गई हैं।
इसलिए हमने संगीता फोगाट को 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। वह भारत के लिए पदक लाएंगी । "जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के कारण संगीता राष्ट्रीय चैंपियनशिप से चूक गईं थी। बबीता फोगाट घुटने की परेशानी से जूझ रही हैं, इसलिए उनके मैट पर वापस आने का कोई मतलब नहीं है।" द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता ने कहा कि वह विनेश के राजनीति में आने और अगले महीने हरियाणा चुनाव लड़ने के फैसले के खिलाफ हैं। वे चाहते थे कि विनेश 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में हिस्सा लें और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतें। महावीर फोगाट ने कहा, "मैं चाहता था कि विनेश 2028 ओलंपिक के लिए खुद को तैयार करे। विनेश ने चुनाव लड़ने का जो फैसला किया है, वह पूरी तरह से उनका और उनके पति का है। हम नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आएं। मैं उनके राजनीति में आने के फैसले से खुश नहीं हूं। पूरा देश उम्मीद कर रहा था कि विनेश 2028 में स्वर्ण पदक जीतेगी और मैं भी यही उम्मीद कर रहा था।
"वह राजनीति में आईं, विधायक या मंत्री भी बन सकती हैं, लेकिन अगर उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता होता तो उसे जीवन भर याद रखा जाता।" उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर विनेश फोगाट को राजनीति में लाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा, "2024 ओलंपिक की निराशा से हर कोई निराश था। इसका फायदा उठाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश को राजनीति में धकेल दिया। शुरू में विनेश चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं। विनेश पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का मौका काफी करीब से चूक गईं। इसके पीछे वजह रही उनके वेट कैटगरी से उनका 100 ग्राम अधिक वजन। इसलिए उन्हें ओलंपिक फ़ाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस तरह बाहर होने के बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। -(आईएएनएस)
पटना, 10 सितंबर । बिहार में विपक्ष के नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं। समस्तीपुर से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए सोमवार देर रात ही तेजस्वी यादव समस्तीपुर पहुंच गए हैं। पूरे प्रदेश में तेजस्वी की होने वाली इस यात्रा कार्यक्रम के दौरान माना जा रहा है कि वे सीधे कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे। कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
समस्तीपुर के टाउन हॉल में मंगलवार को कार्यक्रम है। राजद के नेताओं की मानें तो यह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी का आगाज है, जिसमें तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के रहने के दौरान अपने 17 महीने के कार्यकाल में किए गए कामों की जानकारी भी इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को देंगे, ताकि कार्यकर्ता राजद के कामों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा सकें। इस यात्रा के दौरान वे बिहार की गिरती कानून व्यवस्था को भी उठाएंगे तथा सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी पिछले काफी दिनों से सरकार को कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर घेरते रहे हैं।
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों सहित जातीय जनगणना और बिहार में बढ़े आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालने जैसे मुद्दे को भी हवा देंगे। हालांकि, भाजपा और जदयू, तेजस्वी यादव की इस यात्रा से किसी भी प्रकार के राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना को नकारते रहे हैं, लेकिन राजद के नेताओं को इस यात्रा से काफी राजनीतिक लाभ की आशा है। भाजपा के नेता कहते हैं कि इस यात्रा से पहले तेजस्वी यादव को राजद के शासनकाल में किए गए गलतियों और जंगलराज के लिए माफी मांगनी चाहिए, तभी उन्हें बिहार की जनता स्वीकार करेगी। -(आईएएनएस)
नोएडा, 10 सितंबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह सबसे पहले जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर वहां की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगे और निरीक्षण भी करेंगे। 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के आयोजन का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं। जिसकी तैयारियों का जायजा सीएम योगी आज अधिकारियों के साथ लेंगे। इसके बाद वह गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी के जारी कार्यक्रम के मुताबिक, आज दोपहर लगभग 2:20 बजे वह लखनऊ से उड़ान भरेंगे और हिंडन एयरबेस पर पहुंचेंगे।
इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए वह सीधे 3:30 बजे के आसपास जेवर पहुचेंगे। यहां वह अधिकारियों के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समीक्षा बैठक करेंगे और निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद लगभग 4:20 पर वह फिर से उड़ान भरेंगे और ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट के पास बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे। सीएम योगी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और पीएम मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे।
यहां से वह गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 सितंबर को सुबह 9:45 बजे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। वह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और उनके साथ करीब 10:30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम योगी दोपहर में करीब दो अलग-अलग समय पर इन्वेस्टर्स के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश में बढ़ते निवेश के साथ-साथ अन्य निवेशकों को भी इस बैठक के जरिए ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद करीब शाम 6 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान वो आरएसएस पर भी हमलावर रहे। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सभी बैंक खाते सील कर दिए गए थे... हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करना है। मैंने कहा 'देखेंगे', देखते हैं हम क्या कर सकते हैं... और हम चुनाव में उतर गए।" कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनावों के बाद कुछ तो बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा कि 'डर नहीं लगता अब, डर निकल गया अब'।
मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और पीएम मोदी ने इतना डर फैलाया, छोटे कारोबारियों पर एजेंसियों का दबाव बनाया, सब कुछ सेकंड में गायब हो गया। उन्हें यह डर फैलाने में वर्षों लग गए और वे कुछ ही सेकंड में गायब हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि पीएम मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है।" कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस पर कहा, "आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं, कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से पीछे हैं, कुछ धर्म दूसरे धर्मों के बराबर नहीं हैं, और कुछ समुदाय दूसरे समुदायों से कमतर हैं... हर राज्य का अपना इतिहास, परंपरा है... आरएसएस की विचारधारा है कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी जैसी भाषाएं पिछड़ी हैं... यही लड़ाई है... ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते। राहुल गांधी ने कहा, "चुनावों से पहले हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं है।
शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस का कब्जा है। मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा है। हम बार-बार कह रहे थे लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे थे... मैंने संविधान उठाकर दिखाना शुरू किया और जो मैंने कहा था वह अचानक लोगों को समझ आया कि संविधान ही देश की असली ताकत है। अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। गरीब लोगों ने गहराई से समझा कि यह संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की लड़ाई है। जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया। ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं।
मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब पहुंच सकती है। उनके पास बहुत ज्यादा पैसा था। उन्होंने हमारे बैंक खातों को सील कर दिया था... चुनाव आयोग उनकी मर्जी से काम कर रहा था। पूरे अभियान को इस तरह से तैयार किया गया था ताकि नरेंद्र मोदी पूरे देश में अपना काम कर सकें। जहां वे कमजोर थे, वहां राज्यों में चुनाव को अलग तरीके से डिजाइन किया गया था और जहां वे मजबूत थे, वहां अलग तरीके से। मैं इसे एक स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता। मैं इसे एक नियंत्रित चुनाव मानता हूं। --(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 10 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोटर वाहन विनिर्माता उद्योग के प्रतिनिधियों से वैश्विक स्तर पर अपनाए जाने वाले सर्वोत्तम तौर-तरीकों को भारत में लाने और हरित व स्वच्छ परिवहन पर काम करने का मंगलवार को आह्वान किया।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन के लिए अपने लिखित संबोधन में मोदी ने कहा कि मोटर वाहन उद्योग आर्थिक वृद्धि को अधिक बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम 2047 तक विकसित भारत के अपने सामूहिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं, मुझे विश्वास है कि सियाम जैसे संगठन सभी हितधारकों को एक साथ लाना जारी रखेंगे और इस मिशन की गति दोगुनी करने में अहम भूमिका निभाएंगे।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य की मांग है कि देश की प्रगति तेज होने के साथ ही सतत भी हो।
उन्होंने कहा, ‘‘हरित व स्वच्छ परिवहन पर काम करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह महत्वपूर्ण है कि जलवायु के लिहाज से सतर्कता वाला और सतत दृष्टिकोण घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच अपनी जगह बनाए।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत और विश्व के लिए इस महत्वपूर्ण मोड़ पर यह आवश्यक है कि हमारा मोटर वाहन क्षेत्र न केवल दूसरों के लिए अनुकरणीय मिसाल पेश करे, बल्कि वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को भारत में लाने की दिशा में भी काम करे। मुझे विश्वास है कि वार्षिक सम्मेलन में होने वाली चर्चाएं और विचार-विमर्श इसके लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि नवाचार तथा उद्यम के जरिये मोटर वाहन उद्योग और भी अधिक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा और बदले में, अनिवार्य रूप से उत्पन्न होने वाली मांग पर फलेगा-फूलेगा।’’
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में, भारत के मोटर वाहन क्षेत्र ने जबरदस्त तथा अभूतपूर्व वृद्धि देखी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारे देश की बढ़ती आर्थिक वृद्धि का भी उतना ही प्रमाण है, जितना कि मोटर वाहन उद्योग द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय परिवहन की सफलता की कहानी उल्लेखनीय है। देश भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण होते देख रहा है, जैसे अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे, हाई-स्पीड रेलवे और हर कोने तक पहुंचने वाली ‘मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी’ आदि के रूप में...।’’
मोदी ने कहा, ‘‘समग्र दृष्टिकोण यह सुनिश्चित कर रहा है कि वृद्धि का लाभ केवल कुछ लोगों तक ही सीमित न रहे, बल्कि सभी को मिले।’’ (भाषा)
मुजफ्फरनगर, 10 सितंबर मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र में 16 वर्षीय दलित लड़की का शील भंग करने की कोशिश के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा सिखेडा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद सोमवार को तासीन और शालिम को गिरफ्तार किया गया। दोनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपियों ने गत आठ सितंबर को नाबालिग लड़की का शील भंग करने की कोशिश की और उसके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी भी की।
राव ने बताया कि आरोपियों ने लड़की को धमकी भी दी कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 78 (पीछा करना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो ) कानून तथा एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। (भाषा)
अजमेर, 10 सितंबर । उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। अजमेर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सोमवार रात को सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर रेलवे ट्रैक पर लगभग एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा गया था, ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके। हालांकि, बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन, रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। ट्रेन फुलेरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी ब्लॉक के इंजन से टकराने की आवाज से ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी, तब पूरी घटना का पता चला।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। रेलवे कर्मचारियों ने एफआईआर में बताया गया है कि 9 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया। रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पाया कि ब्लॉक टूट कर रेलवे लाइन से अलग गिरा हुआ है। घटना स्थल से आगे एक किमी दूरी पर एक और ब्लॉक साइड में रखा गया था। इन दोनों अलग-अलग जगहों पर रखे ब्लॉकों की जांच की जा रही है।
इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग भी की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। इसके बाद आगे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात करीब 8.30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर रखे रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई थी। हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते बच गया था। मामले की जांच भी अभी चल रही है। -(आईएएनएस)
भद्रवाह/जम्मू, 10 सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सीमाओं पर यह सुनिश्चित करने के लिए घुसपैठ रोधी कदम उठाए गए हैं कि आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ न करें और विधानसभा चुनाव में बाधा न डालें।
बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में पत्रकारों से बात कर रहे थे। दक्षिण कश्मीर में डोडा जिले के साथ छह अन्य जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों और जम्मू के चेनाब घाटी क्षेत्र में पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होना है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि बीएसएफ ने पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर घुसपैठ रोधी सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ऐसी कोई गतिविधि (सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ) होने नहीं दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि बीएसएफ किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है और वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभाएगा।
बूरा ने कहा, ‘‘बीएसएफ एक सक्षम बल है और आप पाएंगे कि हमारे सैनिक कठिन इलाकों में अधिक तैनात हैं क्योंकि वे किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने और अपना काम बहादुरी से करने में सक्षम हैं। सुरक्षित रूप से चुनाव कराने के लिए बीएसएफ यहां (चेनाब घाटी में) तैनात है।’’
डोडा और किश्तवाड़ जिलों में हाल में हुई आतंकी घटनाओं के संदर्भ में बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर पर मौजूद कमांडर कुछ घटनाओं से अवगत हैं और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए युक्तिसंगत तरीके से अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं तथा ‘‘मुझे उम्मीद है कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी।’’
इससे पहले, बीएसएफ आईजी ने बल के 20 कमांडिंग अधिकारियों के साथ एक बैठक में चुनाव सुरक्षा की समीक्षा की। बीएसएफ की टुकड़ियां सभी तीनों जिलों में तैनात हैं। उन्होंने हाल फिलहाल में इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (आतंकवादियों) संख्या अधिक नहीं है लेकिन चूंकि इलाके में विशाल घना जंगल है तो उन्हें छिपने का मौका मिल रहा है।’’ उन्होंने जवानों से सतर्क रहने और आतंकवादियों की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए कहा। (भाषा)
लखनऊ,10 सितंबर । ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 3 मंजिला इमारत ढहने की वजह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मौके पर पहुंची जांच टीम के मुताबिक इमारत बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। टीम ने एक घंटे तक भवन निर्माण से जुड़े हर बिंदु की जांच की और सवाल-जवाब करती रही। प्रथम दृष्टया भवन का निर्माण सही नहीं पाया गया। बताया गया है कि भवन के बीम, पिलर और दीवारों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
जांच टीम रमाबाई अंबेडकर मैदान के गेस्ट हाउस में बैठकर सभी बिंदुओं की जांच करती रही। मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है। बता दें कि रविवार को सेक्टर आशियाना निवासी राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मालिक राकेश सिंघल ने जानबूझकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करके इसे बनवाया था क्योंकि वह इसे किराए पर देना चाहता था। इस तरह उसने चंद पैसे बचाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल दी। उल्लेखनीय है कि लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बिल्डिंग गिरने के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
कमेटी में सचिव बलकार सिंह और मुख्य अभियंता विजय कनौजिया शामिल हैं। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को बिल्डिंग गिरने की खबर सामने आई थी। यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। एनसीआर में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा। एनसीआर में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो जाता है।
लोगों को घंटों ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है। जिससे गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। जबकि अगले दिन अधिकतम तापमान में 33 डिग्री पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। इसके बाद 12 और 13 सितंबर को अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी और 31 डिग्री पहुंच जाएगा।
12 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 और 13 सितंबर को 23 डिग्री पहुंच जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं। दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर तेज बारिश के दौरान जलजमाव देखने को मिला है। - (आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 10 सितंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत ‘गंभीर’ है और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। उनकी पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है।
पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है।
येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। (भाषा)
नई दिल्ली, 10 सितंबर । देश में सोने की तस्करी के लिए वांछित मुनियाद अली खान को सुरक्षा एजेंसियां यूएई से गिरफ्तार कर भारत ले आई हैं। मुनियाद अली खान को 2020 में जयपुर हवाई अड्डे पर एनआईए ने पकड़ा था। खान सोने की तस्करी के मामले में मास्टरमाइंड था। एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पाया गया कि मुख्य साजिशकर्ता मुनियाद अली खान ही था।
उसने ही सऊदी अरब के रियाद शहर से भारत में सोने की छड़ों को स्मगल करने की योजना बनाई थी। तस्कर के जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़े जाने के बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, “राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 3 जुलाई 2020 को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी की गई सोने की छड़ों को जब्त किया था।
इस मामले में 22 सितंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मुनियाद अली खान ने कई लोगों के साथ मिलकर सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की छड़ों के तस्करी करने की साजिश रच कर तस्करों तक पहुंचाई थीं। इस मामले में एनआईए ने 22 मार्च 2021 को अपनी विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने इसी साल 13 सितंबर को इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराकर उसकी तलाश के लिए वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अलर्ट किया था।” सीबीआई को इस मामले में बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब मुनियाद के यूएई में होने की सूचना एजेंसी के हाथ लगी। सीबीआई ने तत्काल प्रभाव से लोकल एजेंसियों और इंटरपोल की मदद से मुनियाद को यूएई में गिरफ्तार किया। जयपुर हवाई अड्डे पर इसे एनआईए के हवाले कर दिया गया। -(आईएएनएस)