नई दिल्ली, 27 अप्रैल । भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में अपने संसाधनों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की प्रशंसा की है। नौ मैचों में पांच जीत के साथ, लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और रविवार को दोपहर के मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। पंत को उनके नेतृत्व कौशल का श्रेय देते हुए, कैफ ने बताया कि कैसे उनके शस्त्रागार में एक स्टार गेंदबाज के बिना एलएसजी ने आवेश खान और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों के साथ मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीते हैं। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपने संसाधनों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है। वह आवेश खान जैसे युवा गेंदबाज, दिग्वेश राठी जैसे नए गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर जैसे प्रतिस्थापन खिलाड़ी के साथ काम कर रहे हैं और फिर भी अंत में करीबी अंतर से बड़े मैच जीतने में सफल रहे।''
नई दिल्ली, 27 अप्रैल । सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस इलेवन के बीच रविवार को एक क्रिकेट मैच खेला गया। इस टी-20 फ्रेंडली मैच में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित कई वरिष्ठ जजों, वकीलों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने हिस्सा लिया। यह वार्षिक टूर्नामेंट जनवरी से चल रहा था और आज इसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मैच में चीफ जस्टिस इलेवन की कप्तानी मुख्य न्यायाधीश ने की, जबकि खेल का नेतृत्व जस्टिस दीपांकर दत्ता ने किया। टीम में जस्टिस केवी विश्वनाथन, जस्टिस अरविंद कुमार, जस्टिस एनकोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर. बख्शी जैसे वरिष्ठ जज शामिल थे। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीक्यू पाधी, जस्टिस सौरभ बनर्जी और जस्टिस मनमोहन भी मैदान पर उतरे। दूसरी ओर, कपिल सिब्बल ने बार एसोसिएशन इलेवन का नेतृत्व किया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रांत यादव, सस्मिता त्रिपाठी, निखिल जैन, विकास बंसल और राजीव कुमार जैसे नाम शामिल थे। कपिल सिब्बल ने मैदान पर खास प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा, “यह मैच बेहद मजेदार रहा। ऐसे आयोजन खेल की भावना को बढ़ाते हैं और लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं।”
नई दिल्ली, 27 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम का सफर अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन ने इस सीजन में 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल की हैं। उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना चुनौतीपूर्ण है। बचे हुए बाकी मैचों में उन्हें जीत हासिल करनी ही होगी और टीम संसाधनों का भी बेहतर इस्तेमाल करना होगा। ऐसे ही टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं आंद्रे रसेल, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। लेकिन कहीं न कहीं केकेआर उनकी गेंदबाजी क्षमता को पूरी तरह भुनाने में ज्यादा सफल नहीं दिख रही है। यह सच है कि रसेल ने अपनी फिनिशिंग काबिलियत और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता से केकेआर को कई मैच जिताए हैं, लेकिन आईपीएल 2024 के बाद से रसेल ने बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए न केवल सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी बेस्ट रहा है। इसके बावजूद आईपीएल 2025 में इस कैरेबियन खिलाड़ी को गेंदबाजी में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। रसेल ने आईपीएल 2024 से अब तक 7-15 ओवरों के बीच गेंदबाजी करते हुए 149 गेंदों पर 16 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 9.3 रहा है।
इस दौरान सभी नियमित गेंदबाजों ने 'ऑलराउंडर' रसेल की तुलना में कमतर प्रदर्शन ही किया है। पिछले सीजन में रसेल ने सभी मैचों में गेंदबाजी की थी। केकेआर ने उस सीजन में अपनी तीसरी ट्रॉफी भी उठाई थी। लेकिन, आईपीएल 2025 में आंद्रे रसेल 9 मैचों में केवल पांच मौकों पर ही गेंदबाजी करते नजर आए और उसमें भी उन्होंने 10.3 ओवरों में 7 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि रसेल की गेंदबाजी की धार अभी कुंद नहीं हुई है। शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी रसेल ने 12वें ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली और 120 रनों की साझेदारी को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया। रसेल ने आईपीएल 2024 से कई मौकों पर ऐसे विकेट लिए हैं जो मैच के नतीजों को बदलने वाले साबित हुए। इस सीजन में खराब दौर से गुजर रही केकेआर की टीम के लिए रसेल का इस्तेमाल सही तरीके से करना और भी अहम हो जाता है।
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । फेडरेशन कप में 6.64 मीटर की जोरदार छलांग लगाकर अंजू बॉबी जॉर्ज का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा कि यह उनके सफर की बस शुरुआत है। 21 वर्षीय शैली ने एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स में अपनी कोच और दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शैली ने 6.64 मीटर की छलांग लगाई और अंजू के 2002 के 6.59 मीटर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। शैली ने कहा, "अंजू मैम के लंबे समय से चले आ रहे फेडरेशन कप रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धियां हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह रिकॉर्ड 23 साल तक कायम रहा क्योंकि वह कितनी असाधारण थीं और अब मैं इस विरासत का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह मेरी यात्रा की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में कई और मील के पत्थर हासिल करके अपने देश को गौरवान्वित करती रहूंगी।"
मैड्रिड, 26 अप्रैल । चीनी टेनिस स्टार झेंग किनवेन शुक्रवार को मैड्रिड ओपन से बाहर हो गईं, उन्हें एक घंटे 40 मिनट तक चले मैच में रूस की अनस्तासिया पोटापोवा से 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 64 में झेंग के बाहर होने से मैड्रिड में पुरुष या महिला एकल टूर्नामेंट में कोई भी चीनी खिलाड़ी नहीं बचा है। पेरिस ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता को आठवीं वरीयता दी गई थी, लेकिन गर्म और धूप वाली दोपहर में दुनिया की 87वीं रैंकिंग वाली पोटापोवा के खिलाफ उन्हें अपनी लय हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग की मुख्य समस्या उनकी सर्विस को लेकर थी, क्योंकि वह पहले सेट में केवल 40 प्रतिशत अंक ही जीत पाईं, जबकि पोटापोवा ने बहुत अधिक निरंतरता दिखाई, उन्होंने पहले सर्विस पर 64 प्रतिशत अंक जीतकर झेंग को दबाव में रखा। झेंग ने तब निर्णायक मोड़ पाया जब उसने पहले सेट में 5-3 से पिछड़ने के दौरान पोटापोवा की सर्विस तोड़ी।
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) रविवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के एक उच्च-दांव वाले मुकाबले में जब आमने-सामने होंगे, तो उत्साह और उम्मीद का माहौल रहेगा। दोनों टीमें अच्छी स्थिति में हैं और यह इस बात से पता चलता है कि उनके पास 12-12 अंक हैं - हालांकि डीसी नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी से आगे हैं और उनसे एक हार कम है। आरसीबी ने नई दिल्ली में डीसी के खिलाफ अपने दस मुकाबलों में से छह जीते हैं, दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन के मामले में सचमुच एक-दूसरे से बराबरी पर हैं। क्रिकेट-21 के आंकड़ों के अनुसार, बैटिंग पावर-प्ले में आरसीबी का स्ट्राइक-रेट (161) और रन-रेट (9.7) डीसी (क्रमशः 155 और 9.3) से बेहतर है, जिसका श्रेय विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को जाता है जो शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन जब बात मिडिल और डेथ ओवरों में बैटिंग की आती है, तो डीसी का पलड़ा भारी रहता है। केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के साथ, डीसी का स्ट्राइक-रेट 152 और मिडिल ओवरों में रन-रेट 9.1 है, जो उस चरण में आरसीबी (क्रमशः 139 और 8.3) से ज्यादा है।
आखिरी पांच ओवरों में, डीसी का स्ट्राइक-रेट 205 और रन-रेट 12.3 है, जो फिर से आरसीबी के आंकड़ों (क्रमशः 190 और 11.4) से ज्यादा है। जब पिछली बार ये दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं, तो राहुल के नाबाद 93 और स्टब्स के नाबाद 38 रनों ने डीसी को पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें आश्चर्यजनक जीत की राह पर ला खड़ा किया था। कोटला में स्पिनरों के लिए कुछ खरीद की पेशकश के साथ, जिसका आउटफील्ड तेज है और आकार छोटा है, डीसी मध्य में अपनी मारक क्षमता पर भरोसा करेगा यदि उन्हें आरसीबी के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को मात देनी है। गेंदबाजी के मामले में, यह थोड़े समायोजन के साथ लगभग वही कहानी है। आरसीबी का इकॉनमी रेट (8.3) बेहतर है और उसने पावरप्ले में डीसी (9.8 इकॉनमी रेट और 12 स्कैल्प) की तुलना में अधिक विकेट (15) लिए हैं। हालांकि आरसीबी ने बीच के ओवरों में 23 विकेट लिए हैं, जो डीसी से एक अधिक है, लेकिन मेजबानों का इकॉनमी रेट (8.5) आगंतुकों (8.8) की तुलना में बेहतर है। डेथ ओवरों में, फिर से आरसीबी (17) ने डीसी (14) की तुलना में अधिक विकेट लिए, लेकिन मेजबान टीम का इकॉनमी रेट (9.5) मेहमान टीम (10) की तुलना में बेहतर है। कौन जानता है कि रन-फेस्ट में, रविवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों के प्रदर्शन से तय होगा। डीसी को अक्षर, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क और विप्रज निगम का आशीर्वाद मिला है, जो महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अपनी पकड़ बनाए रखते हैं, जबकि आरसीबी के पास जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की सेवाएं हैं, जो इस सीजन की पहली घरेलू जीत की खुशी का लाभ उठा सकते हैं।
डीसी के खिलाफ अपने मैच से पहले जब आरसीबी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी, तो प्रशंसक तुरंत ही निकास क्षेत्र में उमड़ पड़े और स्थानीय खिलाड़ी कोहली का नाम पुकारने लगे। अपने घरेलू मैदान पर छह आईपीएल अर्द्धशतक लगाने वाले करिश्माई बल्लेबाज रविवार को फिर से आकर्षण का केंद्र होंगे। यह देखना अभी बाकी है कि कोहली के लिए प्यार और समर्थन दिल्ली के क्रिकेट प्रशंसकों में राहुल के लिए नई-नई प्रशंसा को पीछे छोड़ पाएगा या नहीं, जिन्होंने आरसीबी और चिन्नास्वामी को छोड़कर शानदार बल्लेबाजी की और 'यह मेरा मैदान है' जश्न मनाया। नई दिल्ली में डीसी-आरसीबी के बीच मुकाबला रोमांचक होने के सभी तत्व मौजूद हैं, क्योंकि दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़ों में लगभग बराबर हैं। रविवार को, उच्च आशावाद और घबराहट भरे माहौल के बीच, कई दिलचस्प सबप्लॉट होंगे, जिन पर नजर रखनी होगी, क्योंकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में केवल एक टीम ही जीतेगी।
चेन्नई, 26 अप्रैल । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल का यह सीजन अब तक का सबसे खराब रहा है। टीम ने 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे जगह पाई है। हाल ही में चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से सीएसके को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह उनकी घर में लगातार चौथी हार थी। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि अब बचे हुए मैचों में कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि अगले सीजन के लिए अच्छी तैयारी की जा सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए। टीम ने 154 रन बनाए और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर पूरी टीम आउट हो गई। वहीं, सनराइजर्स की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। फ्लेमिंग ने कहा, "मुझे लगता है क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।
समझदारी से खेलना और पॉजिटिव रहना जरूरी है। हां, टीमें चौके-छक्कों पर ध्यान दे रही हैं और जोखिम भरे शॉट खेल रही हैं। लेकिन टूर्नामेंट के अंत में साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम टिक पाई। जो टीमें संतुलित हैं और जिनमें युवा जोश है, वे दिलचस्प मुकाबले दे रही हैं। मैं देखना चाहूंगा कि कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और कौन सी टीमें बेहतर करती हैं, ताकि हम आगे की योजना बना सकें।" फ्लेमिंग ने कहा, "हम लगातार नए खिलाड़ियों को आज़मा रहे हैं। ब्रेविस ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, म्हात्रे भी अच्छे खिलाड़ी लगे। हमने कई खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, जो आमतौर पर आईपीएल में कम ही होता है।
अहमदाबाद, 25 अप्रैल । अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने शुक्रवार को अपने बहुप्रतीक्षित बास्केटबॉल समर कैंप 2025 के शुभारंभ की घोषणा की, जो 1 से 31 मई तक अहमदाबाद के पालदी में अत्याधुनिक साबरमती रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित किया जाएगा। एक महीने तक चलने वाला यह कैंप 6 से 18 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियों के लिए खुला रहेगा, जिसमें शुरुआती से लेकर उन्नत स्तर तक के खिलाड़ी शामिल होंगे। अनुभवी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में, प्रशिक्षण कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तकनीकों और टीम रणनीतियों के बारे में अधिक जानने में मदद करेगा, साथ ही उन्हें विश्व स्तरीय अनुभव भी प्रदान करेगा। प्रतिभागियों को मजेदार और आकर्षक माहौल में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के हिस्से के रूप में मैत्रीपूर्ण मैच और टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे। समर कैंप, अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना, अनुशासन सिखाना और उनके बीच गर्मियों की छुट्टियों के दौरान खेल भावना को बढ़ावा देना है।
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व मुख्य कोच संजय बांगर ने कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह से 70 रनों की पारी खेली, उससे टीम को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली और अंततः राजस्थान रॉयल्स पर 11 रनों की जीत मिली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, कोहली ने मौजूदा सत्र का अपना पांचवां अर्धशतक लगाया, जबकि देवदत्त पडिक्कल के साथ 95 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने भी अर्धशतक लगाया, जिससे आरसीबी ने 205/5 का स्कोर बनाया। जवाब में जोश हेजलवुड के 4-33 की शानदार गेंदबाजी और स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की। बांगर ने जियोस्टार पर कहा, “यह विराट कोहली की खासियत थी। कुछ कम स्कोर के बाद, वह अपनी डिफाल्ट शैली में लौट आए- जोखिम रहित क्रिकेट, धैर्यपूर्वक पारी का निर्माण। एक बार जब खेल सेट हो गया, तो उन्होंने आक्रामक शॉट्स के साथ शुरुआत की।”
“मुख्य बात यह थी कि उन्होंने पहले 7-8 ओवर कैसे संभाले और न केवल अपने साथी को, बल्कि डगआउट को भी आश्वस्त किया। जिस तरह से उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया, उससे आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली।'' बांगर, जिन्होंने भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया, ने प्रमुख सामरिक त्रुटियों और लापरवाह शॉट चयन की ओर भी इशारा किया, जिसके कारण आरआर लगातार तीसरी बार रन-चेज में फंस गया। “इस समय राजस्थान के लिए हालात बहुत खराब दिख रहे हैं, और इस हार के लिए वे खुद को ही दोषी ठहरा सकते हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के दौरान महत्वपूर्ण क्षणों को भुनाने में विफल रहे।” "जोफ्रा आर्चर को लगातार दो ओवर नहीं देने, खास तौर पर 18वें ओवर के आसपास, ने उन्हें अतिरिक्त रन दिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, जायसवाल ने हेजलवुड की गेंद पर 14 रन बनाए, लेकिन फिर भी उनके पीछे चले गए, और रियान पराग ने भाग्यशाली शुरुआत के बावजूद लापरवाही से स्विंग करना जारी रखा और जीत की स्थिति खो दी। पिछले तीन मैचों में इन चूकों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया है।
दुबई, 25 अप्रैल । भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में जोश हेजलवुड को स्कॉट बोलैंड से पहले शामिल करने का समर्थन किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेलेगा। ऐसे में स्कॉट बोलैंड का खेलना तय नहीं है, भले ही उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "यह बहुत मुश्किल फैसला होगा, लेकिन अगर हेजलवुड पूरी तरह फिट हैं तो उन्हें बोलैंड पर तरजीह मिलेगी।" हेजलवुड ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच में से तीन टेस्ट नहीं खेले थे। इसके अलावा वह श्रीलंका दौरे और 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी चोट के कारण बाहर रहे थे। उनकी पिंडली में बार-बार चोट लग रही थी। हालांकि, अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए मैदान पर लौट आए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12 विकेट लिए हैं। शास्त्री ने कहा कि वह खुद स्कॉट बोलैंड के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन लॉर्ड्स की पिच और इंग्लैंड की परिस्थितियां हेजलवुड की सटीक लाइन-लेंथ और ऊंचाई के लिए ज़्यादा अनुकूल हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “अगर हेजलवुड फिट हैं, तो उन्हें दो कारणों से मौका मिलना चाहिए- पहला, इंग्लैंड की परिस्थितियां, और दूसरा, लॉर्ड्स का ढलाव। हेजलवुड की गेंदबाजी ग्लेन मैकग्रा से मिलती-जुलती है।”
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली के बल्ले से सीजन में काफी रन निकल रहे हैं, तो बाकी खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर अपनी भूमिका अदा की है। इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए यह अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी पर इस सीजन की पहली जीत थी। आईपीएल 2025 में यह इस मैदान पर आरसीबी का चौथा मैच था, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के हाथों मात खाई। इसके बाद माना जाने लगा था कि आरसीबी अपने घरेलू मैदान की पिच को ही समझ नहीं पा रही है। ऐसे में गुरुवार रात को मिली जीत और भी खास हो जाती है। इस मैच में आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से मात दी। हालांकि, एम चिन्नास्वामी में आरसीबी के लिए फिलहाल एक चीज अभी तक नहीं बदली है। यह है कप्तान रजत पाटीदार का आईपीएल 2025 में इस मैदान पर लगातार टॉस हारना।
नई दिल्ली, 25 अप्रैल । दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा ने दुख जताया है कि कुछ लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं। यह विवाद इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' प्रतियोगिता में बुलाया था। यह आयोजन 24 मई को बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में होना है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चले जाने के बाद यह विवाद और बढ़ गया। नीरज ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को प्रतियोगिता के लिए अरशद को आमंत्रित करने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। नीरज ने बताया कि अरशद को निमंत्रण हमले से पहले भेजा गया था, और इसका मकसद केवल यही था कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को भारत लाया जाए। क्योंकि अरशद ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया था। लेकिन अब, इस हमले के बाद, अरशद का आना पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। नीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं ज्यादा बोलने वाला व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन इसका अर्थ नहीं है कि मैं तब भी नहीं बोलूंगा जब मुझे लगता है कुछ गलत हो रहा है।
खासकर जब बात देश के प्रति मेरे प्रेम और मेरे परिवार की इज्जत पर आती है, तो मैं चुप नहीं रह सकता। अरशद को बुलाने के मेरे फैसले पर बहुत नफरत और गालियां मिल रही हैं, यहां तक कि मेरे परिवार को भी निशाना बनाया गया। यह आमंत्रण एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को दिया गया था। इसमें न कोई राजनीति थी, न कोई निजी लाभ। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों को होस्ट करना था। पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था।" नीरज ने आगे कहा, “पिछले 48 घंटों में जो कुछ हुआ है, उसके बाद अरशद का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अब मुमकिन नहीं है।” पेरिस ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। नीरज ने पोस्ट में आगे कहा, "मेरे लिए मेरा देश और उसके हित सबसे पहले हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मैं उनके साथ अपनी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं साझा करता हूं। पूरे देश की तरह मैं भी बहुत दुखी और गुस्से में हूं कि ऐसा हुआ। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के तौर पर हमारी ताकत को दिखाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।" देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों को साफ संदेश देते हुए नीरज ने कहा कि उन्होंने सालों से तिरंगे को गर्व से उठाया है और उन पर झूठे आरोप सुनकर उन्हें दुख होता है।
हैदराबाद, 24 अप्रैल । सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 अभियान बुधवार रात को बद से बदतर हो गया, क्योंकि उन्हें सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा - इस बार मुंबई इंडियंस के हाथों। शुरुआती मूवमेंट वाली सतह पर बराबर स्कोर का पीछा करते हुए, SRH पहले पांच ओवरों में 13/4 पर लड़खड़ा गया। मैच के बाद हेड कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि पावरप्ले का अधिकतम इस्तेमाल करने की टीम की रणनीति पूरी तरह से विफल रही। "मुझे लगता है कि टॉस महत्वपूर्ण था। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि परिस्थितियां बहुत अलग थीं, (यह पिछले विकेटों से अलग) विकेट था। मेरा मतलब है, हमने चर्चा की थी कि यह 280, 250 रन का विकेट है। इसलिए परिस्थितियां नाटकीय रूप से बदल गईं। इसलिए पहले से ही यह आकलन कर पाना कि बराबर स्कोर क्या था, जाहिर तौर पर मुश्किल है। "जब आप शुरुआत में ही वहां जाते हैं, तो आप स्पष्ट रूप से पावर प्ले को अधिकतम करने की कोशिश करते हैं। और दुर्भाग्य से, हम ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, और हम लगातार विकेट खोते रहे। एक बार जब हमें एहसास हुआ कि सतह वैसी नहीं थी जैसी हमने उम्मीद की थी, तो हमें उस तरह के 180 के स्कोर की ओर बढ़ना था।
दुर्भाग्य से, ऐसा करना मुश्किल है जब पावर प्ले के बाद आपका स्कोर 24/4 हो।" पावरप्ले में एसआरएच का अत्यधिक आक्रामक इरादा, जिसने उन्हें सीजन की शुरुआत में सफलता दिलाई थी, तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल विकेट पर उनकी हार का कारण बना। दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से परिस्थितियों का फायदा उठाया और विटोरी ने टीम की जल्दी से खुद को ढालने में विफलता को स्वीकार किया। "समझना कि एक अच्छा स्कोर क्या होता है, एक बराबर स्कोर क्या होता है और उसे सेट करने में सक्षम होना। ट्रैविस और अभि (अभिषेक शर्मा), जब वे खेलते हैं, तो वे बहुत आक्रामक होते हैं और वे खेल को आगे ले जाते हैं और इससे हमें बहुत सफलता मिली है। जब वे सफल नहीं होते हैं, तो यह दूसरे बल्लेबाजों की जिम्मेदारी होती है। और संभवतः यही वह चीज है जो हमारे पास इस सीजन में नहीं रही है, साझेदारी करने की क्षमता, एक या दो खिलाड़ियों के खेल में आगे बढ़ने की क्षमता।
हैदराबाद, 24 अप्रैल । मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्रशंसा की है, जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़कर पांच बार की चैंपियन टीम को आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में वापस ला दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की सात विकेट की शानदार जीत के बाद, बोल्ट ने रोहित को "विश्व स्तरीय" खिलाड़ी बताया, जिसका फॉर्म टीम के रिकॉर्ड छठे खिताब की तलाश में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में बोल्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि पूरी मुंबई इंडियंस टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और जाहिर तौर पर रोहित को इस संबंध में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि हर कोई किसी न किसी मौके पर योगदान देना चाहता है, लेकिन रोहित हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सही समय पर अच्छा खेल रहे हैं।
इसलिए वह सीजन के बाकी बचे हिस्से में हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि आपको किसी भी भूमिका के लिए तैयार रहने की जरूरत है।" रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली, जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में 144 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले बोल्ट ने नई गेंद से 4-26 विकेट लिए थे, जिससे एसआरएच का शीर्ष क्रम ध्वस्त हो गया था। इस जीत ने न केवल मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा, बल्कि उनके नेट रन रेट को भी काफी हद तक बढ़ाया, जिससे वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। बोल्ट ने कहा कि वह नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपने समय का आनंद ले रहे हैं।
नई दिल्ली, 23 अप्रैल । भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को हाल ही में पुरुषों की केंद्रीय अनुबंध सूची में फिर से शामिल किया गया है। अय्यर और किशन दोनों को घरेलू मैच नहीं खेलने के कारण वार्षिक रिटेनर के पिछले संस्करण में बाहर रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें 2024/25 सीजन के लिए सूची में वापस लाया गया। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू शो के नवीनतम एपिसोड में कहा, “श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को फिर से टीम में देखना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि जो कुछ भी हुआ वह टीम प्रबंधन, बीसीसीआई और इसमें शामिल व्यक्तियों के बीच था। मुझे खुशी है कि संवाद हुआ, चीजें सुलझ गईं और उन्हें अपने अनुबंध वापस मिल गए। “विशेष रूप से श्रेयस अय्यर, जिस तरह से उन्होंने पिछले 18 महीनों में भारत के लिए खेला है और वह खेल के सफेद गेंद प्रारूप, विशेष रूप से एक दिवसीय प्रारूप में एक पूर्ण निश्चितता की तरह बन गए हैं, और जिस तरह से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेला, वह मान्यता की मांग करता है।''
शास्त्री ने कहा, “उन्होंने सचमुच दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें फटकार लगाई गई। उन्हें ऐसी फटकार लगाई गई जिसकी कभी-कभी जरूरत होती है, लेकिन मुझे खुशी है कि अब सब ठीक है।” 30 वर्षीय अय्यर दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 48.6 की औसत से 243 रन बनाए और चौथे नंबर पर टीम की मजबूत नींव रखी। शास्त्री ने अय्यर द्वारा अपनी तकनीक में किए गए बदलावों पर विस्तार से चर्चा की, जिससे उन्हें 50 ओवर के क्रिकेट में बड़ी सफलता मिली। उन्होंने बताया, "अब उसके पास दोनों तरफ जाने के लिए जगह है और वह गेंद को अच्छी तरह से पकड़ता है। उसके हाथ अच्छे हैं और जब वह जल्दी से सही स्थिति में आ जाता है तो वह विनाशकारी हो सकता है, जैसा कि वह अभी बल्लेबाजी करते समय दिखा रहा है।" अय्यर वर्तमान में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां उन्होंने आठ मैचों में 43.83 की औसत से 263 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली, 22 अप्रैल । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने गुजरात टाइटन्स से 39 रन की हार में कोलकाता नाइट राइडर्स की तत्परता की कमी की आलोचना की, इसे रणनीतिक गलत निर्णय और डरपोक बल्लेबाजी का मामला बताया। उनके सबसे कड़े शब्द वेंकटेश अय्यर के लिए आरक्षित थे, जिन्होंने 19 गेंदों पर धीमी गति से 14 रन बनाकर केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने में बाधा डाली। फिंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के टाइम आउट पर कहा, "अगर आप बाउंड्री लगाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं तो आप स्कोर नहीं कर सकते। वेंकटेश की पहली प्रवृत्ति बस लेग साइड में टैप करना और एक रन लेना था। इस तरह से आप 200 रन का पीछा नहीं करते हैं।" वेंकटेश पावरप्ले के अंदर केकेआर के 2 विकेट पर 43 रन पर चौथे नंबर पर आए। जवाबी हमला करने के बजाय, वह साई किशोर और राशिद खान के सामने फंस गए और कभी भी मुक्त होने की स्थिति में नहीं दिखे। फिंच को लगा कि यह वह निर्णायक मोड़ था जिसने पारी की गति को कम कर दिया। “उनके पास नौ बल्लेबाज थे। इससे मुझे लगता है कि उन्हें शुरुआत में ही आक्रमण करना चाहिए था। इसके बजाय, उन्होंने सुरक्षित खेलते हुए बाद में चमत्कार की उम्मीद की।
मुंबई, 22 अप्रैल । बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। कॉमेडियन रोल हो या विलेन का किरदार, वह हर भूमिका में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं। उन्हें जितनी एक्टिंग पसंद है, उतना ही शौक उन्हें क्रिकेट खेलने का भी है, इसलिए जब भी उन्हें वक्त मिलता है, वह क्रिकेट खेलने लगते हैं। इस कड़ी में उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह धड़ाधड़ शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रे कलर के लोअर के साथ वाइट शर्ट पहनी हुई है। हाथ में स्मार्ट वॉच भी है। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा- 'शूटिंग के बीच क्रिकेट' बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों अपनी नई फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच जैसे ही उन्हें समय मिला, उन्होंने अपने हाथों में बल्ले को थाम लिया और क्रिकेट खेलने लगे।
नई दिल्ली, 22 अप्रैल । भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुजरात टाइटन्स से 39 रन से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की खतरनाक बल्लेबाजी पर सवाल उठाया है। उन्होंने न केवल वेंकटेश अय्यर की मंशा की कमी बल्कि टीम की योजना और डगआउट से संचार पर भी सवाल उठाए हैं। वेंकटेश को गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर और लेग स्पिनर राशिद खान का मुकाबला करने के लिए नंबर 4 पर पदोन्नत किया गया था। हालांकि, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस कदम को सही साबित करने में विफल रहा और 19 गेंदों पर बिना कोई बाउंड्री लगाए 14 रन बनाए। पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के टाइम आउट पर कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि वेंकटेश ने वह भूमिका नहीं निभाई जो उसे निभानी चाहिए थी। लेकिन क्या उसे सिर्फ टिके रहने के लिए कहा गया था? क्या डगआउट से यह संदेश था कि जब राशिद गेंदबाजी कर रहे हों तो बस इधर-उधर घूमें?" पुजारा के लिए, यह सिर्फ व्यक्तिगत निर्णय लेने की बात नहीं थी, बल्कि सामरिक स्पष्टता का एक बड़ा सवाल था। "टाइमआउट किसी कारण से होते हैं। जब आपको लगता है कि चीजें काम नहीं कर रही हैं, तो सपोर्ट स्टाफ को हस्तक्षेप करना चाहिए और स्पष्ट निर्देश देना चाहिए। ऐसा लगता है कि यह गायब था।"
नई दिल्ली, 21 अप्रैल । पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए इस बार आईपीएल 2025 में वापसी करना लगभग नामुमकिन है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद सीएसके की यह सीजन की आठ मैचों में छठी हार थी। अब वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। एक बार फिर से सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन पहली बार खेलने उतरे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई। उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर टीम को 20 ओवर में 176/5 तक पहुंचाया। जवाब में, रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी तेजी से 30 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए और मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही यह लक्ष्य 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। रायडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस सीजन में सीएसके वापसी कर पाएगी। खुद धोनी ने भी मैच के बाद कहा कि अब वे अगले सीजन की तैयारी की सोच रहे हैं। अब वे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे और ऐसी टीम बनाना चाहेंगे जो बिना डरे खेले, लेकिन लापरवाही से नहीं। टीम को ज्यादा सकारात्मक सोच के साथ खेलना होगा।
शायद आयुष म्हात्रे जैसे खिलाड़ी को अब पूरे मौके दिए जाएं।" सीएसके की हार पर रायडू ने कहा कि टीम के खेलने के अंदाज में जोश और सोच की कमी थी। उन्होंने कहा, "मध्य के ओवरों में उन्होंने लगभग 7 ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए। आजकल टी20 क्रिकेट में इस तरह का धीमा खेल कोई नहीं खेलता। खेल बहुत बदल चुका है, और बीच के ओवरों में भी तेजी से रन बनाना जरूरी है। सीएसके के पास इरादा ही नहीं दिखा। मैच हारना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन लड़ना जरूरी है। आप सिर्फ बीच के ओवरों में समय काटने की सोच नहीं रख सकते। इस पिच पर जीत के लिए कम से कम 190 रन चाहिए थे, और सीएसके जो स्कोर कर पाई, वह औसत से भी कम था।"
मुंबई, 21 अप्रैल। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया तथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाए गए अपने अर्धशतक को खुद के कौशल पर भरोसा दिखाने का परिणाम बताया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने 45 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैंं। मुंबई इंडियंस ने उनकी इस शानदार पारी की मदद से यह मैच नौ विकेट से जीता।
रोहित का आईपीएल के वर्तमान सत्र का यह पहला अर्धशतक है। इससे पहले वह पिछले मैचों में 0, 8. 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे।
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘ लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है। मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था। जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं।’’
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप खुद की क्षमता पर संदेह करने लग जाते हो तो फिर दबाव बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ (बड़ा स्कोर बनाए) लंबा समय हो गया था लेकिन अगर आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो तो इससे खुद पर दबाव बनाते हो। आप किस तरह से खेलना चाहते हो उसके बीच संतुलन स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है। आज मैं गेंद को हिट करना चाहता था लेकिन नियंत्रण में रहना भी महत्वपूर्ण होता है।’’
रोहित ने कहा, ‘‘अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उस पर उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था जैसा मैं हमेशा करता हूं। ऐसा निरंतर नहीं हो रहा था लेकिन मैंने कभी खुद पर संदेह नहीं किया। ’’
रोहित ने अपनी काफी क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में खेली है जिसके एक स्टैंड को उनके सम्मान में तैयार किया जा रहा है।
रोहित ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘ यह बहुत बड़ा सम्मान है। जब मैं बच्चा था तो मैच देखने के लिए यहां आया करता था। किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी। मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, अब यह स्टैंड, बहुत बड़ा सम्मान है। मैं नहीं जानता कि जब यह तैयार होगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी होगी।’’’ (भाषा)
मुल्लांपुर, 20 अप्रैल। अपनी सोची-समझी पारी से एक बार फिर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि एक छोर को संभालकर रखने और अन्य खिलाड़ियों के अपने सामान्य आक्रामक अंदाज में खेलने की रणनीति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अच्छी तरह से काम कर रही है।
आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की 54 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी से सात विकेट से जीत दर्ज की जो टीम की विरोधी के मैदान पर पांच मैच में पांचवीं जीत है।
आरसीबी ने यह जीत इसी टीम के खिलाफ 48 घंटे से भी कम समय पहले मिली हार के बाद दर्ज की है।
कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की नींव रखी और इस दौरान सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। आरसीबी की टीम अब 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि देव (पडिक्कल) ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार (मैन ऑफ द मैच) उसे मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह मुझे क्यों दिया। मैं तेजी से रन बना सकता हूं लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। इस समय एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। देव मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं, शायद रजत (पाटीदार) मेरे इर्द-गिर्द खेल सकते हैं। हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का लोभ रहता है। हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक साझेदारी ही काफी होती है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं तेजी से रन बना सकता हूं।’’
कोहली ने अब तक आईपीएल में 8,326 रन बनाए हैं और मौजूदा सत्र में आठ मैच में 322 रन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था। जब आप आठ (अंक) से 10 पर पहुंचते हैं तो इससे बहुत फर्क पड़ता है। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। हमारी मानसिकता हर मैच में दो अंक हासिल करने की होनी चाहिए।’’
कप्तान पाटीदार रविवार को सिर्फ 12 रन बनाकर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए लेकिन उन्होंने कहा कि पडिक्कल और कोहली दोनों ने टीम की रणनीति को बखूबी अंजाम दिया।
पाटीदार ने कहा, ‘‘सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। देव और कोहली ने जिस तरह से रणनीति को अंजाम दिया, वह शानदार था। गेंदबाजों के लिए यह एक सरल संदेश था कि वे कड़ी लाइन पर गेंदबाजी करें। जिस तरह से सभी ने अपना प्रयास किया, वह शानदार था। सबसे पहले मुझे वहां (घरेलू मैदान पर) टॉस जीतना होगा। हमने जो भी गलतियां की हैं, हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे।’’
पडिक्कल ने कहा कि जब कोहली पिच पर दूसरे छोर पर होते हैं तो उन्हें आत्मविश्वास महसूस होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत मेहनत की गई है। जब आप कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो आपको वह आत्मविश्वास मिलता है। इससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है।’’
पडिक्कल ने कहा, ‘‘टीम में बहुत आत्मविश्वास है। हर कोई रन बना रहा है। हमने अपने घरेलू हालात में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि हम कोई योजना बना पाएंगे।’’
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम को अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीमी घरेलू विकेट भी टीम के लिए मददगार नहीं रही।
अय्यर ने कहा, ‘‘अगर आप अधिकतर बल्लेबाजों को देखें तो वे पहली गेंद से ही रन बनाना पसंद करते हैं। हम जो शुरुआत कर रहे हैं उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। विकेट धीमा होता जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीच के चरण में भी हमें लगा कि हम गेंदबाजों का सामना कर सकते हैं। इसका श्रेय विराट और लड़कों को जाता है। हम विकेट के हिसाब से ढलने के बारे में बात करते रहते हैं। मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्हें मुश्किल हालात का सामना करना होगा।’’
अय्यर ने कहा, ‘‘मैं मानसिक रूप से बहुत अच्छी स्थिति में हूं। बस मुझे 10 रन बनाने हैं। मुझे बस खुलकर खेलना है। हमें छह दिन का ब्रेक मिला है इसलिए यह जरूरी है कि हम फिर से अपनी रणनीति पर काम करें। अपने शरीर का भी आकलन करना जरूरी है।’’ (भाषा)
कराची, 20 अप्रैल। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 1990 के दशक में पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले मैच फिक्सिंग प्रकरण के बारे में अपनी जीवनी में ‘सब कुछ उजागर करने’ का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी आत्मकथा सभी की आंखें खोल देगी।
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम भ्रष्टाचार उजागर करने वाले लतीफ ने कहा कि उन्होंने जीवनी पर काम करना शुरू कर दिया है।
लतीफ ने ‘जियो टीवी’ से कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं सब कुछ उजागर करूंगा और किताब सभी की आंखें खोल देगी।’’
वर्ष 2004 में संन्यास लेने के बाद से यह पहली बार है जब लतीफ ने अपनी आत्मकथा जारी करने के बारे में बात की है।
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक माने जाने वाले लतीफ ने पहली बार 1994 में मैच फिक्सिंग भ्रष्टाचार प्रकरण की ओर ध्यान आकर्षित किया था जब उन्होंने और बासित अली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान संन्यास की घोषणा की थी।
उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि वे ड्रेसिंग रूम के मौजूदा माहौल में खेलना जारी नहीं रख सकते।
लतीफ ने बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर मैच हारने में शामिल थे और कैसे उन्हें ‘जैसा कहा गया, वैसा करने’ के लिए कहा गया था।
इससे पाकिस्तान क्रिकेट में 2000/2001 तक एक लंबा घोटाला चला जब मैच फिक्सिंग के आरोपों की न्यायमूर्ति कय्यूम न्यायिक जांच ने सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद सहित अन्य लोगों पर जांच में सहयोग नहीं करने के लिए जुर्माना लगाने की सिफारिश की।
जांच में झूठी गवाही देने के लिए तेज गेंदबाज अता-उर-रहमान पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।
जस्टिस कय्यूम जांच द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने के बाद भी भ्रष्टाचार का खतरा आने वाले वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट को परेशान करता रहा।
दानिश कनेरिया, सलमान बट, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद आमिर, शरजील खान, खालिद लतीफ और कुछ अन्य खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए या तो प्रतिबंधित कर दिया गया या जुर्माना लगाया गया। (भाषा)
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से उनका नाम हटाने के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के लोकपाल के आदेश पर रोक लगाने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहे हैं।
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी ईश्वरैया ने एचसीए की सदस्य इकाइयों में से एक लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब द्वारा दायर याचिका के आधार पर यह निर्णय लिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि अजहरुद्दीन ने मनमाने फैसले लेकर तत्कालीन एचसीए अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया। न्यायमूर्ति ईश्वरैया एचसीए के आचरण अधिकारी भी हैं।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि 99 टेस्ट और 334 एकदिवसीय मैच खेलने वाले अजहर ने दिसंबर 2019 में उत्तरी स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखने के प्रस्ताव को पारित कराने के लिए पूर्व एचसीए अध्यक्ष के रूप में शीर्ष परिषद की बैठक में बैठकर एचसीए के नियमों का उल्लंघन किया।
एचसीए संविधान के अनुसार किसी प्रस्ताव को आम सभा (एजीएम) द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक है।
अजहरुद्दीन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से कानूनी सहारा लूंगा और इस आदेश पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करूंगा। यह शर्म की बात है कि एक भारतीय कप्तान का नाम हटाने के लिए कहा जा रहा है।’’
पूर्व भारतीय कप्तान ने लोकपाल के आदेश की वैधता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है।
अजहर ने कहा, ‘‘संघ के उपनियमों के अनुसार, लोकपाल/आचरण अधिकारी का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। इस मामले में लोकपाल का कार्यकाल 18 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया था और उस अवधि के बाद पारित कोई भी आदेश अमान्य है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला है जो केवल एजीएम के दौरान दिया जा सकता है जो नहीं हुआ है। तो फिर उन्होंने आदेश कैसे पारित किया।’’
इस 62 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि कुछ एचसीए अधिकारी उनके अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट आचरण में लिप्त नहीं हो सके।
अजहर को सितंबर 2019 में एचसीए अध्यक्ष चुना गया था और उनका कार्यकाल सितंबर 2023 में समाप्त हो गया था। उनके विवादास्पद कार्यकाल के दौरान उच्चतम न्यायालय ने फरवरी 2023 में संघ के मामलों का प्रबंधन करने के लिए न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की एक सदस्यीय समिति नियुक्त की थी।
विपक्षी गुट ने आरोप लगाया कि अजहरुद्दीन से जुड़े लोग आयु वर्ग की टीमों में चयन घोटाले में शामिल थे। इस आरोप का 15000 से अधिक रन बनाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने खंडन किया।
अजहर ने कहा, ‘‘ऐसे बदमाश जिन्होंने कभी हाथ में बल्ला नहीं पकड़ा, मुझ पर उंगली उठा रहे हैं। अगर वे स्टैंड से मेरा नाम हटाना चाहते हैं, जिस व्यक्ति ने भारत के लिए 433 मैच खेले हैं, तो आप शिवलाल यादव (पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर) का नाम भी हटा सकते हैं, उनका नाम भी तब दिया गया जब वे खुद एचसीए के अध्यक्ष थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप आबिद अली, टाइगर पटौदी और एमएल जयसिम्हा के नाम हटा दें। यह एक ऐसा संघ है जो खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करता। और लोकपाल किसकी याचिका पर कार्रवाई कर रहा है? उस क्लब (लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब) की जिसमें कोई पारदर्शिता नहीं है कि इसका असली मालिक कौन है और इसे कौन चलाता है।’’
जयपुर, 20 अप्रैल । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अंतिम ओवर में नौ रन बचाकर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर दो रन से जीत दिलाने के बाद, तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा कि उन्हें उस समय यॉर्कर को अच्छी तरह से निष्पादित करने की अपनी क्षमता पर भरोसा था। सवाई मानसिंह स्टेडियम में, आरआर 17 ओवर में 156/2 रन बना चुके थे, और मैच जीतने के लिए तैयार थे, क्योंकि समीकरण 18 गेंदों पर 25 रन का था। लेकिन आवेश ने अपनी पिन-पॉइंट यॉर्कर के साथ, सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट किया, और अंतिम ओवर में शिमरॉन हेटमायर को आउट किया और एलएसजी के लिए एक यादगार जीत पूरी की, जिससे आरआर के घरेलू दर्शक हैरान रह गए। "मैं उस समय सिर्फ निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करता हूं। जब हम बाहर से देखते हैं, यहां तक कि हम तनाव महसूस करते हैं; लेकिन जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मुझे कभी भी यह तनाव महसूस नहीं होता कि मैं छक्का या चौका खा जाऊंगा। "मैं सिर्फ निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करता हूं: मैं जो भी गेंद फेंकने का फैसला करता हूं, उस पर 100% ध्यान देता हूं। ज्यादातर यह यॉर्कर होती है; चाहे 15 रन की जरूरत हो या 20 रन की, मैं यॉर्कर पर ही ध्यान केंद्रित करता हूं, और यह आईपीएल में बहुत महत्वपूर्ण है।
जब आप पूरी तरह से मैच पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि आप कहां गेंदबाजी करना चाहते हैं। आवेश, जिन्होंने 3-37 विकेट लिए, ने कहा, "ऐसा नहीं है कि आप इस गेंद पर विकेट लेना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि बल्लेबाज डिफेंड करे या आप डॉट बॉल फेंकना चाहते हैं।
न्यू चंडीगढ़, 20 अप्रैल । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले ही स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने लायक है। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं, लेकिन विराट कोहली के लिए उमड़ी भीड़ ने माहौल को खास बना दिया है। विराट कोहली के प्रशंसकों की दीवानगी का आलम यह है कि लुधियाना, रोहतक और आसपास के इलाकों से लोग सिर्फ उन्हें लाइव देखने के लिए पहुंचे हैं। कई लोग विराट की आरसीबी जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे हैं। हर आयु वर्ग के लोग विराट को सपोर्ट करते नजर आए, चाहे वे बच्चे हों, युवा या महिलाएं। सभी को उम्मीद है कि विराट आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाएंगे।
लुधियाना से आए 12 साल के शरद ने कहा, "मैं भुवनेश्वर कुमार और विराट कोहली को सपोर्ट करने आया हूं। हमें पूरा विश्वास है कि आज आरसीबी ही जीतेगी।" लुधियाना के ही पार्थिव ने कहा, "हम सब यहां सिर्फ विराट को चीयर करने आए हैं, हम चाहते हैं कि उनका बल्ला चले और टीम जीते।" हालांकि पंजाब किंग्स के समर्थक भी पीछे नहीं हैं। लुधियाना के हर्ष ने कहा, "हम सब पंजाबी हैं, हमारी टीम पंजाब किंग्स है। यहां भले ही विराट के फैंस ज्यादा दिख रहे हों, लेकिन हम अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।" हरियाणा के रोहतक से आए विकास सैनी और विवेक सैनी ने आरसीबी की जर्सी पहन रखी थी।