कारोबार

आयुक्त मीणा ने ध्यानपूर्वक सुना-सुंदरानी
रायपुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी आयुक्त पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराना था।
श्री थौरानी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी के तहत व्यापारियों को आ रही परेशानियों को विस्तार से आयुक्त के समक्ष रखा। इन समस्याओं में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की जटिलताएं, रिफंड मिलने में देरी, और अधिकारियों द्वारा जांच से जुड़ी दिक्कतें शामिल हैं।
चेम्बर संरक्षक श्रीचन्द सुन्दरानी ने बताया कि किसी अधिकारी ने व्यापारी के साथ गलत कार्यवाही की तो उस अधिकारी को क्यों नहीं दंडित किया जाता है। अगर व्यापारी से कोई गलती हो गई तब उन पर तत्काल कार्यवाही कर दंडित किया जाता है। आज व्यापारी जीएसटी को दहशत के रूप में देख रहा है, व्यापारी जीएसटी के नाम से सहम जाता है। फिर भी वर्तमान में प्रदेश के व्यापारियों से जीएसटी कलेक्शन छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा हो रहा है।
चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, छत्तीसगढ़ जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं महासचिव शिव सोनी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने सुझाव दिया कि व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रत्येक जिले में हेल्प डेस्क बनाया जाये जिसे जीएसटी आयुक्त श्री पुष्पेन्द्र कमार मीणा ने मान्य किया।